इंग्लैंड ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में मंगलवार को अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। मेजबान टीम ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 87 रनों से करारी मात दी। इंग्लैंड ने किवी टीम के सामने 311 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे किवी टीम हासिल नहीं कर पाई और 44.3 ओवरों में 223 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन कप्तान केन विलियमसन (87) ने बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 39 रनों का योगदान दिया।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से मिली करारी हार के बाद ट्विटर पर पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा। पड़ोसी देश को 124 रनों से मिली शिकस्त के बाद ट्विटर यूजर्स ने अपने-अपने तरीकों से जमकर मौज ली। कुछ लोगों ने वीडियो और तस्वीरों में छेड़छाड़ कर पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन पर चुटकी ली। जैसे ही पाकिस्तान को हार मिली, ट्विटर पर जोक्स का सैलाब सा आ गया। कई लोगों ने टीवी टूटने जैसी तस्वीरें और वीडियोज ट्विटर पर पोस्ट किए।
मनिका बत्रा और मौमा दास ने गुरुवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। मनिका और मौमा इस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई हैं।
पुरुष सिंगल्स में भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी शरत कमल ने उक्रेन के कोउ लेई को सीधे गेमों में 11-3, 11-9, 14-12, 11-3 से पराजित कर अंतिम 32 दौर में जगह बना ली। शरत का अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया के होबेसोहिन या चीन के लिन गाओयुआन से मुकाबला होगा।
टीम इंडिया एक तरफ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ नए कोच की तैयारी चल रही है. इस बीच प्रैक्टिस की सुविधाओं से भी टीम नाखुश है. भारतीय टीम बर्मिंघम में अभ्यास कर रही है. टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने सुविधाओं पर नाखुशी जताई है.
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से हो चुका है। 18 जून तक चलने वाले इस मिनी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच 4 जून को होगा। इस मुकाबले का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों को जमकर सपोर्ट करने के लिए फैंस तैयार हैं। भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता रहा है। ऐसे में उसपर इस मैच को जीतने का दबाव होगा। इस टूर्नामेंट की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान 2 और भारत महज 1 बार ही जीत दर्ज कर सका है लेकिन बात अगर इस टूर्नामेंट से बाहर की हो तो भारत हमेशा पाकिस्तान पर हावी ही पड़ा है।
आईसीसी. चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 की मेजबान इंगलैंड क्रिकेट टीम घरेलू मैदान पर ऊंचे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ आज आईसीसी. टूर्नामैंट के उद्घाटन मुकाबले में बंगलादेश के खिलाफ विजयी आगाज के इरादे से ओवल मैदान पर उतरेगी।
इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंगलैंड क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की अभ्यास वनडे सीरीज खेलने के बाद यहां अच्छी तैयारी के साथ उतर रही है जिसमें उसने 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि इंगलिश टीम अपना आखिरी वनडे 7 विकेट से हार गई थी लेकिन उसके लिए यह हार कमियों को दूर करने के लिहाज से अहम साबित हो सकती है।
पहले बल्लेबाजों ने ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जिसे पार करना एवरेस्ट फतह करने जैसा था. फिर गेंदबाजों ने कुछ ऐसा किया, जिसके सामने बांग्लादेश की टीम पूरी तरह टिक नहीं पाई. पिछली चैंपियन टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे वॉर्म अप मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. उसने द ओवल मे खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 240 रन से हरा दिया.
भारत ने दिनेश कार्तिक (94), हार्दिक पांड्या (नाबाद 80) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (60) की पारियों की मदद से सात विकेट पर 324 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड में है। इस बीच कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले के बीच मनमुटाव की बात सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और भारतीय टीम में दरार पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विराट कोहली के साथ टीम के कई अन्य खिलाड़ी अनिल कुंबले से खफा बताये जा रहे हैं।
इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन अ बिलियन ड्रीम्स रिलीज हो गई है। उनकी यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। मगर इस फिल्म के लिए सचिन कितने पैसे मिले हैं इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। खबरों की माने तो सचिन को इस फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ रूपये दिए गए हैं। प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 40 करोड़ के करीब मिले हैं।
स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर भारतीय खेमे में थोड़ी चिंता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बुखार है. युवराज ने इस वजह से लार्ड्स पर शुक्रवार को दो घंटे के प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वे दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएंगे.