नई दिल्ली।ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने रविवार को अपने मंगेतर सत्यव्रत कादियान के साथ शादी कर ली। शादी साक्षी के शहर रोहतक के पास नांदल गांव से हुई। शादी में साक्षी बिल्कुल पारंपरिक दुल्हन के अंदाज में नजर आ रही थीं। इस मौके पर उन्हें कई स्टार्स और फैंस ने बधाई दी और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
नयी दिल्ली : रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने दिग्गजों के मुकाबले में साइना नेहवाल को सीधे गेम में हरा कर इंडिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सिंधु ने रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा दिया कि वह भारतीय बैडमिंटन की क्वीन क्यों कही जाती है. उसने साइना को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 22-20 से मात दी.
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु अब टूर्नामेंट में अकेली भारतीय चुनौती बची है. पुरुष एकल में समीर वर्मा को डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन ने क्वार्टर फाइनल में 24-22, 21-19 से मात दी. चाइना ओपन चैंपियन सिंधु अब कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सुंग जि ह्यून से खेलेगी, जिसके खिलाफ उसका रिकॉर्ड 6-4 का है, लेकिन पिछली बार दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में सिंधु को पराजय झेलनी पड़ी थी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट के बाद दिए अपने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स से दोस्ती वाले बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा कि ये महज़ कुछ खिलाड़ियों पर लागू है. अगले हफ्ते से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले विराट कोहली ने कुछ खिलाड़ियों को छोड़ बाकी ऑस्ट्रेलियंस से रिश्ते को जस का तस बताया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था कि ‘इस पूरी सीरीज के दौरान मैं विरोधियों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन था, मुझे उन्होंने अलग से निशाना भी बनाया.’ इसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट कोहली से जब पूछा कि क्या स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी उनके अच्छे दोस्त हैं. इसके जवाब में विराट ने कहा था कि, ‘नहीं, अब ऐसा नहीं है. मैं पहले ऐसा सोचता था लेकिन अब ये पूरी तरह से बदल गया है. कड़ी सीरीज़ को देखते हुए मैंने कहा था कि सीरीज़ में ऐसा चलता है लेकिन मैं गलत साबित हुआ.’
कराची: पाकिस्तान के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने पीसीबी से कहा कि वह ऐसी कोई उम्मीद नहीं रखे कि बीसीसीआई निकट भविष्य में उनके देश के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला का कार्यक्रम बनाएगा. भारत में रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में मैच खेलने के लिये मंजूरी देने के लिये लिखा है, इस पर जावेद मियादाद जोर से हंस पड़े.
मियादाद ने कहा, ‘वे हमेशा की तरह केवल हमारे साथ खेलना चाहते हैं. उनकी द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलने में सबसे कम दिलचस्पी है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने की सभी तरह की कोशिशें की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज दावा किया कि आस्ट्रेलियाई टीम से दोस्ती के उनके बयान पर ‘तिल का ताड़ ’ बनाया गया और अभी भी आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं. चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है.
मेरे बयान को तिल का ताड़ बनाया गया
उन्होंने कहा था ,‘ नहीं, अब यह बदल गया है . मैने पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था , मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे .’ कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिये नहीं था.
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खेल का रिश्ता बनाए रखना चाहता है. इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के लिए बीसीसीआई एक बार फिर सरकार के पास पहुंचा है. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.
बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को लिखा खत
बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दुबई में भारत-क्रिकेट मैच खेलने की मांग की है. बीसीसीआई चाहता है कि दोनों देशों के बीच दुबई में तीन टेस्ट, पांच वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाए. सीसीआई ने सरकार की अनुमति मांगने के लिए गृह मंत्रालय से संपर्क किया है, ताकि भविष्य में फ्यूचर टूर एंड प्रोग्राम समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति ली जा सके. अगर मंत्रालय इसकी अनुमति दे देता है तो इस साल के अंत तक दुबई में दोनों देशों के बीच सीरीज होने की संभावना है.
धर्मशाला. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चार टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खत्म हो गया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स के बर्ताव में काफी बदलाव देखने को मिला। कप्तान स्टीव स्मिथ ने जहां मुरली विजय पर किए कमेंट पर माफी मांगी। वहीं, कल उन्होंने अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया को बीयर पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया, लेकिन रहाणे ने इसे टाल दिया। बता दें कि कल ही विराट कोहली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर अब उनके दोस्त नहीं हैं। स्टीव ने कहा- पूरी टीम इंडिया को बुलाया...
नई दिल्ली अगर बीसीसीआई को सरकार की ओर से हरी झंडी मिल जाती है तो भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें इस वर्ष के अंत में दुबई में खेलती नजर आ सकती हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गृह मंत्रलाय को पत्र लिखकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति मांगी है। बीसीसीआई का कहना है कि उसे आईसीसी के फ्यूचर टूर ऐंड प्रोग्राम 2014 के तहत पाकिस्तान से खेलना है।
2016 में शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाला बोर्ड एक छोटी सी सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करना चाहता था पर दोनों देशों में तनाव और भारत में लगातार हुए आतंकवादी हमलों के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
धर्मशाला : भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में आठ विकेट से हरा दिया और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारत की इस जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी नहीं की. चोटिल होने के कारण उन्हें इस मैच में आराम दी गयी थी. कोहली की अनुपस्थिति में इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की.
कल भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को खेल के तीसरे ही दिन दोनों पारियों में समेट दिया और मेहमान टीम महज 137 रन पर ढेर हो गयी. मैच का रुख भारत के पक्ष में कराने में दो कारकों ने अहम भूमिका निभायी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है. सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने 333 रनों से बाजी मारी. भारत ने बंगलुरु टेस्ट 75 रनों से जीत कर सीरीज में बराबर की. जबकि रांची टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 106 रनों का टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. लोकेश राहुल ने सीरीज में छठा अर्धशतक जमाया. वे 51 रन बना कर नाबाद रहे. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन पर अविजित लौटे.सीरीज में सर्वाधिक 25 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द सीरीज रहे. धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने कुल चार विकेट लिए और 63 रन भी बनाए. जडेजा को मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला.