नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 शुरू होने में बहुत ही कम समय रह गया है, लेकिन आम जनता पर इसका सुरूर अभी से चढ़ने लगा है. वहीं चेन्नई में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हालात तो ऐसे हैं कि मानो यह टीम न हो गई, बल्कि क्रिकेटप्रेमियों का धर्म हो गया. इसका सबूत टीम के कोचिंग स्टॉफ से जुड़े माइक हसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाले एक वीडियो के जरिए दिया.
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुए छठे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा शानदार कैच लिया कि टीम के साथियों के साथ-साथ दर्शक भी खुशी से झूम उठे। इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान बल्लेबाज डेनियली हेजल ने भारतीय स्पिनर अनुजा पाटिल की गेंद पर एक हवा में शॉट खेला।
लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बाब विलिस का मानना है कि विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देना मूर्खतापूर्ण होगा. विलिस चाहते हैं कि वह उसी खराब फार्म में रहें जो 2014 में थी जब भारतीय टीम यहां टेस्ट सीरीज खेलने आई थी. कोहली अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. विलिस ने स्काय स्पोटर्स से कहा,‘‘ विदेशी खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देना मेरी समझ से परे है.’’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। पिछले कुछ समय से विराट का बल्ला क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में जमकर चल रहा है। 27 मार्च 2016 यानी आज ही के दिन विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी। टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए था।
बॉल टैंपरिंग विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटने का फैसला किया है। स्मिथ के इस फैसले को बाद फ्रेंचाइजी ने अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में टीम के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा ने कहा, “हम स्मिथ से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। स्मिथ का मानना है कि मौजूदा परिस्थति में राजस्थान रॉयल्स के लिए सही यही होगा की वह कप्तानी छोड़ दें ताकि टीम बिना किसी परेशानी के आईपीएल की तैयारी शुरू कर सके।
रियो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगी. उन्हें ध्वजवाहक चुना गया है. बताया जाता है कि इस होड़ में मेरी कॉम और साइना नेहवाल भी शामिल थीं. आखिकार भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 22 साल की सिंधु को यह मौका दिया.
सिंधु को 2016 के ओलंपिक में रजत पदक जीतने के अलावा पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) के करारा स्टेडियम में होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया निदास ट्रॉफी 2018 का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। भारत को यह मैच जीतने के लिए एक गेंद पर पांच रन की जरुरत थी। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत यह मैच जीतकर टाइटल अपने नाम करने में कामयाब हो पाया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। धोनी अब भले ही टीम के कप्तान नहीं हों, लेकिन वो कई मौकों पर टीम को लीड करने का काम बखूबी कर रहे हैं। टी-20 में कप्तानी के मामले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, निदास ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं,
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक यादगार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलायी। मनीष पांडे के आउट होने के बाद भारत को 2 ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक अभी-अभी पिच पर आए थे तो वहीं विजय शंकर अपना शॉट सही तरीके से नहीं खेल पा रहे थे। कार्तिक ने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ फैन्स को जीत का भरोसा दिलाया और 19 वें ओवर में उन्होंने दो चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट छोड़ चुके हों, लेकिन वो आज भी कुछ टूर्नामेंटों में बल्लेबाजी करते नजर आ जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सहवाग टी-10 लीग में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके बाद आइस क्रिकेट में भी सहवाग का बल्ला जमकर चला। क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी और वीरेंद्र सहवाग टी-10 और आईस क्रिकेट में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। सहवाग का बल्ला एक बार फिर मैदान पर अफरीदी के साथ हल्ला बोलने के लिए तैयार है।