AUSvIND LIVE: 286 के जवाब में भारत की खराब शुरुआत, राहुल के बाद पुजारा भी आउट

पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मिले 43 रन की बढ़त के आधार पर भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।
समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए है। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (6) और कप्तान कोहली (0) डटे हुए हैं। भारत को जीत के लिए 272 रन की और दरकार है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।

केएल राहुल का खराब दौर जारी

बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने एकबार फिर निराश किया। पहले ही ओवर में उन्हें मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल खाता तक नहीं खोल पाए। इस झटके से भारतीय टीम उबरी ही नहीं थी कि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को भी अपना विकेट गंवाना पड़ा। अभी उनके बल्ले से चार रन ही बन पाए थे कि जोश हेजलवुड की एक बॉडी लाइन शॉर्ट बॉल पर वे आउट हुए।
 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

तीसरे दिन के खेल से आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और कप्तान टिन पेन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाजों के लिए दोनों का विकेट लेना किसी सिरदर्द से कम नहीं था।

उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक: अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम समय पर असरदार पारी खेली। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ख्वाजा ने गेयर बदलते हुए 155 गेंदों में पचासा पूरा किया। सीरीज में उनका यह पहला और करियर का 14वां अर्धशतक है। इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

लंच के बाद शमी ने कराई वापसी: दिन का पहला सेशन खत्म होते तक सब ठीक चल रहा था। मगर लंच के बाद के अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई। पांचवीं गेंद पर उन्होंने कंगारू कप्तान टिम पेन को अपनी शॉर्ट बॉल में फंसाया।

बैक ऑफ अ लैंथ में उन्हें अतिरिक्त उछाल मिला और बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में मुस्तैद कप्तान कोहली के हाथों में समां गई। पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी 37 रन जोड़े।
अब क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर पर आरोन फिंच पहुंचे, जो रविवार को अंगुली में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड-हर्ट होकर बाहर चले गए थे। पहली ही गेंद पर उन्हें शमी ने चलता किया। लेग साइड एंगल लेते हुए एक बॉडी लाइन गेंद पर उनके दस्तानों का किनारा लगा, जिसे विकेट के पीछे लपकने में ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की। ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए।

अपने दो ओवर बाद ही शमी ने उस्मान ख्वाजा 72 के रूप में बड़ी मछली फंसाई। एक बार फिर शॉर्ट बॉल से शमी को अतिरिक्त उछाल मिला। ख्वाजा के दस्तानों का किनारा लेते हुए गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों में समां गई। आउट होने से पहले उन्होंने 72 रन की अहम पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। यह गेंद पिच से बमुश्किल 10-12 इंच ऊपर ही उठी जिसे खेल पाने में पैट कमिंस पूरी तरह नाकामयाब रहे, नतीजतन उनकी गिल्लियां बिखर गई।

नौवां विकेट भी शमी के खाते में आया। बड़ा शॉट लगाने की फिराक में नाथन लियोन शमी की गेंद पर हनुमा विहारी द्वारा लपके गए। दसवें विकेट के लिए भारतीय टीम को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। मगर जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया है। स्टार्क ने 14 रन बनाए। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 36 रन की बेशकीमती साझेदारी की।

"खेल" से अन्य खबरें

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ 1 अक्टूबर को

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

Read More

एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।

Read More

66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लीग मैच संपन्न हुए

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।

Read More

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं फुटबॉल वॉलीबॉल जूडो एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक मुकाबले प्रारंभ

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।

Read More

भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता

भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।

Read More

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

Read More

IPL 2023: 31 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का रोमांच, पहली भिड़ंत के लिए गुजरात और चेन्नई तैयार

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।

Read More

आईएसएसएफ विश्व कप में सरबजोत ने भारत के लिए की स्वर्णिम शुरूआत

भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक में भाग लेने दिव्यांग रजनीश फ्रांस रवाना

भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।

Read More