नई दिल्ली: टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट के बाद दिए अपने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स से दोस्ती वाले बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा कि ये महज़ कुछ खिलाड़ियों पर लागू है. अगले हफ्ते से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले विराट कोहली ने कुछ खिलाड़ियों को छोड़ बाकी ऑस्ट्रेलियंस से रिश्ते को जस का तस बताया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था कि ‘इस पूरी सीरीज के दौरान मैं विरोधियों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन था, मुझे उन्होंने अलग से निशाना भी बनाया.’ इसके बाद एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट कोहली से जब पूछा कि क्या स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी उनके अच्छे दोस्त हैं. इसके जवाब में विराट ने कहा था कि, ‘नहीं, अब ऐसा नहीं है. मैं पहले ऐसा सोचता था लेकिन अब ये पूरी तरह से बदल गया है. कड़ी सीरीज़ को देखते हुए मैंने कहा था कि सीरीज़ में ऐसा चलता है लेकिन मैं गलत साबित हुआ.’
लेकिन अपने इस बयान को लेकर आज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखते हुए कहा, ‘धर्मशाला टेस्ट के बाद मेरी प्रेस कॉंफ्रेस को एक गलत तरीके से पेश किया गया. मैंने ये बात ऑस्ट्रेलियन टीम के बारे में नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ियों को लेकर कही थी.’
Follow
Virat Kohli ✔ @imVkohli
1/2 My answer at the post match conference has been blown way out of proportion. I did not categorically say the whole Australian team but
9:20 AM – 30 Mar 2017
2,806 2,806 Retweets 17,489 17,489 likes
Follow
Virat Kohli ✔ @imVkohli
2/2only a couple of individuals.I continue to be in good terms with the few guys I know & who I’ve played with at RCB & that doesn’t change.
9:20 AM – 30 Mar 2017
2,905 2,905 Retweets 19,257 19,257 likes
विराट ने इसके बाद कहा, ‘कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मेरे अच्छे रिश्ते जारी रहेंगे जिन्हें मैं जानता हूं और जो आरसीबी के लिए खेलते हैं. मेरा उनसे रिश्ता नहीं बदलने वाला.’
ये पूरा विवाद ऑस्ट्रेलिया और भारत सीरीज़ के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच हुई तीखी बहस के बाद शुरू हुआ. जब फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के कंधे में चोट लग गई और इसके बाद ऑस्ट्रेलियंस ने मैदान पर उनका जमकर मज़ाक बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीत के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की तारीफ की और ऑस्ट्रेलिन मीडिया की क्लास भी लगाई. विराट ने कहा था,’ घर में बैठ कर ब्लॉग लिखना या फिर माइक पर बोलना पर बोलना बहुत आसान है. लेकिन फील्ड पर आकर मुकाबला करना बहुत मुश्किल.’
विराट कोहली कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और इस कारण रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई.
भारत की जीत से खुश कोहली ने कहा, “अविश्वसनीय. यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला जीत है. मुझे लगा कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला रोमांचक थी, लेकिन जिस तरह आस्ट्रेलिया ने हमें कड़ी प्रतिद्वंद्विता दी, वह उनकी ओर से शानदार रही.”
कोहली ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने भी इसका अच्छा जवाब दिया. उन्होंने परिपक्वता का प्रदर्शन किया. रहाणे ने बेहद सही तरीके से टीम का नेतृत्व किया. फिटनेस को देखते हुए टीम में जो बदलाव किए गए थे, उन्होंने अच्छा परिणाम दिया. जिस प्रकार की फिटनेस और शानदार प्रदर्शन तेज गेंदबाजों ने दिखाया है, वह अद्वितीय है.”
अपनी फिटनेस के बारे में कोहली ने कहा कि उन्हें मैदान पर उतरने के लिए कुछ और सप्ताह का समय लगेगा.