जन्मदिन विशेष : 10 कारण, जो आपको विराट कोहली का फैन बनाते हैं

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रविवार यानि 5 नवंबर 2017 को को 29 साल के हो गए हैं. विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो किसी के लिए भी अनसुना नहीं हो सकता. आज हर बच्चा उनके जैसा बनना चाहता है. हर मां-बाप अपने बच्चे को विराट की तरह कामयाब बनता देखना चाहते हैं. हर लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड में विराट जैसा स्टाइल देखना चाहती है. करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके विराट ने अपने खेल से तो लोगों को अपना फैन बनाया ही है, लेकिन विराट के शानदार खेल से इतर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो उनका फैन बनने को मजबूर कर देती हैं. 

1. विराट कोहली हमें सिखाते हैं कि स्वास्थ्य और फिटनेस कितनी जरुरी है. उनका कहना है- आराम का दिन धोखे का दिन होता है. कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए. 

2. लव लाइफ : विराट कोहली अपनी लव लाइफ और अपने निजी रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. वह उनका सम्मान भी करना जानते हैं और सारी दुनिया के सामने उसे स्वीकार करना भी. जब तब आलोचकों को कड़ा जवाब देते हैं, जब कोई उनके पार्टनर के खिलाफ गलत बोलता है.

3. महिला दिवस के मौके पर अपनी मां और अपनी प्रेमिका दोनों को एक बराबरी का दर्जा देकर विराट ने एक बार फिर साबित किया कि वह सभी को एक नजर से देखते हैं.

4. बच्चों के साथ विराट कोहली बिल्कुल बच्चे जैसे हो जाते हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा, हरभजन सिंह की बेटी हिनाया, अपने भतीजे और दूसरे बच्चों के साथ विराट को अक्सर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

5. सेल्फी लेने में भी कप्तान विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है. विराट जब भी इंस्टाग्राम पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं. इंटरनेट पर धमाल मच जाता है.

6. विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. आप विराट को कई मौकों पर शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं. खेल का मैदान हो या दोस्तों के साथ मस्ती, विराट हर महफिल में अपने डांस मूव से जान फूंक देते हैं.

7. विराट कोहली गायिकी में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. एक बार मंच पर गाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ी.

8. एक्टिंग के मामले में विराट कोहली अव्वल हैं. डब्समैश वीडियो में विराट का स्टाइल काफी नैचुलर रहता है.

9. सामाजिक मुद्दों पर भी विराट कोहली हमेशा आगे रहते हैं. वह ना केवल मदद करते हैं बल्कि समाज के दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.

10. विराट कोहली जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वह अक्सर अपने पैट डॉग ब्रूनो के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

गौरतलब है कि महज 29 साल की उम्र में ही विराट कोहली क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में उन्होंने 7 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. इससे पहले उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 9 हजार रन के आंकड़े को छुआ था, वहीं एकदिवसीय शतक लगाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में अपने करियर का 32वां शतक जड़ा था. कोहली इस वक्त आईसीसी वनडे औरटी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम भी नंबर एक के पायदान पर काबिज है.

"खेल" से अन्य खबरें

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ 1 अक्टूबर को

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

Read More

एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।

Read More

66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लीग मैच संपन्न हुए

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।

Read More

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं फुटबॉल वॉलीबॉल जूडो एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक मुकाबले प्रारंभ

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।

Read More

भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता

भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।

Read More

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

Read More

IPL 2023: 31 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का रोमांच, पहली भिड़ंत के लिए गुजरात और चेन्नई तैयार

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।

Read More

आईएसएसएफ विश्व कप में सरबजोत ने भारत के लिए की स्वर्णिम शुरूआत

भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक में भाग लेने दिव्यांग रजनीश फ्रांस रवाना

भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।

Read More