भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd One Day: IND ने AUS को 5 विकटों से हरा सीरीज पर किया कब्जा

मेजबान भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस जीत के साथ ही भारत वनेड में नंबर वन टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांड्या ने दो विकेट भी लिए। हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी। इसके बाद पांड्या और मनीष पांडे (नाबाद 36) ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 3) और पांडे ने मिलकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया।

रोहित और रहाणे की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किया। 71 रन बनाने के लिए रोहित ने 62 गेंदें ही खेलीं और अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे। उन्हें नाथन कल्टर नाइल ने पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। टीम के खाते में आठ रन ही जुड़े थे कि रहाणे कमिंस की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। रहाणे ने 76 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए।
दो सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत पर थोड़ा दबाव आ गया था। कोहली ने फिर जिम्मेदारी ली और टीम को 203 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।
हालांकि, कोहली अपनी पारी को 28 रनों से आगे नहीं बढ़ा पाए। एश्टन अगर की गेंद पर वह फिंच के हाथों लपके गए। कप्तान का स्थान लेने आए केदार जाधव अपने बल्ले से सिर्फ दो रनों का ही योगदान दे सके। तीन रनों के भीतर दो विकेट खोने के बाद मेजबान टीम एक बार फिर दबाव में थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत की खुशबू आने लगी थी। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के सपने को तोड़ दिया।
यहां से उन्होंने मनीष पांडे के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। 72 गेंदें खेलते हुए पांड्या ने पांच चौके और चार छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने उनका कैच भी छोड़ा जिसका पांड्या ने बखूबी फायदा उठाया। जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे तभी पांड्या पवेलियन लौट लिए। इसके बाद धौनी और पांडे ने टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर (42) और फिंच ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वार्नर को पांड्या ने पवेलियन भेजा। यहां से फिंच और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के सामने न भारतीय तेज गेंदबाज चले न पिछले दो मैचों से मेहमान टीम को परेशान करने वाले चाइनमैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी चली।
लेकिन जैसे ही यह जोड़ टूटी, ऑस्ट्रेलियाई टीम भटकती नजर आने लगी और 300 के आंकड़े के पार नहीं जा सकी। इस जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को दूसरे विकेट के लिए लंबा इंतजार करवाया। 224 के कुल स्कोर पर आखिरकार कुलदीप ने फिंच को जाधव के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। फिंच ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और पांच छक्के लगाए।
कप्तान स्मिथ 243 के कुल स्कोर पर कुलदीप का ही शिकार बने। उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इन दोनों के जाने के बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 27) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 290 के आंकड़े तक पहुंचाया। लेकिन, स्टोइनिस को दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला और इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
स्मिथ के जाने के बाद अगले ओवर में चहल ने खतरनाक ग्लैन मैक्सवेल (5) को छकाते हुए महेंद्र सिंह धौनी के हाथों स्टम्पिंग कराया। ट्रेविस हेड चार, पीटर हैंड्सकॉम्ब तीन रनों का ही योगदान दे सके। स्टोइनिस के साथ एश्टन अगर छह गेदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से कुलदीप और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। पांड्या और चहल को एक-एक सफलता मिली।

–टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया।
-भारत को पांचवां झटका। हार्दिक पांड्या 78 रन बनाकर आउट। धोनी मैदान पर।
-स्टॉयनिस के 8वें ओवर में चार चौके। भारत – 283/4 (45)
-पांड्या 60 गेंदों में 63 रन बना चुके हैं। भारत को 46 गेंदों में 43 रन की जरूरत।
-टीम इंडिया जीत के बेहद करीब आ चुकी है। स्कोर – 243/4 (41) REQ: 5.67
-भारत को 60 गेंदों में 54 रन की जरूरत। मनीष पांडे 11, जबकि पांड्या 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-पांड्या ने 39वें ओवर में शानदार छक्का लगाया। पांड्या का अर्धशतक पूरा।
-कुल्टर नाइल के 8वें ओवर में पांडे ने लगातार दो चौके लगाए। भारत – 227/4 (38)
-पांड्या ने 37वें ओवर में एक छक्का और चौका लगाया।
-35.2 ओवर में जाधव रिचर्डसन की गेंद पर आउट। जाधव ने महज 2 रन बनाए। भारत को चौथा झटका। भारत – 206/4
-विराट कोहली आउट। भारत को तीसरा झटका।
-टीम इंडिया ने 33 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं।
-भारत को 111 गेंदों में जीत के लिए 103 रन की जरूरत है।
-कुल्टर नाइल पारी का 30वां ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। भारत – 187/2 (30)
-भारत को जीत के लिए 132 गेंदों में 114 रन की दरकार।
-एगर के छठे ओवर की शुरुआत पांड्या ने छक्के के साथ की। इस ओवर से 10 रन।
-पैट कमिंस के छठे ओवर की पहली तीन गेंदें डॉट। आखिरी बॉल पर कोहली ने चौका लगाया। भारत – 162/2 (26)
-एगर के पांचवें ओवर की शुरुआत पांड्या ने छक्के के साथ की। इस ओवर से 9 रन। भारत – 157/2 (25)
–पैट कमिंस अपना पांचवां ओवर डालते हुए। तीसरी बॉल पर रहाणे 70 रन पर आउट। भारत को 147 रन पर दूसरा झटका। हार्दिक पांड्या नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए। भारत – 148/2 (24)
-मैदान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आए।
–21.4 ओवर में रोहित शर्मा कैच आउट। भार को पहला झटका। रोहित शर्मा 71 रन बनाकर आउट।
–रोहित शर्मा 61 गेंदों में 71 रन बना चुके हैं, जबकि रहाणे 65 गेंदों में 59 रन बना चुके हैं।
-कुल्टर नाइल पारी का 20वां ओवर डालते हुए। आखिरी गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ा। भारत – 132/0 (20)
-रिचर्डसन के पांचवें ओवर में भारत ने 5 रन बनाए।
–रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत की शानदार शुरुआत। टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंचती हुई। भारत – 121/0 (18)
-कमिंस के चौथे ओवर में रोहित शर्मा ने बैक-टू-बैक दो चौके लगाए।
-रहाणे ने स्टॉयनिस की गेंद पर शानदार चौका लगाया। भारत ने बगैर विकेट गंवाए 106 रन बना लिए हैं।
-रोहित शर्मा ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर रहाणे ने गेंद को सीमापार भेजा। दोनों के बीच 91 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत – 100/0 (15)
–एगर अपना दूसरा ओवर डालते हुए। रोहित शर्मा ने चौथा छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। भारत – 84/0 (13)
-भारत ने 12 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-एगर अपने पहले ओवर के साथ। पहली गेंद पर डबल। भारत – 74/0 (11)
-रहाणे ने स्टॉयनेस के दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाया। चौथी और पांचवीं बॉल पर फिर से बाउंड्री। भारत – 68/0 (10)
-रोहित शर्मा ने रिचर्डसन के ओवर में छक्का जड़ा। इस ओवर से भारत ने 9 रन जुटाए। भारत – 55/0 (9)
-स्टॉयनिस अपना पहला ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से 4 रन। भारत – 46/0 (8)
-रिचर्डसन के ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए। भारत – 42/0 (7)
-कुल्टर नाइल छठा ओवर डालते हुए। दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का। भारत – 34/0 (6)
-कमिंस के तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया। भारत – 23/0 (5)
-चौथे ओवर में रहाणे ने टीम की ओर से पहला चौका लगाया। भारत – 15/0 (4)
-तीसरे ओवर से भारत ने महज 1 रन जुटाए।
-कुल्टर नाइल दूसरे ओवर के साथ। भारतीय बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए। भारत – 7/0 (2)
-पैट कमिंस पारी का पहला ओवर डालते हुए। दूसरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। पहले से महज 2 रन बने।
-दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर सलामी बल्लेबाज के रूप में आए।
–बुमराह पारी का 50वां ओवर डालते हुए। इस ओवर में 2 लगातार वाइड डिलीवरी। एगर ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। भारत को मैच जीतने के लिए 294 रन की दरकार।
-भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 5 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया – 281/6 (49)
-बुमराह ने 48वें ओवर में पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनाया। मनीष शर्मा ने पांचवीं गेंद पर बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट खोया। ऑस्ट्रेलिया – 275/6 (48)
-स्टॉयनिस ने भुवनेश्वर कुमार के नौवें ओवर में चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया – 272/5 (47)
–ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने 46वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया। मेजबान टीम को पांचवां झटका।
44 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 254-4, फिलहाल ट्रेविस हेड और मार्कस स्टॉइनिस क्रीज पर मौजूद हैं।
-भारत को लगातार दो सफलताएं, कप्तान स्टीव स्मिथ को कुलदीप यादव ने किया आउट। इसके बाद युजवेंद्र चहल की गेंद पर एमएस धोनी ने ग्लेन मैक्सवेल को स्टंप आउट किया। फिलहाल अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवर में 245-4 है।
-41 ओवरों के बाद 2 विकेट खोकर AUS ने बनाए 236 रन
-40 ओवरों के बाद 2 विकेट खोकर AUS ने बनाए 234 रन
-अॉस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 124 रन बनाने वाले अारॉन फिंच को कुलदीप यादव ने भेजा पवेलियन। 
-34 ओवर्स के बाद अॉस्ट्रेलिया ने बनाए 216 रन, एक विकेट के नुकसान पर।
– मजबूत स्थिति में अॉस्ट्रेलिया, 33 ओवर के बाद स्कोर 206-1, 113 रन बनाकर खेल रहे हैं अरॉन फिंच और कप्तान स्मिथ 46 रन पर नाबाद हैं।
–स्मिथ (40) और फिंच के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
-30वें ओवर में फिंच ने कुलदीप यादव पर एक छक्का और एक चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया – 171/1 (30)
-चहल ने 29वें ओवर में एक चौके के साथ दो सिंगल रन दिए। ऑस्ट्रेलिया – 159/1 (29)
-भुवनेश्वर कुमार के सातवें ओवर में फिंच ने शानदार छक्का जड़ा। ऑस्ट्रेलिया – 146/1 (27)
-पारी का 26वां ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर फिंच ने सिंगल लिया। ऑस्ट्रेलिया – 137/1 (26)
-भुवनेश्वर कुमार अपने छठे ओवर के साथ। पहली बॉल पर डबल। ऑस्ट्रेलिया शानदार खेल दिखाती हुई। इस ओवर से पांच रन। ऑस्ट्रेलिया – 135/1 (25)
-कुलदीप यादव दूसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिंगल। अगली दो डॉट। इस ओवर से चार सिंगल। ऑस्ट्रेलिया – 130/1 (24)
-पांड्या पारी का 23वां ओवर डालते हुए। तीसरी और छठी बॉल पर चौका। ऑस्ट्रेलिया – 126/1 (23)
-फिंच और स्मिथ के बीच 54 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
-हार्दिक पांड्या के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने चौका लगाया। अगली गेंद पर सिंगल। ऑस्ट्रेलिया – 102/1 (20)
-ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।
-चहल की गेंद पर फिंच ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर से 8 रन बने। ऑस्ट्रेलिया – 87/1 (17)
-हार्दिक पंड्या ने भारत को दिलाई पहली सफलता, डेविड वॉर्नर (42) को किया आउट। 14 ओवर के बाद स्कोर 70 एक विकेट के नुकसान पर। आरॉन फिंच का साथ निभाने आए हैं कप्तान स्टीव स्मिथ।
-विकेट के लिए तरसा IND, 12 ओवर के बाद AUS का स्कोर 55-0, फिंच 23 और वॉर्नर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-वॉर्नर और फिंच के बीच 50 रनों की साझेदारी, 11 ओवर के बाद AUS का स्कोर 51-0
-10 ओवर्स के बाद अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 49-0
-अब लय में आ रहे हैं वॉर्नर, 9 ओवरों के बाद स्कोर 43-0
-मौकों का फायदा उठा रहे हैं अॉस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, 8 ओवर के बाद स्कोर 35 रन बिना किसी नुकसान के।
-अॉस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत, 7 ओवर के बाद स्कोर 26-0
-6 ओवर समाप्त, अॉस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए बनाए 24 रन। वॉर्नर 12 और फिंच 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-पांचवा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, मिले 6 रन। अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 23-0
-4 ओवर के बाद AUS ने बिना किसी नुकसान के बनाए 17 रन, फिंच ने बुमराह के ओवर में लगाए दो चौके।
-3 ओवर खत्म होने के बाद अॉस्ट्रेलिया ने बनाए 7 रन। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं फिंच और वॉर्नर।
-2 ओवर के बाद AUS ने बिना किसी नुकसान के बनाए 6 रन
-आपको बता दें कि भारत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कभी नहीं हारा है।
-मैच शुरू हो चुका है और अॉस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
-अॉस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, कप्तान स्टीव स्मिथ ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला।
-विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने से कुल 41 रन दूर हैं।
-कुल देर में होगा टॉस, टीम इंडिया के पास अॉस्ट्रेलिया को रौंदने का सुनहरा मौका है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), केन रिचडर्सन, एस्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल।

"खेल" से अन्य खबरें

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ 1 अक्टूबर को

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

Read More

एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।

Read More

66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लीग मैच संपन्न हुए

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।

Read More

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं फुटबॉल वॉलीबॉल जूडो एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक मुकाबले प्रारंभ

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।

Read More

भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता

भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।

Read More

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

Read More

IPL 2023: 31 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का रोमांच, पहली भिड़ंत के लिए गुजरात और चेन्नई तैयार

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।

Read More

आईएसएसएफ विश्व कप में सरबजोत ने भारत के लिए की स्वर्णिम शुरूआत

भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक में भाग लेने दिव्यांग रजनीश फ्रांस रवाना

भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।

Read More