INDvsAUS Warm-up : आवेश खान ने दिलाई भारत को पहली सफलता, कैटराइट 0 पर आउट

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार को चेन्नई के एम. चिदम्बरम स्टेडियम अभ्यास मैच खेलने उतर चुकी है. स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली टीम भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. चेपॉक के मैदान पर पहली पारी के औसत 237 के स्कोर के देखते हुए अभ्यास मैच में बड़ा स्कोर शायद न हो. इस दौरान भारत के अधिकतर खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में व्यस्त हैं. बोर्ड अध्यक्ष की टीम ज्यादा मजबूत नहीं है. टीम की कमान पंजाब के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान के हाथों में है. उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं.

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान पर आए हैं. ओपनर डेविड वॉर्नर क्रीज पर जमे हुए हैं. पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मिल चुका है. ओपनर कैटराइट बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. आवेश खान ने भारत को पहली सफलता दिलवा दी है. 

कौन है आवेश खान 

मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले 19 साल के 6 फीट 2 इंच लंबे इस खिलाड़ी का नाम इससे पहले पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान उभरा था, जब उन्होंने 139.8 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था. 

इन-स्विंग और आउट-स्विंग दोनों में माहिर हैं आवेश 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और अवेश के कोच अमय ने बताया कि उनकी स्पीड 140 किमी तक है और वे अपनी लंबाई और मजबूत कंधों की वजह से इससे अधिक की गति से भी गेंदबाजी कर सकते हैं. इन-स्विंग और आउट-स्विंग दोनों में अवेश को महारत हासिल है, जो उन्हें विशिष्ट गेंदबाज बनाती है. वे यॉर्कर और स्लोअर गेंदे भी फेंक लेते हैं.

वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 

अनुभवहीन टीम से ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 

भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कड़ी परीक्षा से पहले एक अनुभवहीन टीम का सामना करना किसी भी टीम के लिए आदर्श तैयारी नहीं माना जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ आगे की चुनौतियों को ध्यान में रखकर पूरी तैयारियों के साथ उतरेगी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिन खिलाड़ियों का सामना करना है उनमें केवल गुरकीरत मान ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2016 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही तीन वनडे खेले थे और उसके बाद टीम में वापसी नहीं कर पाए.

कौन हैं गुरकीरत सिंह 

पंजाब के मुक्तसर के रहने वाले गुरकीरत डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब की टीम से खेलते हैं और इंडिया ए टीम के रेगुलर मेंबर हैं. वे टीम इंडिया के लिए 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय भी खेल चुके हैं. एक इंटरव्यू में गुरकीरत ने बताया था कि जब वे नौ साल के थे, तब मोहाली स्टेडियम के पास ही रहते थे. वे रोजाना खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखने के लिए वहां जाते थे. वहां क्रिटर्स को करीब से खेलते देखकर उनका मन भी इस खेल में आकर्षित हो गया और उन्होंने भी ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया.

गुरकीरत ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 34 मैच खेलकर 2140 रन बनाए हैं और 37 विकेट भी लिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गुरकीरत का औसत 44.58, नीतीश का 41.78 है जबकि श्रीवत्स का 32.52 है. 

लिस्ट ए करियर में गुरकीरत ने 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2099 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी लिए हैं. टी-20 करियर में उन्होंने 69 मैच खेलकर 1009 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं.

इंडिया ए के लिए किया जबरदस्त परफॉर्म

साल 2014 में ट्राइ सीरीज के फाइनल में वे इंडिया ए टीम की ओर खेलते हुए 81 बॉल पर 87 रन बनाकर स्टार बन गए थे. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए उस फाइनल में 227 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया ए टीम के चार विकेट सिर्फ 82 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद बैटिंग करने उतरे गुरकीरत ने शानदार परफॉर्म करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
गुरकीरत सबसे पहले साल 2011 में सबकी नजरों में आए थे, जब उन्होंने पंजाब अंडर-22 टीम के साथ मिलकर सीके नायडू ट्रॉफी जीती थी.

गेंजबाजी की कमान संदीप शर्मा के हाथों में 

टीम में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संदीप शर्मा पर होगी. वहीं, ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पर सभी की नजरें होंगी. उन्होंने इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए अपनी स्पिन से सभी को प्रभावित किया था. 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ की कोशिश इस अभ्यास मैच में अपनी टीम को परखने की होगी. वह देखना चाहेंगे की कौन से खिलाड़ी भारतीय परस्थितियों में बेहतर कर सकते हैं. साथ ही यह अभ्यास मैच आस्ट्रेलिया को भारतीय हालात से वाकिफ होने का मौका देगा. 

कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, ग्लैन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, बोर्ड एकादश के खिलाफ अपने बल्ले की धार को आजमाएंगे.  वहीं जोश हेजलवुड, नाथन कल्टर नाइल, एडम जाम्पा के पास अपनी तैयारी करने का यह बेहतरीन मौका है. 

टीमें : 

भारतीय बोर्ड अध्यक्ष प्लेइंग इलेवन : गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन संदुर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा. 

ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा. 

"खेल" से अन्य खबरें

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का रंगारंग शुभारंभ 1 अक्टूबर को

भोपाल। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज एक अक्टूबर को होने जा रहा है। रविवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभांरभ किया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

Read More

एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन

भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को एशिया कप टूर्नामेंट जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। टूर्नामेंट का कल समापन दिवस था। जापान के काकामीगहारा में 4 बार की चेम्पियन दक्षिण कोरिया को भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने 2-1 से शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है।

Read More

66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लीग मैच संपन्न हुए

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज फुटबॉल वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं जूडो के प्रथम चरण के मुकाबले संपन्न हुए।

Read More

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं फुटबॉल वॉलीबॉल जूडो एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक मुकाबले प्रारंभ

भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता द्वितीय चरण के मुकाबले प्रारंभ हुए आज प्रातः टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले प्रारंभ हुए।

Read More

भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता

भोपाल। भोपाल में आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप के आख़िरी दिन भारत की सिफ्ट कौर समरा ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक जीता। मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चेंपियन भारत की सिफ़्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।

Read More

मनु भाकर ने भारत को दिलाया कांस्य

भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल वुमन फाइनल में मनु भाकर ने भारत को कांस्य पदक दिलाया। इसमें जर्मनी की वी डोरेन ने स्वर्ण और चीन की डु जियन ने रजत पदक हासिल किया। इस क्वालिफाइ राउंड में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें 5 भारतीय खिलाड़ी भी थे। वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 1 स्वर्ण,1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल है।

Read More

IPL 2023: 31 मार्च से शुरु होगा आईपीएल का रोमांच, पहली भिड़ंत के लिए गुजरात और चेन्नई तैयार

 नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अगले हफ्ते से क्रिकेट का नया रोमांच शुरु होने वाला है। शुक्रवार, 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मैच होंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। पिछले सीजन में चेन्नई का परफॉर्मेन्स काफी खराब रहा था और वो 9वें स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम है।

Read More

आईएसएसएफ विश्व कप में सरबजोत ने भारत के लिए की स्वर्णिम शुरूआत

भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में पहली बार हो रही आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही भारत ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दी है।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक में भाग लेने दिव्यांग रजनीश फ्रांस रवाना

भोपाल। फ्रांस के मेट्ज़ शहर में 22 से 26 मार्च तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय एबिलिम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिव्यांग प्रतिभागी रजनीश अग्रवाल आज जबलपुर से रवाना हुए। रजनीश एबिलिम्पिक में वेब पेज डिजाइनिंग एवं प्रोग्रामिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण संदीप रजक, सामाजिक न्याय के अधिकारी, जन-प्रतिनिधि, परिजन और गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएँ दी।

Read More