Best Midcap, Smallcap: सितंबर में निवेश के लिए बेस्‍ट मिडकैप और स्‍मालकैप, बाजार की रिकवरी में देंगे मजबूत रिटर्न

नई दिल्ली। Stock Market Outlook and Best Investment Ideas: भारतीय बाजार ने पिछले एक महीने में पियर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. लचीलापन दिखाया है. निफ्टी 50 में नीचे से 16 फीसदी की रिकवरी (17 जून 22 के बाद से) रही है. जबकि इस दौरान मिड और स्मॉल कैप दोनों इंडेक्‍स में 22 फीसदी और 18 फीसदी की तेजी रही है. घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों के लौटने और मजबूत अर्निंग सीजन के चलते सेंटीमेंट बेहतर बना है.

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज बाजार के आगे के आउटलुक को लेकर भी पॉजिटिव है. ब्रोकरेज का मानना है कि निफ्टी मार्च 2023 तक 18400 का लेवल टच कर सकता है. इस दौरान बाजार में गिरावट पर खरीदारी के मौके बनेंगे. ब्रोकरेज हाउस ने सितंबर महीने में निवेश के लिए कुछ लार्जकैप और मिडकैप स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट दी है.

सितंबर में निवेश के लिए बेस्‍ट स्‍टॉक

  • लार्जकैप: ICICI Bank, Tech Mahindra, Maruti Suzuki India, State Bank of India, Bajaj finance, Coal india
  • मिडकैप: Dalmia Bharat, Federal Bank, Varun Beverages, Ashok Leyland, Astral Ltd (India), Bata India, APL Apollo Tubes
  • स्‍मालकैप: HealthCare Global Enterprises, Praj Industries, CCL Products


बाजार के लिए पॉजिटिव फैक्‍टर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एफआईआई की शेयर बाजार में फिर वापसी देखी जा रही है. कई महीनों की बिकवाली के बाद जुलाई और अगस्‍त महीने में इनफ्लो देखने को मिला है. वहीं जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन उम्‍मीद से बेहतर रहा है. मानसून बेहतर रहने से भी उम्‍मीद जगी है. जबकि पिछले कुछ दिनों में कमोडिटी की कीमतों में नरमी भी एक पॉजिटिव फैक्‍टर है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सर्विसेज सेक्‍टर में सैलरी ग्रोथ और फेस्टिव डिमांड भी भरोसा बढ़ा रहे हैं.

 

निफ्टी के लिए टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ने निफ्टी के लिए मार्च 2023 तक का टारगेट 18400 बनाए रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार का लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बेहतर है. कैपेक्‍स बढ़ रहा है, बेहतर मॉनसून से फेस्टि डिमांड मजबूत बने रहने की उम्‍मीद है. बैंकों की क्रेहिडट ग्रोथ सुधरी है और क्रेडिट कास्‍ट कंट्रोल हुई है. सरकार का फोकस निवेश बढ़ाकर ग्रोथ हासिल करने पर है. इंफ्रा सेक्‍टर फोकस एरिया है. निफ्टी अभी FY24 के 20 के मल्‍टीपल पर है. आगे मार्च 2023 तक यह 18400 के लेवल पर पहुंच सकता है. उनका कहना है कि VIX का करंट लेवल लॉन्‍ग टर्म एवरेज से नीचे है जो यह‍ संकेत है कि अभी बाजार न्‍यूट्रल जोन में है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह हमारे निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  


Note: अगर आप अपना डीमेट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं.

  • Paytm Money- 
  • Upstox-

"बिजनेस" से अन्य खबरें

सात ट्रेडिंग सेशन में 9 लाख करोड़ घटा अदाणी समूह का मार्केट कैप

नई दिल्ली। पिछले सात कारोबारी सेशन में अदाणी समूह का मार्केट कैप नौ लाख करोड़ कम हो गया है। 24 जनवरी 2023 को अदाणी समूह का कुल मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ था तो 3 फरवरी के कारोबारी सेशन के बाद महज 10 लाख करोड़ रह गया।

Read More

Income Tax: आयकर पर पांच बड़े एलान, सात लाख तक टैक्स नहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा और लीव एनकैशमेंट पर भी फायदा

नई दिल्ली। वेतनशुदा मध्यमवर्ग के लिए सबसे तकलीफदेह यही होता है। इस मध्यम वर्ग के लिए कम से कम इनकम टैक्स के मामले में कुछ अच्छे दिन आते दिख रहे हैं। वजह है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में आयकर को लेकर पांच बड़े एलान। आइए इस बारे में बारी-बारी से जानते हैं...

Read More

वर्ष 2023 में भी रहेगा मंदी का माहौल, सप्लाई चेन के विकेंद्रीकरण का लाभ भारत व बांग्लादेश को

नई दिल्ली। वर्ष 2023 में भी वैश्विक मंदी का माहौल रह सकता है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा और महंगाई का अतरिक्त दबाव देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सर्वे में इस बात का दावा किया गया है। 

Read More

नए साल के साथ दुनिया पर मंदी का खतरा!

 नई दिल्ली। दुनियाभर के लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आने वाला साल दुनिया के लिए चुनौतपूर्ण होने वाला है। दरअसल, सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया को 2023 में मंदी का सामना करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आसमान छूती महंगाई को काबू करने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में वृद्धि करेंगे। इससे बाजार मांग में कमी आएगी। यह पूरी दुनिया को मंदी की चपेट में धकेलने का काम करेगा। वहीं, भारत के लिए अच्छी खबर यह है​ कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।

Read More

आरबीआई ने रेपो रेट 0.35% बढ़ाकर 6.25% किया, बढ़ेगी लोन की ईएमआई

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने तीन दिनों तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट को बढ़ाने का एलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35% बढ़ोतरी का एलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 6.25% हो गई है। आरबीआई ने लगातार पांचवी बार इसे बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय बैंक ने मई 2022 में रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा के साथ इसकी शुरुआत की थी। 

Read More

पेट्रोल-डीजल 40 पैसे सस्ता, जानिए अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Latest Price) जारी कर दिए हैं। बता दें कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 164वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। 1 नवंबर 2022, मंगलवार से पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई कीमतें मंगलवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गईं। 

Read More

त्योहारी सीजन में नहीं सताएगी प्याज और दालों की महंगाई

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों को प्याज और दालों की महंगाई नहीं सताएगी। पर्याप्त बफर स्टॉक होने की वजह से प्याज और दालों की कीमतें दिसंबर तक नहीं बढ़ेंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के पास 2022-23 के लिए 2.5 लाख टन से ज्यादा प्याज का भंडार है। इसमें 54 लाख टन प्याज राज्यों को जारी किया गया है।

Read More

अगर एलन मस्क का हुआ ट्विटर तो जाएगी 75% कर्मचारियों की नौकरी

नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया कंपनी के मालिक बनने पर ट्विटर (Twitter) के अधिकांश कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) करने की योजना बनाई है। अगर एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया तो कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। 

Read More

बाजार में दिखी हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 17600 पार

नई दिल्ली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन  शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी में भी 50 अंकों की मजबूती है। फिलहाल सेंसेक्स 151.58 अंकों की बढ़त के साथ 59,397.07 के लेवल पर तो निफ्टी 52.95 अंकों की बढ़त के साथ 17,616.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 

Read More

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार, झटके में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 प्रतिशत लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 940.71 अंक तक नीचे चला गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ।

Read More

 
 

Penetrated by Mr.xBarakuda

nobody cares about you :)

need help ?