नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने मंगलवार को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स द्वारा रिलायंस इंफ्राटेल की ओर से बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए एक अवमानना याचिका खारिज कर दी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल रेलवे के कायाकल्प की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. इसके अलावा नए ट्रेन सेट का निर्माण भी किया जाएगा. स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम पहले से जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन सेट बनाने के लिए मोदी सरकार बहुत जल्द ग्लोबल टेंडर निकालने की तैयारी में है. रेल मंत्रालय यह टेंडर निकालेगा जिसमें चीन, जर्मनी और अमेरिका समेत कई देशों की कंपनियां शामिल हो सकती हैं.
नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने एअर एशिया के पायलट रवि राज के लाइसेंस को 3 महीने के लिए रद्द कर दिया है. रवि राज पर आरोप है कि उन्होंने 9 जून को दिल्ली-श्रीनगर उड़ान पर गलत तरीके से हाईजैक कोड भेजा.
शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार में आज दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाते समय BSE का सेंसेक्स 517.33 अंकों की गिरावट के साथ 38,380.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी 172 अंक टूटकर 11,424.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। BSE Auto इंडेक्स 2.72 फीसद यानी 456.33 अंकों की गिरावट के साथ 16,349.88 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में भी 2.77 फीसद की गिरावट देखी गई।
सरकार चाहती है कि नियामक सेबी इंडिगो एयरलाइन की कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के सभी निदेशकों और कंपनी के दोनों मुख्य प्रवर्तकों के साथ जुड़ी हर इकाई की जांच करे तथा गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी इनकम टैक्स रिटर्न की भरने की आखिरी तारीख बढ़ जाएगी तो ऐसा नहीं होगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में एक लिखित बयान में दिया कि इस बारे में लोगों से अर्जी मिली है। पर अभी सैलेराइड क्लास और दूसरे लोगों के लिए आईटी रिटर्न भरने की तारीख आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की तरफ से प्रोमोटर के बीच वैचारिक मतभेद को लेकर सफाई जारी की गई है. CEO रोनो दत्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर अपने कर्मचारियों से कहा कि, मीडिया में इस तरह की खबर है कि इंडिगो एयरलाइन के प्रोमोटर के बीच मतभेद है. आपसी मतभेद बहुत जल्द सुलझा लिए जाएंगे, लेकिन मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि इससे एयरलाइन और इसके संचालन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम सभी का मकसद इस एयरलाइन के परफार्मेंस को बेहतर करना है.
यस बैंक के शेयर में आज तेजी आ गई। यस बैंक का शेयर 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था। यस बैंक को लेकर बाजार में कई तरह के अफवाहें फैली हुई हैं। बैंक ने एक बयान जारी कर इनका जवाब दिया।
आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 में नौकरियों में इजाफा करने के लिए युवाओं को फर्म खोलने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया था। इसी को समझते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न उपायों की घोषणा की जो देश में स्टार्टअप और MSMEs सिस्टम को मजबूत करने में मदद करेंगे।
आर्थिक सर्वे में सामने आया है कि रेलवे में ट्रेन टकराने की घटनाएं खत्म हो गई है। हादसों से संबंधित रेलवे के आंकड़े बताते हैं कि 2018-19 के दौरान ट्रेनों के टकराने के मामले शून्य हो गए और रेलगाड़ियों के बेपटरी होने की घटना 2016-17 के 78 से घटकर 2018-19 में 46 हो गई। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की।