भोपाल. बीजेपी ने मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संपतिया उइके को मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी मीटिंग के बाद यह एलान किया है। यह सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के बाद खाली हुई थी। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को पूरे देश को संबोधित करते हुए सर्वाधिक प्रचलित 500 और 1000 रुपये की करेंसी को बंद कर दिया था. इस नोटबंदी को सरकार ने कालाधन पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम बताया था. इससे अर्थव्यवस्था में पैदा होने वाली करेंसी संकट से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी का संचार शुरू किया था. केन्द्र सरकार में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रिजर्व बैंक जल्द 200 रुपये की नई करेंसी को सर्कुलेशन में लाने जा रही है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को अतिरिक्त जांच के बिना वोडाफोन-आइडिया विलय के लिए बिना शर्त मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक सीसीआई ने वोडाफोन और आइडिया को अनुमोदन पत्र भेजा है। सूत्र ने आगे बताया कि वोडाफोन और आइडिया को अब आवश्यक मंजूरी के लिए सेबी से संपर्क करना होगा।
नई दिल्ली: रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां नए नए प्लान लाने में जुटी हैं. ना सिर्फ पोस्टपेड बल्कि प्रीपेड कस्टमर्स के लिए भी बाजार में नई ऑफर लाए जा रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन ने दो नए प्लान पेश कर दिए हैं, जिनमें 244 रुपये और 346 रुपये के प्लान शामिल हैं.
244 रुपये के प्लान में 1GB 3G/4G डाटा प्रतिदिन मिलेगा, वोडाफोन से वोडाफोन नंबर पर फोन करना 70 दिनों तक मुफ्त रहेगा.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा कि आयकर विभाग ने 19000 करोड़ रुपए के काले धन का पता लगाया है जिसमें स्वीट्जरलैंड के एचएसबीसी खाताधारक भी शामिल हैं. सरकार ने यह जानकारी ग्लोबल लीक्स द्वारा किए गए जांच के बाद जारी की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सूचना के आधार पर की गई जांच और फिर उसे आईसीआईजे द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद, इस तथ्य का खुलासा हुआ कि लगभग 700 भारतीय संबंधित पनामा पेपर्स मामले से जुड़े हैं जो कि टैक्स न दे ने या फिर कम टैक्स देने के दायरे में आते हैं.
रियायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) मुंबई स्थित बिरला मातोश्री सभागार में चल रही है। चेयरमैन मुकेश अंबानी शेयर होल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं। पिछले साल इसी मीटिंग में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो इंफोकॉम की लॉन्चिंग की थी। माना जा रहा है कि इस बार भी जियो से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। पढ़िए लाइव अपडेट:
11. 55 AM: इस फोन की प्रभावी कीमत शून्य है। हालांकि इसके लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी डिपोजिट करने होंगे। 3 साल बाद 1500 रुपए वापस हो जाएगे।
जीएसटी के प्राप्त कुल राजस्व के बारे में उन्होंने कहा कि इसका पहला अनुमान अक्टूबर तक ही मिल पाएगा, क्योंकि व्यापारी सितंबर में रिटर्न दाखिल करेंगे.
उन्होंने कहा, "हमें जीएसटी शासन का कम से कम एक तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितंबर) का आंकड़ा चाहिए होगा, जोकि अक्टूबर में आएगा. राजस्व का आकलन करने के लिए कम से कम तीन महीनों के आंकड़ों को देखना होगा."
भारत के रेल मंत्री सुरेश प्रभु भारतीय रेल में बदलाव के लिए नित-नई योजनाएं बनाते रहते हैं। ताजा मामला विश्व बैंक की मदद से भारतीय रेल का पूरी तरह कायाकल्प का है। विश्व बैंक पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश से भारतीय रेल की स्थिति बदलने का खाका तैयार करने में मदद करेगा। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे विभिन्न एजेंसियों के निवेश की मदद से 164 साल पुरानी भारतीय रेलवे में आमूलचूल परिवर्तन करना चाहता है।
मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363 अंक की कमजोरी के साथ 31710 के स्तर पर और निफ्टी 89 अंक की कमजोरी के साथ 9827 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.52 फीसद और स्मॉलकैप (0.59 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
नई दिल्ली. मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के लिए हलचल भरा साबित हो रहा है। दरअसल सोमवार को सरकार ने सिगरेट पर 5 फीसदी का सेस लगाया था, जिसका असर आज भारतीय बाजारों पर देखा गया। मंगलवार को सेंसेक्स 283 अंक गिरकर 31,791 अंक और निफ्टी 61 अंक लुढ़ककर 9854कारोबार कर रहा है।