नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में रही तेजी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार के नई बुलंदी पर पहुंचने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए टूटकर 28,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी की चमक 400 रुपए बढ़ती हुई 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
यूरोपीय बाजार खुलने से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब 12.45 प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त के साथ 30451 केस्तर पर और निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 9476 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.21 फीसद और स्मॉलकैप में 0.34 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी एसीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्रासेमको, डॉ रेड्डी और टीसीएस के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट जील, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एशियनपेंट, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयर्स में है। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी (0.68 फीसद) सेक्टर में देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट द्वारा अपनी दसवीं सालगिरह पर शुरू की गई ‘बिग 10’ से इस ई-कॉमर्स कंपनी को खरीद-फरोख्त में पांच गुना इजाफा होने की उम्मीद है. कंपनी की ओर से एक बयान में पिछले दिनों कहा गया था कि यह उसकी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल से अलग है. कंपनी ने इस सेल का आयोजन अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 से 18 मई के बीच किया है. 15 मई यानी आज से कुछ स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं.
ट्रंप की नई नीतियों का सीधा असर देश-दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों पर साफ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप it 7 कंपनियां करीब 56 हजार कर्मियों को इस साल नौकरी से निकाल सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इस सात कंपनियों में इंफोसिस, विप्रो लिमिटेड, टेक महींद्रा, एचसीएल, अमेरी कॉन्जीनेंट, टीएक्ससी टेक्नोलॉजी और फ्रांस की केप्गेमीनी एसए शामिल हैं। इन कंपनियों में काम करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.24 मिलियन है और यहां से करीब 4.5 फीसदी कर्मियों को निकाला जा रहा है।
नई दिल्ली: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के खिलाफ आर्बिट्रेशन में जीत हासिल हुई है। इस जीत से कंपनी को 2,950 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। अनिल अंबानी के मलिकानाहक वाली कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही। कंपनी को यह मुआवजा प्रोजेक्ट का रियायत समझौता रद्द किए जाने के बदले में मिल सकता है।
नई दिल्ली । अगर अभी तक आपने अपना घर नहीं खरीदा है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. जानकार बता रहे हैं कि 12 साल में ये पहली बार शानदार मौका है जब बैंक सस्ता होम लोन बांट रहे हैं. होम लोन की ब्याज दरें इस वक्त क्या हैं, या फिर किस तरह की सुविधाएं सरकार की तरफ से मिल रही हैं, आइए जानते हैं-
दरअसल 12 सालों में सबसे सस्ता होम लोन मिल रहा है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भी उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में लोन पर सब्सिडी दी जा रही है.
नई दिल्ली: अब आपके हाथों में जल्द ही रूपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड होगा. देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली की नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) शीघ्र ही रूपे क्रेडिट कार्ट शुरू करेगी जिसके लिए उसने कुछ बैंकों के साथ हाथ मिलाया है.
पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा बैंक और यूनियन बैंक इस प्रायोगिक परियेाजना पर काम कर रहे हैं. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एपी होता ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा, ‘हमारे क्रेडिट कार्ड शीघ्र ही जारी किये जाएंगे. ये रूपे क्रेडिट कार्ड होंगे.
सेल का मौसम शुरू होने वाला है। ऑनलाइन मार्केट की दो दिग्गज कंपनियां एक साथ सेल लेकर आ रही हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट बंपर डिस्काउंट लेकर आ रही है। केवल डिस्काउंट्स नहीं बल्कि कैशबैक के भी कई ऑफर लेकर आ रही हैं।
ग्राहकों को इसी सीजन का इंतजार रहता है। जब लीडिंग ऑनलाइन कंपनीज लीडिंग ब्रांड्स पर सेल देती है तो ग्राहकों की होड़ लग जाती है। हालांकि ये कंपनीज की एक तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी होती है। दरअसल, फ्लिपकॉर्ट अपने दस साल पूरे कर रही है। इस अवसर पर कंपनी बिग 10 नाम से सेल आ रही है। ये सेल 14 मई को शुरू होगी और 18 मई को खत्म हो रही है।
नई दिल्ली : ट्रेन से सफर के दौरान कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है कि ट्रेन छूटने वाली होती है, टिकट काउंटर पर कतारें लंबी हैं तो टिकट नहीं ले पाते हैं और फिर बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद जुर्माना भरना पड़ता है. पर अब इससे निजात पाने के लिए रेलवे ने अनूठा उपाय निकाला है.
सरकार नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) से जल्द से जल्द निजात पाना चाहती है. इसके लिए वो नई रणनीति के तहत एक पहल शुरु करने के बारे में सोच रही है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक को अधिक अधिकार देने से संबंधित बैंकिंग अध्यादेश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे दी है.