नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में बड़ा घोटाला होने की संभावना नजर आ रही है. दरअसल, देश की कई दिग्गज कंपनियों ने कर्मचारियों के पीएफ का 6.25 करोड़ रुपए जमा नहीं कराया है.
नई दिल्ली: अब आम लोग भी अपने इलाके में खाने पीने के दाम के बारे में सीधे सरकार को बता सकते हैं. जी हां, उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय अब सीधे आम लोगों से उनके आस पास बिक रही आवश्यक चीजों के दाम जानना चाहता है. इसके लिए मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक सेवा शुरू की है.
वहीं, दूसरी तरफ बैंक के बिकने की खबरें भी तेज है. एशिया के सबसे अमीर बैंकर एक्सिस बैंक को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. इसका जिक्र जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक रिपोर्ट में किया है. नोमुरा का दावा है कि एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक बैंक को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. यह उनके लिए शानदार मौका है. आपको बता दें, एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है.
नई दिल्ली: 8 नवंबर 2016 को घोषित नोटबंदी को डेढ़ साल बीत चुका है. नोटबंदी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई हैं. किसी को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया. लेकिन, अब जो आंकड़ा निकलकर सामने आ रहा है वो यकीनन केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है. इस डेढ़ साल के दौरान कैशलेस ट्रांजैक्शन में लगभग 60 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमें से सबसे बड़ी हिस्सेदारी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हो रही खरीददारी की है. इससे साफ है कि नोटंबदी के बाद से लोगों का रुझान डिजिटल लेनदेन की तरफ बढ़ा है.
नई दिल्लीः सरकार ने आयकर नियमों को संशोधित करते हुए ट्रांसजेंडर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पैन कार्ड फॉर्म में उनके लिए स्वतंत्र लिंग का कॉलम बनाया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने कल एक नोटिफिकेशन जारी कर पैन कार्ड आवेदन के फॉर्म में एक नया टिक बॉक्स बनाया है. उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने का सर्वोच्च काम यही बोर्ड करता है. कल जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयकर कानून की धारा 139ए और 295 को संशोधित किया गया है.
भारी ऋण बोझ तले दबी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने से उसकी परिसंपत्तियों की बिक्री में तेजी आएगी। सर्वोच्च न्यायालय ने कंपनी की कुछ परिसंपत्तियों की बिक्री पर रोक संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए उसके सुरक्षित लेनदारों को बिक्री प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी है।
अब आप भारत में बैंक या ई वॉलेट आदि के जरिए क्रिप्टोकरंसी नहीं खरीद सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक स्पष्ट किया है कि वह तुरंत प्रभाव से उन सभी संस्थाओं, कारोबारियों और व्यक्तियों को कोई सेवा नहीं देगा जो बिटकॉइन में व्यापार करते हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो ने अपना पेमेंट बैंक शुरू किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसकी जानकारी अधिसूचना जारी की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित 11 आवेदकों को अगस्त 2015 में पेमेंट बैंक की खोलने लाइसेंस मिला था. जियो पेमेंट बैंक ने 3 अप्रैल 2018 से भुगतान बैंक के रूप में कार्य शुरू कर दिया है. आरबीआई ने कहा कि जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का ज्वाइंट वेंचर है. इसमें RIL की 70 फीसदी हिस्सेदारी है.
नर्इ दिल्ली। देश के बड़े कारोबारी दिग्गजों में से एक आैर टाटा ग्रूप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपने कर्मचारियों से उस वक्त मार्मिक अपील की जब वाे नए वित्त वर्ष में उन्हे संबोधित कर रहे थे। रतन टाटा ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी कम हुर्इ है। जिसके बाद अब देश टाटा मोटर्स को एक विफल कंपनी के रूप में देखता है तो उन्हे बेहद दुख होता है। टाटा ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हमें टाटा मोटर्स की बाजार में खोर्इ हिस्सेदारी को वापस पाना है आैर कंपनी को फिर से शीर्ष पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही नई कर प्रणाली भी लागू हो गई है। करदाताओं को कुछ मामलों में ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा तो कुछ में सरकार की ओर से दी गई राहत भी अमल में आ गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेश बजट में बुजुर्गों को विशेष राहत दी गई है, वहीं निवेशकों को पहले के मुकाबले कमाई का ज्यादा हिस्सा कर के तौर पर भुगतान करना होगा। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दी गई राहत भी लागू हो गई है। वित्त वर्ष 2019 में नए बदलाव आमलोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे।