मुंबई के पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज होगी. बैंक के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बैंक के खिलाफ प्राथमिकी रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर दर्ज कराएंगे. अब तक की जांच और बैंक के बर्खास्त किए गए एमडी के कबूलनामे के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
त्योहारी सीजन से पहले देश में LPG सिलिंडर की आपूर्ति में व्यवधान आता दिख रहा है. असल में सऊदी अरब में अरामको के प्लांट पर हुए ड्रोन अटैक की वजह से वहां से आने वाले तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LPG) के कुछ शिपमेंट की आपूर्ति में देरी होने की आशंका है. यह तब है जब अगले दिनों में त्योहारी सीजन की वजह से मांग बहुत ज्यादा होने का अनुमान है.
प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक 22.70 अरब डॉलर के साथ लगातार छठे वर्ष भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड बना हुआ है। प्रतिष्ठित मीडिया एडवर्टाइजिंग कंपनी डब्ल्यूपीपी के हालिया सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के ब्रांड वैल्यू में पांच फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पब्लिक सेक्टर की एलआईसी 20 अरब डॉलर के साथ दस सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस, टेलीकॉम और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों को शुमार किया गया है।
दुनिया की बड़ी तेल उत्पादक कंपनी अरामको के दो प्लांट पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति बाधित होने से इस महीने के अंत तक देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में पांच से छह रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है. ऐसा एक्सपर्ट का अनुमान है. कोटक की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल आने के कारण भारत की तेल कंपनियां आने वाले 15 दिनों डीजल और गैसोलीन के दाम में 5 से 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price) कर सकती हैं. अगर यह अनुमान सही हुआ तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सितंबर के अंत तक 78 रुपये प्रति लीटर हो सकती है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 72.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमत में भारी उछाल दर्ज हुआ है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत में 460 रुपये की उछाल दर्ज हुई। इस उछाल से सोने का भाव 38,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने और क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी बढ़त के कारण सोने में यह तेजी देखी गई है। इन दोनों स्थितियों से सोना सेफ हैवन के रूप में मजबूत हुआ है।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने लोगों से कहा है कि वे ज्यादा पॉलिसी बेनिफिट क्लेम का दावा करने को लेकर आए नकली ऑफर्स और फर्जी कॉल्स के चंगुल में ना फंसें। इरडा ने बताया कि कई लोगों के पास इरडा और आईजीएमएस अधिकारियों के नाम से अनजान लोगों के कॉल्स आ रहे हैं, जो कि उन्हें फर्जी ऑफर्स के जरिए लुभाते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) असम में 13,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। ओएनजीसी की यहां 220 से अधिक कुएं खोदने की योजना है। ओएनजीसी ने बुधवार को यह घोषणा की है। ओएनजीसी ने कहा कि वह अगले पांच सालों में असम में 220 से अधिक कुएं खोदने के लिए 13,000 करोड़ से अधिक रुपये का निवेश करेगी।
ज्यादातर युवाओं की यह कोशिश रहती है कि वे जल्द से जल्द अपनी पढाई पूरी करके अपने करियर को एक नई दिशा दें। 20 वर्ष की आयु तक पहुंचते पहुंचते अगर कुछ युवा कमाई शुरू कर देते हैं तो भी वे उस वक्त संघर्ष करने की स्थिति में रहते हैं क्योंकि उनकी आय सिमित होती है। अगर कमाई की शुरुआती उम्र से युवा बचत के साथ निवेश की भी आदत डालें तो एक समय ऐसा भी आएगा जब वह करोड़पति बन सकते हैं। इस खबर में हम आपको पांच ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं।
बाजार नियामक सेबी ने प्रतिभूति बाजार में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने और इससे संबंधित घटनाओं पर नजर रखने के लिए एक तीन-स्तरीय प्रणाली की योजना तैयार की है। साथ ही उसकी योजना विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए डाटा एनालिटिक्स और नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों को बहाल करने की है।
अब आम आमदी भी 59 मिनट में लोन ले सकता है। पहले यह लोन छोटे और मझोले उद्योगों के लिए उपलब्ध था। अब होम और पर्सनल लोन के कस्टमर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन पहले इसके लिए बैंक से अप्रूवल की जरूरत होगी। देश के 19 बैंक इस लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिन ग्राहकों को यह लोन चाहिए वे अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से बैंक चुन सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।