Box Office: अक्षय-रजनीकांत की 2.0 ने मचाया तहलका, टूटने वाला है यह 'बाहुबली' रिकॉर्ड

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म '2.0' की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। ₹95 करोड़ के बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड के बाद फ़िल्म ने पहले सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गयी है। अक्षय ने भी इस कमाई के साथ एक रिकॉर्ड बना लिया है।


वीकेंड के बाद सोमवार से कामकाजी दिन शुरू होते हैं और फ़िल्मों के कलेक्शंस में गिरावट आती है, लेकिन 2.0 मजबूत पकड़ बनाये हुए है। सोमवार को फ़िल्म ने 5 दिनों का सफ़र पूरा कर लिया और लगभग ₹13.75 करोड़ का कलेक्शन करने का अनुमान है। इसके साथ 2.0 का 5 दिनों का कलेक्शन ₹111 करोड़ हो गया है। मंगलवार को अक्षय-रजनी की यह फ़िल्म एसएस राजामौली की 'बाहुबली- द बिगिनिंग' के कलेक्शंस को पार कर लेगी। 2015 में आयी इस तेलुगु फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न ने 117 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। किसी डब हिंदी फ़िल्म की यह सबसे अधिक कमाई है। हालांकि 2.0 और बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों में फ़र्क यह है कि 2.0 डब फ़िल्म नहीं है, बल्कि तमिल के साथ तेलुगु और हिंदी में बनायी गयी है।

2.0 साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ का रोल निभाया है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 

ओपनिंग वीकेंड का ऐसा रहा सफ़र
शंकर निर्देशित 2.0, 29 नवंबर को गुरुवार को रिलीज़ हुई थी। देश में 2.0 को लगभग 4000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है। फ़िल्म ने ₹20.25 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली थी। नॉन हॉलीडे रिलीज़ को देखते हुए यह आंकड़ा बेहतरीन है। दूसरे दिन यानि शुक्रवार को कलेक्शन गिरा और ₹18 करोड़ ही मिल सके, जबकि तीसरे दिन यानि शनिवार को आंकड़ों में क़रीब 23 फीसदी उछाल आया और 2.0 ने ₹25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, रविवार को तो कलेक्शंस ने जैसे आसमान छू लिया और 34 करोड़ अपनी झोली में डाले। इस तरह 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में 2.0 का कुल नेट कलेक्शन ₹95 करोड़ हो गया। 

फ़िल्म ट्रेड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी 2.0 दुनियाभर में ₹403 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, जिसमें से ₹298करोड़ सिर्फ़ भारत में कमाये हैं, जबकि ₹105 करोड़ ओवरसीज़ से आये हैं। फ़िल्म ने लगभग ₹370 करोड़ की रिकवरी रिलीज़ से पहले ही विभिन्न राइट्स के माध्यम से कर ली है।


अक्षय की सबसे तेज़ 100 करोड़ी फ़िल्म

100 करोड़ में पहुंचने वाली 2.0 अक्षय कुमार की दसवीं फ़िल्म है। साथ ही 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म भी है। अक्षय की फ़िल्मों को 100 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन इस प्रकार हैं-

2.0- 111 करोड़- 5 दिन
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 134.25 करोड़- 8 दिन
रुस्तम- 128 करोड़- 9 दिन
एयरलिफ़्ट- 129 करोड़- 10 दिन
राउडी राठौड़- 133 करोड़- 11 दिन
जॉली एलएलबी2- 117 करोड़-12 दिन
गोल्ड- 105 करोड़- 13 दिन
हाउसफुल3- 109 करोड़- 13 दिन
हॉलीडे- 113 करोड़- 15 दिन
हाउसफुल2- 116 करोड़- 17 दिन
2018 में 100 करोड़ क्लब में फ़िल्में

2.0, 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 2018 की 12वीं फ़िल्म है। ₹100 करोड़ का पड़ाव वैसे तो अब सफलता का पैमाना नहीं रहा है, क्योंकि फ़िल्म के निर्माण और प्रसार-प्रचार के ख़र्च से पता चलता है कि फ़िल्म को कितना फ़ायदा हुआ या नुक़सान, मगर इस बार जिन फ़िल्मों ने ₹100 करोड़ या इससे अधिक कमाई की है, उनमें से अधिकतर नियंत्रित बजट वाली फ़िल्में हैं, लिहाज़ा यह फ़िल्में मुनाफ़े में तो हैं ही, उन्हें हिट और सुपर हिट तक घोषित किया गया है। कुछ फ़िल्में तो ऐसी हैं, जिनसे ₹100 करोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं थी, मगर उन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।


8 नवंबर को रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने 3 दिनों में ₹105 करोड़ जमा किये, जिसमें से 101.75 करोड़ सिर्फ़ हिंदी भाषा से मिला, जबकि तमिल और तेलुगु से 3.25 करोड़ ही आ सके। बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप कही जा रही फ़िल्म ने महज़ 151.04 करोड़ का कलेक्शन किया है।
18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई बधाई हो इस साल की 10वीं फ़िल्म है। फ़िल्म ने 17वें दिन 100 करोड़ का पड़ाव पार करते हुए 101.10 करोड़ जमा किये थे। अमित आर शर्मा निर्देशित फ़िल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव ने लीड रोल्स निभाये थे।
'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। स्त्री लगभग ₹130 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर कर चुकी है। ₹100 करोड़ का आंकड़ा इस फ़िल्म ने 16वें दिन हासिल कर लिया था। अमर कौशिक निर्देशित 'स्त्री' एक कॉमेडी हारर फ़िल्म है। इस जॉनर को बॉलीवुड में अधिक भुनाया नहीं गया है। ₹20 करोड़ की लागत से बनी 'स्त्री' की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि इनमें एक भी स्टार फेस नहीं है। लिहाज़ा फ़िल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ₹30-40 करोड़ के बीच अगर जमा कर ले तो भी कामयाब रहेगी, मगर 'स्त्री' ने जो रफ़्तार पकड़ी, फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
11 मई को आयी 'राज़ी' भी 2018 की ऐसी ही फ़िल्मों की सूची में है, जिनकी ₹100 करोड़ की यात्रा काफ़ी रोमांचक रही। मेघना गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया, जबकि विक्की कौशल मेल लीड में थे। मेघना की वजह से 'राज़ी' एक अच्छी फ़िल्म होने की उम्मीद की जा रही थी, मगर ट्रेड को भी अंदाज़ा नहीं था कि ₹100 करोड़ को पार करेगी। 'राज़ी' ने रिलीज़ के 17वें दिन ₹100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था। फ़िल्म ने कुल ₹123.17 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये हैं।
₹100 करोड़ तक पहुंचकर चौंकाने वाली फ़िल्मों में लव रंजन निर्देशित 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का भी नाम आता है, जिसने ₹100 करोड़ तक पहुंचने में 25 दिन लिये, मगर पहुंच गयी। 23 फरवरी को आयी फ़िल्म ने 108.71 करोड़ का कुल कलेक्शन किया। इस फ़िल्म को 'प्यार का पंचनामा' सीरीज़ की शोहरत का फ़ायदा मिला। कार्तिक आर्यन को इस फ़िल्म की कामयाबी से ज़बर्दस्त फ़ायदा हुआ और वो बॉलीवुड के यंग एक्टर्स की लीग में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
30 मार्च को रिलीज़ हुई अहमद ख़ान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ की 'बाग़ी 2' ने ₹165 करोड़ का कलेक्शन किया, मगर ₹100 करोड़ तक पहुंचने में इसे 6 दिन का समय ही लगा। फ़िल्म में टाइगर की रियल लाइफ़ गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया। 16 मार्च को रिलीज़ हुई राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन की 'रेड' ने 101.54 करोड़ जमा करके इस क्लब में पहुंची, मगर इसके लिए फ़िल्म ने 22 दिनों का समय लिया। इनकम टैक्स रेड पर आधारित इस पीरियड फ़िल्म में इलियाना डिक्रूज़ ने अजय की पत्नी और सौरभ शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता का किरदार निभाया।
15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची रीमा कागती निर्देशित 'गोल्ड' आज़ाद भारत की हॉकी में पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल के जीतने की कहानी थी, जिसमें अक्षय कुमार ने हॉकी टीम के मैनेजर का रोल निभाया। फ़िल्म 13 दिनों में ₹100 करोड़ के पड़ाव पर पहुंची और ₹107.37 करोड़ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया है। टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया है।
15 जून को रिलीज़ हुई रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बनी सलमान ख़ान की 'रेस 3' को समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, मगर फिर भी फ़िल्म ने रिलीज़ के 3 दिनों में ही ₹100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया। फ़िल्म ने कुल ₹169 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया। हालांकि फ्रेंचाइजी की शोहरत और सलमान के क़द के हिसाब से यह बिज़नेस बहुत अच्छा नहीं रहा। पिछले साल सलमान ख़ान ने 'बिग बॉस 11' में इस फ़िल्म की स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया था।
संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी, फ़िल्म ने 4 दिनों में ₹100 करोड़ का पड़ाव पार किया। जबकि ₹300.26 करोड़ का कुल बिज़नेस किया। हालांकि 300 करोड़ प्लस होने के बावजूद ट्रेड इसे हिट नहीं मानता, क्योंकि लागत बहुत अधिक थी। फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल में थीं, जबकि शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया। इस फ़िल्म के लिए तारीफ़ों के हक़दार रणवीर सिंह बने, जो दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नज़र आये।
साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी सक्सेस 'संजू' है। 29 जून को रिलीज़ हुई और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की इस बायोपिक फ़िल्म ने महज़ 3 दिनों यानि ओपनिंग वीकेंड में ₹100 करोड़ का अहम पड़ाव पार कर लिया था और ₹341.22 करोड़ का कुल कारोबार किया। रणबीर कपूर के करियर की यह सबसे बड़ी कामयाबी है, जो संजय दत्त के किरदार में नज़र आये थे।

"ई-मैगज़ीन" से अन्य खबरें

Rishi Kapoor के साथ ये फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वालों के जहन में अभी भी उनकी यादें ताजा है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  एक के बाद एक ऋषि कपूर के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हो रही हैं. नीतू ने कुछ देर पहले एक और फैमिली फोटो ऋषि कपूर के साथ शेयर की है. इस फोटो में बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रही हैं.

Read More

सोशल मीडिया पर छाया Abhay Deol का नया अवतार, रिलीज होते ही वायरल हुआ फिल्म 'द ऑड्स' का टीजर

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) हमेशा से अपने अलग तरह के रोल चुनने के लिए जाने जाते हैं. ये अलग बात है कि इस चक्कर में उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी अलग छाप दर्शकों पर छोड़ी है. अब एक बार फिर ऐसे ही नए एक्सपेरिमेंट के साथ अभय देओल (Abhay Deol) दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. उनकी आगामी फिल्म 'द ऑड्स (The Odds)' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

Read More

Gulabo Sitabo On Prime: अमिताभ बच्चन ने कहा- '51 साल के करियर में एक और नया चैलेंज'

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों की बंदी ने मनोरंजन जगत के सामने एक नई तरह की चुनौती खड़ी कर दी है। सिनेमाघर बंद होने से फ़िल्मों को अब सीधे ओटीटी या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो को प्राइम पर रिलीज़ करने का एलान किया गया है। 

Read More

Lockdown में क्यों हुईं ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट, एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने किया खुलासा

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसी दौरान रितिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान उनके घर शिफ़्ट हो गयी थीं। इसकी जानकारी ख़ुद रितिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। लॉकडाउन के दौरान रितिक और सुज़ैन के इस रीयूनियन की ख़ूब चर्चा हुई। सुज़ैन ने अब लॉकडाउन की अवधि में रितिक के घर बच्चों के साथ गुज़ारे गये अनुभव और दिनचर्या को साझा किया है।

Read More

कोरोना वायरस संकट ने मुझे सिखाया कि प्रसिद्धि और पैसे का कोई महत्व नहीं है: राधिका मदान

 फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन में मिली सीख के बारे में बताया कि अंत में चाहे वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो या कोई और हमें हाथ धोना पड़ रहा है और अपनी इम्युनिटी मजबूत करनी पड़ रही है।

Read More

घर में बैठे-बैठे बोर हो गए हैं अर्जुन कपूर

इस समय लगे हुए लॉकडाउन के चलते ना कोई फिल्म शूट देखने को मिलता है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इस समय सभी स्टार्स अपने घरों में कैद हैं लेकिन स्टार्स को फिल्म के सेट की काफी याद आ रही है. जी हाँ, इन दिनों एक्टर भी बोर होने लगे हैं. इन्ही में शामिल हैं अर्जुन कपूर. अर्जुन कपूर का अब फिल्म की शूटिंग करने का मन करने लगा है.

Read More

Deepika Padukone के शेयर करते ही वायरल हुई यह तस्वीर, लोग पूछने लगे- 'कोई खुशखबरी है क्या?'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं. इस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. दीपिका और रणवीर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर देखकर फैंस से रहा नहीं गया और वो उनसे सवाल एक पूछ ही बैठे. 

Read More

Rishi Kapoor के निधन के बाद पत्नी Neetu Kapoor ने शेयर किया फोटो, लिखा दिल को छू जाने वाला पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.

Read More

लॉकडाउन के बीच बिगड़ी इरफान खान की तबीयत, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट

 बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumour) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।

Read More

इंटरनेट पर छाई Ranbir Kapoor और Deepika Padukone की पुरानी फोटो, फैंस ने किया शेयर

बॉलीवुड की दुनिया काफी दिलचस्प दुनिया है. यहां एक पल में रिश्ता बनता है तो दुसरे पल में टुटता भी है. यहां कौन किसके साथ है तब तक पता नहीं चलता जबतक स्टार शादी के बंधन में ना बध जाए. इसी तरह की एक जोड़ी थी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. लेकिन आज इनके रास्ते अब अलग हो चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपना जिवन साथी चुन लिया तो वही रणबीर कपूर आजकल आलिया भट्ट के साथ खबरों में बने हुए हैं. 

Read More