बॉलीवुड एक्टर्स और उनके बच्चे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अक्सर चर्चा में रहते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर स्टार्स के साथ- साथ उनके बच्चों को भी ट्रोल किया जाने लगा है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अजय देवगन की बेटी न्यासा के बाद अब अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को उनकी पर्सनल को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है लेकिन अर्जुन ने कभी भी पलटकर किसी को कोई जवाब नहीं दिया. पारा अर्जुन के सर तब निकल गया जब एक फीमेल ने अर्जुन पर कमेंट करते हुए श्रीदेवी को उसमें घसीट लिया. इस कमेंट को पढ़ते ही अर्जुन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म नी ही उस लेडी की क्लास लगा दी. बता दें कि अर्जुन इन दिनों मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं और इस वजह से एक्टर को काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.
भारतीय टेलीविजन की मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर हाल ही में मां बनी हैं। किसी भी दूसरी मां की तरह एकता भी अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। एकता चाहती हैं कि वो अपने बेटे रेवी (Ravie) के साथ भरपूर समय भी बिता सकें और इसका असर उनके प्रोफेशनल काम पर ना पड़े इसका रास्ता उन्होंने निकाल लिया है। एकता ने अपने ऑफिस में बेटे के लिए क्रेच बनवा लिया है, जहां वो आराम से समय बिता सके।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर रहे वीरू देवगन ने आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली. सामने आई खबरों के मुताबिक वीरू देवगन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के सांताक्रूज हॉस्पिटल में एडमिट वीरू देवगन की कार्डिक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. बता दें कि वीरू देवगन ने 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन सीन डायरेक्ट किए थे.
सोशल मीडिया ने सेलिब्रिटीज और उनके फैंस के बीच की दूरी को कम कर दिया है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके एयरपोर्ट से तस्वीरें भी सामने आती हैं। फैंस को अगर ये तस्वीरें पसंद आती हैं तो वो तारीफ तो करते ही हैं लेकिन पसंद ना आने पर उन्हें ट्रोल करने से भी नहीं रुकते।
करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं, वर्कआउट से लेकर एक्ट्रेस अपने डाइट प्लान का खास ध्यान देती हैं। यही नहीं एक्ट्रेस तैमूर के भी खाने-पीने का खास ख्याल रखती हैं। हाल ही में उन्होंने तैमूर के डाइट प्लान के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि तैमूर को सिर्फ और सिर्फ खर का खाना खिलाया जाता है। एक्ट्रेस के मुताबिक तैमूर को बाहर का खाना नहीं दिया जाता।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों कमर से जुड़ी बीमारी से जूझ रही है. इसके इलाज के लिए वह डॉक्टर से सलाह मशविरा ले रही हैं. जानकारी के अनुसार, अनुष्का बल्जिंग डिस्क की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में काफी देर तक बैठने में परेशानी होती है और पीठ व कमर में दर्द होता है. यह बीमारी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी होती है. इसी को लेकर वह फिजियोथेरेपिस्ट से इलाज करा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों ने अनुष्का को रेस्ट करने के लिए कहा है.
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और बेहतरीन एक्ट्रेस Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है। 15 मई 1967 को मुंबई में जन्मीं माधुरी ने आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। खास बात यह है कि, माधुरी का करिश्मा और जादू आज भी बरकरार है और वे आज भी फिल्मों में अभिनय कर रही हैं।पुरस्कार पद्म श्री समेत दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड जीत चुकी माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर पुरस्कार का नामंकन मिला, जिनमें से चार बार वो विजेता रही हैं। जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं खूबसूरत अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड डायरेक्टर-एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। फरहान और शिबानी कई बार हैंगआउट करते हुए भी मीडिया के कैमरे में कैद हुए हैं। दोनों साथ में पब्लिकली भी बेहद कंफर्टेबल नजर आते हैं। हाल ही में शिबानी के लिए फरहान फोटोग्राफर बने और उनकी हॉट फोटो क्लिक की।
इस बार लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पूरी तरह से उतर चुकी हैं. वह इस चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से ही पहले कहैन्या कुमार, तो फिर आप और उसके बाद कांग्रेस पार्टी का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाने साधे खड़ी है. चारों ओर चुनावी चर्चाएं होती नजर आ रही हैं. इसी बीच 12 मई को हुए छठे चरण का मतदान भी पूरा हो गया.