इस साल की पहली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद डायरेक्टर आदित्य धर ने एक बार फिर विकी कौशल के साथ हाथ मिलाया है। 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' इस साल प्रदर्शित हुयी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था जबकि इसे प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला ने किया था। यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म की है, लेकिन प्रोड्यूसर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी बी-टाउन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अभी से ही जान्हवी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, जान्हवी का स्टाइल भी देखने लायक है। सिर्फ रेड कार्पेट ही नहीं, फिल्मफेयर में उनकी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद अब मां बनने को लेकर दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि ये जब होना होगा तब होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपने जन्म के बाद से चर्चा में हैं। तैमूर अक्सर चर्चा में रहते हैं और उनका कोई वीडियो या कोई तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। सैफ और करीना दोनों कभी तैमूर की तस्वीर खींचने से फोटोग्राफर्स को मना नहीं करते।
रणवीर सिंह 'गली बॉय' में रैप सिंगर बनकर धूम मचाने के बाद अब क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे हैं. लंबे समय से क्रिकेट के दांव पेंच सीख रहे रणवीर सिंह को फाइनली वर्ल्ड कप जीतने वाली उनकी टीम मिल ही गई. मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' इस टीम के उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल की दी गई है.
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हमेशा अपनी बबली इमेज को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोनाक्षी का फिटनेस मेकओवर भी खबरों में बना रहता है. सोनाक्षी की प्रोफेशनल लाइफ तो खूब खबरों का हिस्सा बनी रहती है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही छपता है. इसी बीच खबर आई है कि सोनाक्षी सिन्हा की लाइफ में कोई आ गया है और वो कोई और नहीं 'नोटबुक' के चार्मिंग हीरो जहीर इकबाल हैं. सोनाक्षी और जहीर की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी। इसे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। वे इस फिल्म को पिछले साल ही पूरा करके रिलीज़ करने वाले थे लेकिन उनके सेक्शुअल हैरेसमेंट के केस में फंसने के बाद यह फिल्म लेट हो गई। हालांकि, बाद में छाबड़ा ने अपना नाम इस केस में क्लियर कर लिया और शूटिंग शुरू कर दी।
बॉलीवुड गलियारों में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर चर्चाएं है। हालांकि अर्जुन के पिता बोनी कपूर से जब अमर उजाला ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस बीच वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर फिटनेस फ्रीक मलाइका ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड फिल्म बधाई हो( Badhaai ho), अंधाधुन (Andhadhun) जैसी हिट फिल्मों से धमाल मचाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी नई फिल्म आर्टिकल 15 की शूटिंग में बिजी हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। बैक टू बैक हिट फिल्म देने के बाद एक्टर इन दिनों डिमांड में हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 15 दिनों में 135 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है l होली के मौके पर रिलीज़ हुई ये फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है और इस कारण अक्षय कुमार की फिल्मों की कमाई एक एक कर पीछे छूटती जा रही है l