बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया, लेकिन अर्जुन कपूर का रोल नहीं। ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी लोगों ने अर्जुन कपूर को जमकर ट्रोल किया। किसी को उनके एक्सप्रेशन ठीक नहीं लगे, तो किसी ने उन्हें रणवीर सिंह की कॉपी करने की बात कही। अर्जुन ने अब ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'पानीपत (Panipat)' अगले महीने 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. हाल ही में रिलीज किया गया फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसी बीच शनिवार (23 नवंबर) को फिल्म के एक गाने 'मन में शिवा' को भी रिलीज कर दिया गया है.
हर साल अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हो जाती हैं। इसी तरह अगले साल भी अक्षय की कई फिल्में आने वाली हैं जो सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों से भी क्लैश करेंगी। इस साल अक्षय कुमार की 'केसरी', 'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किाय है और वह बॉक्स ऑफिस पर एक अनोखा रेकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं।
दिलजीत दोसांझ भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंटरनेशनल स्टार्स की पोस्ट पर कमेंट भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने 'वंडर वुमन' गल गडोट की पोस्ट पर एक कमेंट किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। खास बात ये है कि उन्होंने गल गडोट की पोस्ट पर पंजाबी में कमेंट किया है और उनसे परांठे बनाने के लिए कहा है।
शिल्पा शेट्टी काफी सक्रिय एक्ट्रेस हैं। चाहे बात अपनी फ़िटनेस की हो या फिर सोशल मीडिया की, शिल्पा एक्टिव रहती हैं। वह फ़िटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें वह आलिया भट्ट को 'गोल गप्पा' और विक्की कौशल को 'लौकी' बता रही हैं। वीडियो को अपलोड करते ही उसे करीब 50 हजार तक व्यूज़ मिल चुके हैं।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ‘स्पेशल पर्सन’ बताया हैंl ओके जानू फिल्म के अभिनेता आदित्य रॉय कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कैटरीना कैफ ने फिल्म फितूर में आदित्य के साथ काम किया हैं और उन्होंने भी आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह आज यानी शुक्रवार सुबह अमृतसर स्थित स्चखण्ड श्री हरमंदिर साहिब में पहुँच गए हैं और दोनों ने वहां माथा टेका है. आपको बता दें कि कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर हरमंदिर साहिब फैमिली के साथ पहुंचे थे और इस दौरान दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं हैं जो दिल को छू लेने वाली हैं. हाल ही में मंदिर परिसर से दोनों की तस्वीर सामने आई हैं जो बहुत खूबसूरत है.
इस समय बॉलीवुड फिल्म कमांडो 3 सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अहम किरदार अदा किया है. फिल्म के मेकर्स आए दिन नए-नए पोस्टर शेयर करके दर्शको के उत्साह को बढ़ाते रहते हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे लोगो ने खूब पसंद किया, कमांडो 3 के ट्रेलर को 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को कितना पसंद कर रहे हैं. अब कमांडो 3 के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना अखियां मिलावांगा रिलीज किया है, फिल्म के गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)' में अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। सलमान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दबंग 3 को लेकर कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं। कल सोमवार को मुन्ना बदनाम हुआ गाना रिलीज हुआ था। वहीं आज सलमान खान ने दबंग 3 से जुड़ा एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो की शुरुआत में दबंग का एक किरदार सलमान खान को धमकी देता है कि रास्ते से हट जाओ चुलबुल पांडे। वरना रास्ते लगा देंगे।