एडल्ट स्टार से बॉलीवुड स्टार तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी ने मुंबई में हो रही भारी बारिश पर एक पोस्ट कर दिया। सनी लियोनी ने अपने कमरे से एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह ब्लू कलर का नाइट वियर पहनकर बैठी हैं। उनके हाथ में कॉफी मग है और वह विंडो से बाहर देख रही हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा- बारिश हो रही है, पता ही नहीं चला। सनी की इस फोटो पर एक घंटे में ही 2.89 लाख लाइक्स आ गए। खूब कमेंट भी आ रहे हैं!
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की एक्टिंग और कियारा आडवाणी की मासूम अदाएं दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं। शाहिद-कियारा की फिल्म कबीर सिंह उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है। 10 दिन में यह फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं रविवार को भारत-इंग्लैंड के मैच के बावजूद इसने शानदार कमाई कर ली। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, इस फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 17.84 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से अब तक कबीर सिंह की कुल कमाई 181.57 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फिलहाल न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रहे हैं. इन लम्हों की खूबसूरत तस्वीरों को दोनों ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर भी कर रहे हैं. अर्जन द्वारा ली गई एक तस्वीर में डिनर टेबल पर बैठीं मलाइका एक हार्ट शेप लाल रंग के बैग से अपने चेहरे को छिपाए नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा है, "वाकई में उसके पास मेरा दिल है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं, यहां वो एक्टर और अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची हैं। मलाइका अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहिद कपूर ने तहलका मचा रखा है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जहां फिल्म ने मात्र 5 दिन में सौ करोड़ की कमाई की थी वहीं अब अगले ही दिन फिल्म सवा करोड़ पर दस्तक दे रही है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बिग बॉस का दूसरा नाम बन चुके हैं. वह इस शो से इस कदर जुड़ चुके हैं कि अब उनके बिना बिग बॉस के बारे में सोचना मुश्किल लगता है. यही वजह है कि मोटी फीस लेने के बावजूद भी शो मेकर्स सलमान की हर डिमांड पूरी करते हैं. अब इस सीजन में भी सलमान 'बिग बॉस' के मेकर्स से मोटी फीस वसूल रहे हैं. एक एपिसोड के लिए वह जितने पैसे ले रहे हैं उतने में एक तो एक छोटी मोटी फिल्म ही बन जाए. जी हां खबर है कि सलमान खान 'बिग बॉस-13' के एक एपिसोड के लिए 31 करोड़ रुपए लेंगे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहते हैं. इतना ही नहीं वो अपने चाहने वालों को रिप्लाई करने में भी गुरेज नहीं करते हैं. अमिताभ ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले सेलिब्रेटीज की लिस्ट में टॉप पर हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर वो भावुक हो गए. अमिताभ के वीडियो शेयर करते ही पोस्ट वायरल हो गया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने दो दिन पहने हिंदी पर एक पोस्ट लिखी थी जिसे एक राइटर ने अपना बताते हुए उनसे 32 रुपये की मांग की थी.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां शादी के बाद इंडिया लौट आई हैं। हाल ही में नुसरत जहां की एयरपोर्ट फोटोज सामने आई हैं जिसमें वो पति निखिल जैन के साथ बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही है। ये फोटोज कोलकाता एयरपोर्ट की हैं। नुसरत जहां इस दौरान पिंक कलर का साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। नई नवेली दुल्हन की तरह उनके हाथों में मेहंदी, भरी चूड़ियां और कानों में हैवी झुमके थे। इस सिंपल लुक को नुसरत ने गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाकर पूरा किया था।
जहां बीते साल #MeToo कैंपेन में बॉलीवुड का डार्कफेस सबके सामने आया वहीं अब पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने अनुभव शेयर करके बॉलीवुड को एक बार फिर शर्मशार किया है. नीरू बाजवा ने साल 1998 में आई देवानंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से हिदी फिल्म जगत में शुरुआत की थी और अब वह पंजाबी फिल्म जगत का एक नामचीन चेहरा है. अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड में 'अश्लील अनुभव' से गुजरने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम करना बंद कर दिया.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर चर्चा में है। बधाई हो, अंधाधुन जैसी फिल्म में धमाल मचाने वाले आयुष्मान एक बार फिर शानदार फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म आर्टिकल 15 में एक्टर एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। इस वक्त एक्टर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।