26 जुलाई को रिलीज होने वाली दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर आपको खूब हंसाएगा। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन के अलावा फुकरे के चूचा यानी वरुण शर्मा लीड रोल में हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने खास अंदाज में दिशा को विश किया। टाइगर ने दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान ने कन्फर्म किया है कि वो म्यूजीशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। पिछले काफी वक्त से ईरा के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा चल रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि ईरा, मिशाल को डेट कर रही हैं लेकिन उन्होंने कभी इसे खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया था। लेकिन अब ईरा ने इस बात को ऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया है कि वो और मिशाल साथ हैं।
2020 की ईद पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्में टकराने वाली थीं लेकिन अब ये क्लैश टल गया है। रोहित शेट्टी ने सलमान की वजह से अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदल ली है। बता दें कि सलमान खान सांवरिया फिल्म के 12 साल बाद भंसाली के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 10 जून को एक बेटी को जन्म दिया. इससे पहले ईशा ने 2017 में भी एक बच्ची को ही जन्म दिया था, जिसका नाम राध्या तख्तानी है. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने इस बच्ची का नाम मिराया तख्तानी रखा है. अब, अपनी मां हेमा मालिनी की तरह, ईशा भी दो बेटियों की मां बन चुकी हैं. फिल्म 'धूम' की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी अपने फैन्स को दी. ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और दुआ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बी-टाउन के फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। कुछ दिन पहले जहां एक शादी के दौरान सुहाना का एथनिक लुक सामने आया था, वहीं अब वे एक पार्टी में डांस करते हुए दिख रही हैं। इसमें सुहाना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर सुहाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन तो अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. हां उनके बच्चे लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं. लेकिन हाल में कुछ ऐसा हुआ कि रवीना की बेटी सुर्खियों में हैं और खूब तारीफें पा रही हैं. दरअलस रवीना टंडन अपनी बेटी और माता-पिता के साथ कहीं से लौट रही थीं. वह बुजुर्ग पिता का हाथ पकड़कर धीरे-धीरे बाहर आ रही थीं. पहले तो बेटी थोड़ा आगे थी. लेकिन जब उसने देखा कि नानी को चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है तो वह तुरंत उनकी तरफ बढ़ीं और उनका हाथ पकड़ लिया. इसके बाद वह नानी का हाथ पकड़कर उन्हें गाड़ी तक लेकर आईं.
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्मों में अक्सर कार स्टंट देखने को मिलता है। चाहे वो फिल्म गोलमाल हो या चेन्नई एक्सप्रेस... सभी फिल्मों में कार स्टंट दर्शकों को देखने को जरूर मिलता है। वहीं फिल्म सूर्यवंशी में दर्शकों को ना सिर्फ कार स्टंट बल्कि जमकर एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा। हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक खास वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं। दोनों की फिल्म ‘भारत’ चार दिन बाद ईद के मौके पर यानी पांच जून को रिलीज होने वाली है। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं सलमान और कटरीना भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी हर जगह सलमान और कटरीना की फोटोज ही छाई हुई हैं।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय( बीते कई दिनों से कफी चर्चा में हैं। हाल में उनकी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हुई है। उससे पहले उन्होंने सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक ऐसा मीम शेयर कर दिया था जिस पर हंगामा खड़ा हो गया था। मीम विवाद इतना बढ़ गया था कि विवेक और एक चैरिटी शो से बाहर कर दिया गया था और महिला आयोग ने उनकी शिकायत कर दी थी। हालांकि बाद विवेक ने माफी मांग ली थी। लेकिन अब अपने एक और ट्वीट के चलते विवेक ओबेरॉय ट्रोल किए जा रहे हैं।