मुंबई। अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मायूस कर गई है। फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड्स बना कर कमाई का जो तूफ़ान लाया था वो इस कदर कमजोर पड़ा की चौथे दिन आते आते कमाई ठंडी ही पड़ गई है ।
दिवाली के मौके पर चार दिनों का वीकेंड लेकर भारी कमाई का संकेत देने वाली ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने इस रविवार को सिर्फ 16 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है। रविवार की छुट्टी भी फिल्म के कलेक्शन को नहीं सुधार पाई । हाल के वर्षों में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान पहली ऐसी फिल्म है जिसने डाउनवर्ड्स कलेक्शन यानि लगातार गिरावट का रिकॉर्ड बनाया है। आमतौर पर फिल्म की कमाई जितनी शुक्रवार को होती है उससे अधिक शनिवार और रविवार का कलेक्शन आता है लेकिन ठग्स के मामले में उल्टा हो गया है । फिल्म को अब चार दिनों में 118 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है ।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पहले दिन हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 52 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था
दूसरे दिन तीनों भाषाओँ को मिलकर 29 करोड़ 25 लाख रूपये
तीसरे दिन हिंदी में 22 करोड़ 75 लाख और तमिल-तेलुगु में 75 लाख रूपये की कमाई हुई
इस फिल्म को हिंदी में करीब 4600 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया जबकि साऊथ की भाषाओं में 500 से आधिक स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ में 2000 स्क्रीन्स में l लेकिन फ़ायदा क्या हुआ ये आंकड़े बता रहे हैं l हाल तो ये रहा कि आमिर-अमिताभ की इस फिल्म ने इस साल आई सलमान खान की बोरिंग बताई जाने वाली फिल्म रेस 3 के तीसरे दिन के कलेक्शन 29 करोड़ 17 लाख रूपये थे ।
अगर दिवाली वीकेंड की ही बात करें तो भी ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान इन सभी फिल्मों से आगे रही है -
साल 2018 – ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान – 118 करोड़ रूपये (वीकेंड)
साल 2017 – गोलमाल अगेन –87 करोड़ 60 लाख रूपये (वीकेंड)
साल 2016 – ऐ दिल है मुश्किल- 35 करोड़ 60 लाख रूपये (वीकेंड)
शिवाय –24 करोड़ रूपये (वीकेंड)
साल 2015- प्रेम रतन धन पायो –101 करोड़ 4 लाख रूपये (वीकेंड)
साल 2014 – हैप्पी न्यू ईयर – 108 करोड़ 86 लाख रूपये (वीकेंड)
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी बजट ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने पहले दिन तो कई कीर्तिमान ध्वस्त किये लेकिन दूसरे दिन ही देश भर के ट्रेड सर्किट्स से ये रिपोर्ट आई कि फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में बुरी तरह से गिरावट आई है। निगेटिव माउथ पब्लिसिटी इसका सबसे बड़ा रहा।
Thugs Of Hindostan, अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच की कहानी है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम् रोल हैं। कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद/खुदाबक्श (अमिताभ बच्चन) था और उसकी अपनी समुद्री कबीले की फ़ौज l
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का फील देने के लिए इसके स्पेशल इफ़ेक्ट्स पर काफ़ी खर्चा किया गया और इसी कारण फिल्म का बजट प्रचार को छोड़ कर करीब 275 करोड़ रूपये हो गया।
आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो चार दिन के वीकेंड में वो ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के जरिये बाज़ी मार चुके हैं -
आमिर खान की पिछली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, जिसमें वो कुछ देर के लिए थे, उसे पहले वीकेंड में 31 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
दंगल को पहले वीकेंड में 107 करोड़ एक लाख रूपये की कमाई हुई थी
पीके ने पहले वीकेंड में 95 करोड़ 41 लाख रूपये बटोरे
आमिर खान और कटरीना कैफ के कॉम्बिनेशन वाली धूम 3 को पहले वीकेंड में 107 करोड़ 61 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वालों के जहन में अभी भी उनकी यादें ताजा है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) एक के बाद एक ऋषि कपूर के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हो रही हैं. नीतू ने कुछ देर पहले एक और फैमिली फोटो ऋषि कपूर के साथ शेयर की है. इस फोटो में बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) हमेशा से अपने अलग तरह के रोल चुनने के लिए जाने जाते हैं. ये अलग बात है कि इस चक्कर में उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी अलग छाप दर्शकों पर छोड़ी है. अब एक बार फिर ऐसे ही नए एक्सपेरिमेंट के साथ अभय देओल (Abhay Deol) दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. उनकी आगामी फिल्म 'द ऑड्स (The Odds)' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों की बंदी ने मनोरंजन जगत के सामने एक नई तरह की चुनौती खड़ी कर दी है। सिनेमाघर बंद होने से फ़िल्मों को अब सीधे ओटीटी या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो को प्राइम पर रिलीज़ करने का एलान किया गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसी दौरान रितिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान उनके घर शिफ़्ट हो गयी थीं। इसकी जानकारी ख़ुद रितिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। लॉकडाउन के दौरान रितिक और सुज़ैन के इस रीयूनियन की ख़ूब चर्चा हुई। सुज़ैन ने अब लॉकडाउन की अवधि में रितिक के घर बच्चों के साथ गुज़ारे गये अनुभव और दिनचर्या को साझा किया है।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन में मिली सीख के बारे में बताया कि अंत में चाहे वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो या कोई और हमें हाथ धोना पड़ रहा है और अपनी इम्युनिटी मजबूत करनी पड़ रही है।
इस समय लगे हुए लॉकडाउन के चलते ना कोई फिल्म शूट देखने को मिलता है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इस समय सभी स्टार्स अपने घरों में कैद हैं लेकिन स्टार्स को फिल्म के सेट की काफी याद आ रही है. जी हाँ, इन दिनों एक्टर भी बोर होने लगे हैं. इन्ही में शामिल हैं अर्जुन कपूर. अर्जुन कपूर का अब फिल्म की शूटिंग करने का मन करने लगा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं. इस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. दीपिका और रणवीर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर देखकर फैंस से रहा नहीं गया और वो उनसे सवाल एक पूछ ही बैठे.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumour) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।
बॉलीवुड की दुनिया काफी दिलचस्प दुनिया है. यहां एक पल में रिश्ता बनता है तो दुसरे पल में टुटता भी है. यहां कौन किसके साथ है तब तक पता नहीं चलता जबतक स्टार शादी के बंधन में ना बध जाए. इसी तरह की एक जोड़ी थी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. लेकिन आज इनके रास्ते अब अलग हो चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपना जिवन साथी चुन लिया तो वही रणबीर कपूर आजकल आलिया भट्ट के साथ खबरों में बने हुए हैं.