Box Office पर यमला... फिर से और स्त्री रिलीज़, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर इस बार दर्शकों को अलग अलग स्वाद देखने मिलेंगी। एक तरफ़ देओल्स खुलकर हंसाएंगे तो दूसरी तरफ़ फिल्म स्त्री हंसाते-हंसाते डराएगी। दोनों से अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा रही है।

बॉक्स ऑफ़िस पर इस शुक्रवार ( 31 अगस्त) को यमला पगला दीवाना फिर से और स्त्री रिलीज़ हो गई। नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी यमला पगला दीवाना फिर से इस सीरीज़ का तीसरा भाग है। धर्मेद्र ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ पहली बार यमला पगला दीवाना के नाम से 2011 में फिल्म रिलीज़ की थी। फिल्म का टाइटल 1975 में आई धर्मेन्द्र की ही फिल्म प्रतिज्ञा के एक गाने से लिया गया। समीर कर्णिक ने उसका निर्देशन किया था । उसके दो साल बाद दूसरा भाग बना, जिसके निर्देशक संगीत सीवन थे और ये तीसरा भाग है। फिल्म में कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं लेकिन एक गाने में रेखा, शत्रुघ्‍न सिन्हा, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा को भी गेस्ट के तौर पर देखा जा सकता है ।

कहानी इस बार इन पंजाबियों के गुजरात जाने की है और वहां क्या क्या होता है ये फिल्म का हिस्सा होगा। देओल्स हैं तो बात दारु की भी है और सिखों के गुजराती बोलने की भी । सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास ये फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हो रही है। करीब दो घंटे 25 मिनिट की इस फिल्म को बनाने में करीब 32 करोड़ रूपये की लागत आई है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म को पहले दिन चार से छह करोड़ रूपये का कलेक्शन मिल सकता है और ये फिल्म धीरे धीरे माउथ पब्लिसिटी के जरिये अच्छा करेगी। उत्तर भारत और खासकर पंजाब में देओल्स का मार्केट अच्छा है और यहां से फिल्म को बड़ी कमाई होने की उम्मीद है।

साल 2011 में यमला पगला दीवाना ने पहले दिन 7 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

साल 2013 में यमला पगला दीवाना 2 ने पहले दिन 7 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की

देओल्स के सामने इस बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हैं अपनी फिल्म स्त्री के साथ। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये एक हॉरर कॉमेडी है। दावा है कि फिल्म डराने के साथ-साथ हंसाती भी है। इस फिल्म में राजकुमार राव दर्जी के किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं लेकिन बाद में यह पता चलता है कि वो भूत हैं । ये फिल्म कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कुछ घटनाओं पर आधारित है। साल 1990 में कर्नाटक में नाले बा यानि ओ स्त्री कल आना का प्रचालन बढ़ गया था। उस दौरान ये कहा जाता था कि एक औरत (भूतनी) रोज इलाके में आ कर आपका दरवाजा खटखटाती है और अगर अपने दरवाजा खोला तो आपकी मौत हो जायेगी। इसलिए लोग अपने घर की दीवारों पर नाले बा यानि कल आना लिख दिया करते थे और मानते थे कि इसी कारण उनकी जान बच गई। फिल्म के इस कहानी को चंदेरी में दिखाया गया है।

करीब दो घंटे सात मिनिट की इस फिल्म में फिल्म स्त्री में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट 25 करोड़ रूपये के आसपास का बताया जाता है। फिल्म को पहले दिन दो से चार करोड़ रूपये के बीच का कलेक्शन मिल सकता है। हालांकि फिल्म में कॉमेडी का भी पोटेंशियल है और स्त्री का एक गाना ‘मिलेगी मिलेगी’ काफ़ी हिट हुआ है तो वीकेंड में फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिलने की उम्मीद है।

राजकुमार राव की पिछली फिल्म फन्ने खान ने दो करोड़ 15 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और फिल्म फ्लॉप हुई

श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म हसीना पारकर ने पहले दिन एक करोड़ 87 लाख रूपये की कमाई की

इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफ़िस पर टकराव से दोनों को बहुत नुकसान तो नहीं है लेकिन देखना है कि क्या अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते के कलेक्शन कुछ प्रभाव डालते हैं क्या?

"ई-मैगज़ीन" से अन्य खबरें

Rishi Kapoor के साथ ये फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वालों के जहन में अभी भी उनकी यादें ताजा है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  एक के बाद एक ऋषि कपूर के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हो रही हैं. नीतू ने कुछ देर पहले एक और फैमिली फोटो ऋषि कपूर के साथ शेयर की है. इस फोटो में बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रही हैं.

Read More

सोशल मीडिया पर छाया Abhay Deol का नया अवतार, रिलीज होते ही वायरल हुआ फिल्म 'द ऑड्स' का टीजर

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) हमेशा से अपने अलग तरह के रोल चुनने के लिए जाने जाते हैं. ये अलग बात है कि इस चक्कर में उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी अलग छाप दर्शकों पर छोड़ी है. अब एक बार फिर ऐसे ही नए एक्सपेरिमेंट के साथ अभय देओल (Abhay Deol) दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. उनकी आगामी फिल्म 'द ऑड्स (The Odds)' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

Read More

Gulabo Sitabo On Prime: अमिताभ बच्चन ने कहा- '51 साल के करियर में एक और नया चैलेंज'

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों की बंदी ने मनोरंजन जगत के सामने एक नई तरह की चुनौती खड़ी कर दी है। सिनेमाघर बंद होने से फ़िल्मों को अब सीधे ओटीटी या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो को प्राइम पर रिलीज़ करने का एलान किया गया है। 

Read More

Lockdown में क्यों हुईं ऋतिक रोशन के घर शिफ़्ट, एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान ने किया खुलासा

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसी दौरान रितिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान उनके घर शिफ़्ट हो गयी थीं। इसकी जानकारी ख़ुद रितिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। लॉकडाउन के दौरान रितिक और सुज़ैन के इस रीयूनियन की ख़ूब चर्चा हुई। सुज़ैन ने अब लॉकडाउन की अवधि में रितिक के घर बच्चों के साथ गुज़ारे गये अनुभव और दिनचर्या को साझा किया है।

Read More

कोरोना वायरस संकट ने मुझे सिखाया कि प्रसिद्धि और पैसे का कोई महत्व नहीं है: राधिका मदान

 फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन में मिली सीख के बारे में बताया कि अंत में चाहे वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो या कोई और हमें हाथ धोना पड़ रहा है और अपनी इम्युनिटी मजबूत करनी पड़ रही है।

Read More

घर में बैठे-बैठे बोर हो गए हैं अर्जुन कपूर

इस समय लगे हुए लॉकडाउन के चलते ना कोई फिल्म शूट देखने को मिलता है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इस समय सभी स्टार्स अपने घरों में कैद हैं लेकिन स्टार्स को फिल्म के सेट की काफी याद आ रही है. जी हाँ, इन दिनों एक्टर भी बोर होने लगे हैं. इन्ही में शामिल हैं अर्जुन कपूर. अर्जुन कपूर का अब फिल्म की शूटिंग करने का मन करने लगा है.

Read More

Deepika Padukone के शेयर करते ही वायरल हुई यह तस्वीर, लोग पूछने लगे- 'कोई खुशखबरी है क्या?'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं. इस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. दीपिका और रणवीर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर देखकर फैंस से रहा नहीं गया और वो उनसे सवाल एक पूछ ही बैठे. 

Read More

Rishi Kapoor के निधन के बाद पत्नी Neetu Kapoor ने शेयर किया फोटो, लिखा दिल को छू जाने वाला पोस्ट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.

Read More

लॉकडाउन के बीच बिगड़ी इरफान खान की तबीयत, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट

 बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumour) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।

Read More

इंटरनेट पर छाई Ranbir Kapoor और Deepika Padukone की पुरानी फोटो, फैंस ने किया शेयर

बॉलीवुड की दुनिया काफी दिलचस्प दुनिया है. यहां एक पल में रिश्ता बनता है तो दुसरे पल में टुटता भी है. यहां कौन किसके साथ है तब तक पता नहीं चलता जबतक स्टार शादी के बंधन में ना बध जाए. इसी तरह की एक जोड़ी थी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. लेकिन आज इनके रास्ते अब अलग हो चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपना जिवन साथी चुन लिया तो वही रणबीर कपूर आजकल आलिया भट्ट के साथ खबरों में बने हुए हैं. 

Read More