। सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए ढ़ाई करोड़ से अधिक का ओपनिंग कलेक्शन हासिल किया है।
इस शुक्रवार यानि 24 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जायेगी और फिल्मकार अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की हीरो के रूप में डेब्यू फिल्म जीनियस रिलीज़ हुई । मुदस्सर अज़ीज के निर्देशन में बनी हैप्पी फिर भाग जायेगी ने पहले दिन दो करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म से इसी तरह के ओपनिंग की उम्मीद भी की गई थी। हैप्पी फिर भाग जायेगी को उत्तर भारत से अच्छी उम्मीद जगी है लेकिन अगर वीकेंड अच्छा नहीं होगा तो फिल्म के बिज़नेस में मुश्किल होगी। ये फिल्म 2016 में आई हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल है। कहानी उसी हैप्पी की है जो पिछली बार पाकिस्तान भाग गई थी और इस बार चीन भागी है। पिछली बार डायना पेंटी ने हैप्पी का लीड रोल निभाया था लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट दे कर दो दो हैप्पी को फिल्म में रखा गया है और दूसरी हैप्पी का रोल सोनाक्षी सिन्हा ने किया है। फिल्म में पहले की तरह जिमी शेरगिल और अली फजल का अहम् रोल बरकरार है लेकिन इस बार पंजाबी स्टार जस्सी गिल के रूप में नई एंट्री हुई है। करीब दो घंटे 15 मिनिट की इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रूपये की लागत आई है। फिल्म को 1200 से 1500 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है ।
फिल्म के पहले भाग यानि हैप्पी भाग जाएगी को पहले दिन दो करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और फिल्म ने पहले वीकेंड में 10 करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।
सोनाक्षी इससे पहले वेलकम टू न्यूयॉर्क में दिखी थीं और उस फिल्म को कुल दो करोड़ 38 लाख रूपये की ही कमाई हुई थी
सोनाक्षी की इत्तेफ़ाक ने पहले दिन 4 करोड़ 5 रूपये और कुल 30 करोड़ 21 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
इसी शुक्रवार को गदर एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशन अनिल शर्मा के बेटे की फिल्म जीनियस भी रिलीज़ हुई। उत्कर्ष ने ही गदर में सनी देओल के बेटे जीते की भूमिका निभाई थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी जीनियस में उत्कर्ष की हीरोइन के रूप में इशिता चौहान हैं। ये इशिता का भी लीड रोल में डेब्यू है । उन्होंने आपका सुरूर में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था।जीनियस एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें हीरो सच्चा देशभक्त बन कर देश के दुश्मनों से लड़ता है और रोमांस भी करता है । कहानी ये में कहने की कोशिश की गई है कि जीनियस तो वो होता है जिसके पास कैरेक्टर हो। जो हर परिस्थिती में ज़िंदगी की लड़ाई लड़ता है और जीतता है।फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का होना है जो फिल्म में विलेन के रोल में हैं।
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस के साथ-साथ उनके परिवार वालों के जहन में अभी भी उनकी यादें ताजा है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) एक के बाद एक ऋषि कपूर के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर कर इमोशनल हो रही हैं. नीतू ने कुछ देर पहले एक और फैमिली फोटो ऋषि कपूर के साथ शेयर की है. इस फोटो में बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) हमेशा से अपने अलग तरह के रोल चुनने के लिए जाने जाते हैं. ये अलग बात है कि इस चक्कर में उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी अलग छाप दर्शकों पर छोड़ी है. अब एक बार फिर ऐसे ही नए एक्सपेरिमेंट के साथ अभय देओल (Abhay Deol) दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं. उनकी आगामी फिल्म 'द ऑड्स (The Odds)' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में सिनेमाघरों की बंदी ने मनोरंजन जगत के सामने एक नई तरह की चुनौती खड़ी कर दी है। सिनेमाघर बंद होने से फ़िल्मों को अब सीधे ओटीटी या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की कवायद शुरू हो गयी है, जिसके तहत सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो को प्राइम पर रिलीज़ करने का एलान किया गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में पहले लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसी दौरान रितिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन ख़ान उनके घर शिफ़्ट हो गयी थीं। इसकी जानकारी ख़ुद रितिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी। लॉकडाउन के दौरान रितिक और सुज़ैन के इस रीयूनियन की ख़ूब चर्चा हुई। सुज़ैन ने अब लॉकडाउन की अवधि में रितिक के घर बच्चों के साथ गुज़ारे गये अनुभव और दिनचर्या को साझा किया है।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफ़ान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन में मिली सीख के बारे में बताया कि अंत में चाहे वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हो या कोई और हमें हाथ धोना पड़ रहा है और अपनी इम्युनिटी मजबूत करनी पड़ रही है।
इस समय लगे हुए लॉकडाउन के चलते ना कोई फिल्म शूट देखने को मिलता है और ना ही कोई फिल्म रिलीज हो रही है. इस समय सभी स्टार्स अपने घरों में कैद हैं लेकिन स्टार्स को फिल्म के सेट की काफी याद आ रही है. जी हाँ, इन दिनों एक्टर भी बोर होने लगे हैं. इन्ही में शामिल हैं अर्जुन कपूर. अर्जुन कपूर का अब फिल्म की शूटिंग करने का मन करने लगा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ लॉकडाउन में समय बिता रही हैं. इस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. दीपिका और रणवीर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो लागातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. तस्वीर देखकर फैंस से रहा नहीं गया और वो उनसे सवाल एक पूछ ही बैठे.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumour) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।
बॉलीवुड की दुनिया काफी दिलचस्प दुनिया है. यहां एक पल में रिश्ता बनता है तो दुसरे पल में टुटता भी है. यहां कौन किसके साथ है तब तक पता नहीं चलता जबतक स्टार शादी के बंधन में ना बध जाए. इसी तरह की एक जोड़ी थी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. लेकिन आज इनके रास्ते अब अलग हो चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपना जिवन साथी चुन लिया तो वही रणबीर कपूर आजकल आलिया भट्ट के साथ खबरों में बने हुए हैं.