टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाद आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बयान की आलोचना की है जिसमें कोहली ने कहा था कि, ‘इस साल वनडे उतने प्रासंगिक नहीं हैं.’ कोहली का ये बयान न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में हार के बाद दिया था. टीम इंडिया 0-3 से वनडे सीरीज हार गई थी. हालांकि विराट एंड कंपनी ने इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मेजबान कीवी टीम को 5-0 से मात दी थी.
टीम इंडिया के "हिटमैन" रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज 33 साल के हो गए हैं. अपने करियर के शुरुआती दौर में बेहद मामूली बल्लेबाज साबित हुए "शर्मा जी के बेटे" को आज सामने देखते ही गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में तेजी से नंबर-1 पायदान की तरफ बढ़ रहे रोहित शर्मा गेंदबाजी करते हुए भी एक जबरदस्त रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं.
कोरोना वायरस दुनिया भर में काफी तेजी से फैल रहा है। ये ऐसा वायरस है जो एक इंसान या सतह को छूने से भी फैल रहा है। ऐसे में क्रिकेट भी बंद है, लेकिन इसी बीच सामने आया है कि गेंदबाज अब गेंद पर थूक या लार का प्रयोग नहीं करेंगे, बल्कि किसी अन्य पदार्थ(जैसे वैसलीन) का प्रयोग गेंद की चमक बढ़ाने के लिए करेंगे। हालांकि, इससे भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल खुश नहीं हैं।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी शोहरत कमाई है. इसके सबसे बड़ी वजह है उनकी तेज गेंदबाजी. अपने इसी हुनर की वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 27 अप्रैल 2002 को उन्होंने 100.04 मील प्रति घंटे (161 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गेंद फेंकी थी. 100 मील की स्पीड तक पहुंचने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. उन्होंने ये गेंद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रेग मैक्मिलन को फेंकी थी. लेकिन आईसीसी ने तकनीकी कारणों से इस रिकॉर्ड को आधिकारिक बनाने से इंकार कर दिया था.
हर इंसान अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है और उसके लिए जी तोड़ मेहनत भी करता है लेकन कभी-कभी बहुत ज्यादा मेहनत से भी इंसान को वो परिणाम नहीं मिलते जिसकी उसे आस होती है. तब ऐसे में आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक अंधविश्वासों और टोटकों पर विश्वास करने लगते हैं. आज की इस स्टोरी में हम आपको क्रिकेट के खिलाड़ियों और उनके अजीब-ओ-गरीब अंधविश्वासों से रूबरू करवाएंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि आपके चहेते क्रिकेट स्टार कौन-कौन से अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वो खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कोविड 19 महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। हालांकि इस मामले में आइसीसी काफी सावधानी पूर्वक अपनी नजर रख रही है और उसका कहना है कि अगस्त में इसे लेकर आखिरी फैसला किया जाएगा तब तक स्थिति का आकलन किया जा रहा है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक नई तरकीब सबके सामने रखी है।
युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली थी वो शायद ही कोई भूल सकता है। युवी ने उस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया था खासतौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जो हुआ था वो विश्व रिकॉर्ड है। ये तो सबको पता है कि जब इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में युवी ने ब्रॉड का ओवर खेला था तब उससे ठीक पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी कहा-सुनी हुई थी, लेकिन असल में किसने किसे क्या बोला इसका खुलासा युवी ने खुद किया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया मुश्किल में हैं। इस महामारी की वजह से तमाम खेलों के आयोजन स्थगित किए जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बाद मंडरा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को घर पर रहने की सलाह दी है। उम्मीद की जा रही है साल के छठे महीने से शायद हालात बेहतर हो जाए।
क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने ना सिर्फ छक्के मारे बल्कि उन्होंने सबसे लंबे छक्के मारने के रिकॉर्ड भी बना डाले. तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में हम आपको क्रिकेट की दुनिया के ऐसे दिग्गजों से मिलवाएंगे जिन्होंने सिर्फ छक्के नहीं बल्कि सबसे लम्बे छक्के मारे हैं.
पूर्व भारतीय ओपनर और रणजी के रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी ऑल टाइम मुंबई टीम चुनी है। इस टीम में साल 1970 के बाद से खेले चुनिंदा मुंबईया स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस टीम की खासियत है इसकी ओपनिंग जोड़ी जिसके लिए जाफर ने सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा को चुना है।