मुंबई। भारतीय मुद्रा रुपया आज ऐतिहासिक निचले स्तर पर गिर गया है और रुपए ने इतिहास में पहली बार ओपनिंग में डॉलर के मुकाबले 82 का स्तर भी तोड़ दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रुपया आज शुरुआती कारोबार में 82.22 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर आ चुका है और इसमें 33 पैसे या 0.41 फीसदी की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। स्मॉल-कैप (small cap) कंपनी पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड (Punit Commercials Ltd) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के निदेशक मंडल की रिकॉर्ड डेट के अनुसार, शेयरधारकों के लिए 5:1 के रेशियो में बोनस शेयरों (Bonus share) की मंजूरी दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर 51.25 रुपये पर हैं।
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में सोने और चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी जम कर की जाती है. लेकिन इस बीच सोने की कीमत में बढ़ोतरी होती दिख रही है. इस बार दिवाली (Diwali 2022) पर सोना महंगा हो सकता है. हालाँकि एक्सपर्ट्स की मानें तो दीवाली पर गोल्ड की कीमत में गिरावट दिख सकती है. लेकिन, एमसीएक्स पर सोने-चांदी (MCX Gold Price) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली। देश के महानगर मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने सोमवार की रात में मुंंबई और उसके आसपास में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की कीमत अब 86 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का प्राइज 52.50 रुपये प्रति किलोग्राम होगा।
शेयर बाजार में निवेश की बात करें तो इंडियन केमिकल स्टोरी मजबूत बनी हुई है. तमाम एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस केमिकल सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हैं और शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इंडियन केमिकल्स स्टोरी आज ही नहीं सालों से हिट रही है. इस सेक्टर के कुछ शेयरों नं लंबी अवधि में निवेशकों को 800 गुना तक रिटर्न दिया है. 1 रुपये से 20 रुपये के ये शेयर आज बड़े वेल्थ क्रिएटर बन चुके हैं. वहीं इनमें से कुछ के फंडामेंटल इतने मजबूत हैं कि आगे भी इनमें बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
भोपाल। घरेलू बिजली उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पेनल संयंत्र स्थापित कर अपनी बिजली का उत्पादन स्वयं कर सकते हैं तथा उत्पादित अतिरिक्त बिजली का विक्रय बिजली कंपनी को कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं के लिए रूफटॉप सोलर योजना फेस-2 चलाई जा रही है, जिसमें पहले 3 किलोवॉट तक के पेनल पर 40 प्रतिशत तथा 3 से 10 किलोवॉट तक के संयंत्र की स्थापना पर 20 प्रतिशत तक अनुदान राशि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा द्वारा दी जा रही है।
नई दिल्ली। देश में चल रही लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर गरीब वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इनमें स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, आवास, पेंशन समेत आर्थिक मदद देने जैसी योजनाएं शामिल हैं। जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए।
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के असर से भारतीय बाजार पर मंदी का साया हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी बरकरार है। शुक्रवार को बाजार खुलते समय सेंसेंक्स में लगभग 300 अंकों की गिरावट दिखी। यह फिलहाल 58,834.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 62 अंक टूटकर 17,547.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रुपया डॉलर के मुकाबले 81 के लेवल को पार कर गया है।
नई दिल्ली। रुपया अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.28 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 79.98 के स्तर पर क्लोज हुआ था। बुधवार को रुपये ने अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर 80.45 का स्तर छू लिया है। वहीं दूसरी ओर, डॉलर में पिछले 20 वर्षों में सबसे बड़ा उछाल आया है।
नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी ने सीमेंट कंपनी अंबुजा और ACC का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी सीमेंट कारोबार की कमान संभालेंगे। अडाणी ग्रुप ने शुक्रवार (16 सितंबर) को अंबुजा और ACC सीमेंट का 6.5 अरब डॉलर यानी 51.79 हजार करोड़ में यह टेकओवर किया है।