केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का मकसद अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा में लाना

जिले के सुदूर क्षेत्र के गोटीटोरिया के मंगल भवन परिसर में सबका साथ-सबका विकास सम्मेलन का आयोजन सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य और अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन के आधार पर योजनाओं को लागू किया गया है। सरकार की योजनाओं का मकसद समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है।
   कार्यक्रम में गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा एवं गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरित किये गये। इस योजना में जिले में अभी तक करीब 48 हजार गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर लाभांवित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि गरीब महिलाओं को खाना बनाने में धुयें से परेशानी न हो और उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लागू की गई है।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूरी शक्ति, सामर्थ्य और ईमानदारी से जन सेवा के कार्य में जुटी है। केन्द्र और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की है। इस योजना में देशभर में 5 साल में करीब 6 करोड़ गरीब महिलाओं को लाभांवित किया जाना है। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में करीब 60 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 साल में 5 करोड़ पक्के आवास बनाये जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में पक्के मकान बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेगा। सांसद ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने के लिए अटल पेंशन योजना लागू की गई है। 18 से 40 वर्ष तक के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ग्राम पंचायत की मांग पर सांसद ने कहा कि चारगांव खुर्द में आंगनबाड़ी भवन और पंचायत भवन के कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के आधार पर कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं का मकसद अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पहली बार गांव, गरीब और किसान की चिंता की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लागू किया, जिससे गांव- गांव तक सड़कों का जाल बिछ गया। उन्होंने कहा कि व्हीआईपी कल्चर समाप्त करने की दिशा में केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लागू की गई है, ताकि युवाओं को स्वरोजगार के लिए आसानी से बैंक ऋण मिल सके।
   विधायक गोविंद सिंह पटैल ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए हैं। किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि पहले किसानों को बिजली के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था। किसानों को पहले फसल ऋण 18 प्रतिशत ब्याज पर मिलता था। राज्य सरकार ने जिसे क्रमशः कम करते हुए शून्य प्रतिशत पर ला दिया है। सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री कृषक सहकार ऋण अनुदान योजना के अंतर्गत वस्तु ऋण पर 10 प्रतिशत की छूट दी है। श्री पटैल ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह आम आदमी को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी पहल है।
   जालम सिंह पटैल ने कहा कि सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों की तरक्की के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हैं। सरकार ने समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों के हित में निर्णय लिये हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के खुले में शौच से मुक्त होने पर जिले में बीमारियों में कमी आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस योजना में पिछले वर्ष जिले के 32 हजार किसानों को 129 करोड़ रूपये से अधिक का लाभ मिला था। विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि यदि क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हैं, तो इससे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है।
   संजय शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद जितने विकास के कार्य वर्तमान सरकार कर रही है, उतने विकास कार्य पहले कभी नहीं हुये। सरकार ने गांव- गांव को सड़कों से जोड़ दिया है। फोरलाइन सड़कें बनने से आवागमन सुगम और सरल हो गया है। वस्तुओं और सेवाओं की पूर्ति तेजी से होने लगी है। जिले में एनटीपीसी प्रोजेक्ट से क्षेत्र के विकास को गति मिली है। केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों के हित में लगातार कार्यरत है। जिले में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
   डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। गरीब हितैषी योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने निचले स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग सही तरीके से होनी चाहिये।
   जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। केन्द्र और राज्य सरकार बगैर भेदभाव के जनहित के कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
   कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले ने कहा कि राज्य सरकार ने नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत दो जुलाई को एक दिन में एक साथ पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर 6 करोड़ पौधों के रोपण का जो संकल्प लिया है, उसमें जिलावासियों को सक्रिय भागीदारी निभाना होगी। दो जुलाई को नरसिंहपुर जिले में 50 लाख पौधे नर्मदा के तटीय क्षेत्रों और इसके जल ग्रहण क्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले के प्रत्येक व्यक्ति को सहभागी बनना होगा। उन्होंने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल ट्रांजेक्शन, आधार पंजीयन आदि की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
प्रोजेक्ट हरीतिमा के लोगो का अनावरण
   नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत दो जुलाई को जिले में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दिन जिले में 50 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को जिले में ष्प्रोजेक्ट हरीतिमाष् का नाम दिया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने ष्प्रोजेक्ट हरीतिमाष् के लोगो का अनावरण किया।
प्रथम कैशलेस ग्राम बनाने में योगदान देने वाले सम्मानित
   कार्यक्रम में जिले में ग्राम बहोरीपार को प्रथम कैशलेस ग्राम बनाने में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। यहां अग्रणी जिला प्रबंधक डीके सिंह, मुख्य प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक एसएस सहाय और व्यावसायिक प्रतिनिधि अविनाश सिंह बैस को अतिथियों ने सम्मानित किया।
   कार्यक्रम में पूर्व विधायक भैयाराम पटैल, नरेश पाठक व हाकम सिंह चड़ार, गाडरवारा मंडी अध्यक्ष अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्य दिनेश पटैल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मुकेश मरैया, फूला बाई अहिरवार एवं संतोष दुबे, जिला लघुवनोपज संघ के अध्यक्ष मनीष राजपूत, गोटीटोरिया के सरपंच संगम राय, जीजीएम एनटीपीसी गाडरवारा श्री पांडे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने और आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मुकेश मरैया ने किया।

"जिलों की ख़बरें" से अन्य खबरें

सिल्क टूरिज्म के रूप में विकसित होगा मढ़ई

भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिल्क टूरिज्म के विकास से रेशम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा और लोग रेशम का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। रेशम को बढ़ावा देकर आम लोगों में रेशम के वस्‍त्रों के प्रति रुझान बढ़ाया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट को भी रेशम वस्त्र की जानकारी दी जाएगी। उन्हें रेशम के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Read More

मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य : जल संसाधन मंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का "विशेष उपहार" दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी और महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त होंगी।

Read More

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आरडीएसएस योजना में कराए जाएंगे 6 हजार 36 करोड़ के कार्य

भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में 6 हजार 36 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्य आने वाले समय में किए जाएंगे। इससे विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जाएगी। जहॉं एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी वहीं विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।

Read More

पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का 18 हजार 551 करोड़ रूपये का बजट पारित

भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के कुल 18 हजार 551 करोड़ रूपये के बजट की मंजूरी दी गई है।

Read More

विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण और स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना

भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण, स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से सरकारी योजना से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अपडेट करने के लिये भी कहा। राज्य मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री कावरे आज जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने किया जैत में निर्माणाधीन नर्मदा घाट का निरीक्षण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा नदी के किनारे 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बन रहे नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Read More

इन्दौर में 29 अक्टूबर को होगा 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 29 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश के 73 सीएम राइज स्कूलों के भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन बेहतर रूप में हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी सहित अधिकारी मौजूद थे।

Read More

15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे कार्यक्रम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। 

Read More

दमोह जिले के देवरान की घटना का मुख्य आरोपी जगदीश पटेल गिरफ्तार

भोपाल। दमोह जिले के दमोह देहात थाना के ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह गोली चलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More

आयुर्वेद को अपने दैनिक जीवन में अपनाएँ : मंत्री कावरे

भोपाल। आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्तमान समय में इसे और लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें मानव शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आयुर्वेद में उपयोग होने वाली दवाएँ हमारे आस-पास ही मौजूद होती हैं। आयुर्वेद और योग को अपना कर हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बना सकते हैं।

Read More