कुरवाई में मुख्यमंत्री चौहान हुए जनदर्शन में शामिल

  • जान भले ही चली जाए जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा : मुख्यमंत्री 
  • नया मध्यप्रदेश बना रहे है
  • आगासौद में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो-केमिकल काम्पलेक्स बनाया जाएगा
  • 325 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के 25 निर्माण कार्यों की दी सौगात
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना - कोई बेघर नहीं रहेगा
  • कुरवाई अस्पताल 50 बिस्तर का होगा
  • रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगेगी, खुलेगा पठारी में कॉलेज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जान भले ही चली जाये जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा, हम एक नया मध्यप्रदेश बना रहे हैं। कुरवाई और आसपास के विकास के लिए बीना रिफायनरी के साथ ही आगासौद में जल्दी ही 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो-केमिकल काम्पलेक्स बनाया जाएगा, जो लोगों की जिंदगी बदल देगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन के बाद नागरिकों से संवाद कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 325 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक हरिसिंह सप्रू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कुरवाई के सिविल अस्पताल का उन्नयन कर 50 बिस्तर का किया जायेगा। कुरवाई में रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाएगी तथा पठारी में महाविद्यालय खोला जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को परिवार के जैसा चला रहे है और वे संकल्प के साथ लगातार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के काम कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से कहा कि बेघरबार लोग परेशान नहीं हो, यह संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी घर की जमीन के बिना नही रहेगा। पक्का मकान भी बनाऊंगा, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लस में भी नहीं आए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बना रहा हूँ। आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने अब ऐसे परिवार को भी योजना से जोड़ा जाएगा, जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है और आयकर दाता नहीं है।

 

हजारों-हजार बहनों के स्वागत और जगह-जगह राखी बांधने से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राखी के कच्चे धागे का बंधन नहीं यह अटूट और भाई-बहिन का पवित्र रिश्ता है। मैं वचन देता हूँ कि बहनों के आँखों में आँसू नहीं आने दूंगा, उनकी जिंदगी बदल देगे। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान होने वाली बहनों की स्थिति से वाकिफ होने से ही लाड़ली बहना योजना बनाई है। सगे भाई के नाते मेरा फर्ज है कि मैं बहनों की जिंदगी बदल दूं। अभी सवा करोड़ बहनों के खाते में एक हजार के मान से 15 हजार करोड़ रुपए साल के दे रहे हैं। यह संख्या बढ़ने वाली है क्योंकि अब योजना में 21 से 23 साल वाली और ट्रेक्टर वाली बहनों के आवेदन भी लिए हैं।

 

मुख्यमंत्री ने बहनों का आह्वान किया कि वे 27 तारीख को रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनें इस कार्यक्रम में उनसे जरूर जुड़े। बहनें चिंता न करे लाड़ली बहना योजना में दी जा रही 1000 रूपये की राशि को 250 रुपए के मान से बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन की बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए महीना करूंगा। हमे बहनों के साथ ही जनता की जिंदगी बदलना है। बहन बेटियों का मान सम्मान उन्हे सर्वोपरि है और बेटियो के साथ गलत करने वालो को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने बेटे-बेटियों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े। वे आज ही दूसरे गाँव पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के खाते में साइकिल की साढ़े 4-4 हजार की राशि डालकर आए हैं। हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले एक-एक बेटे और बेटी को 23 अगस्त को स्कूटर और स्कूटी की राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार द्वारा भरी जा रही है। युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में सीखने के साथ स्टायपेंड दिया जायेगा। साथ ही एक लाख सरकारी नौकरी दी जा रही है और स्व-रोजगार योजनाएं भी संचालित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचाना उनका संकल्प है। कुछ समय पूर्व ही 2200 करोड़ रुपए की राशि किसानों के कर्ज के ब्याज से मुक्ति के लिए जमा की गई है। अब छोटे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 6 हजार और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना को 6 हजार रूपये मिलाकर साल में 12 हजार रूपये की राशि मिलेगी।

 

325 करोड़ 68 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन-लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुरवाई में 325 करोड़ 68 लाख की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री द्वारा कुरवाई में 210 करोड़ 93 लाख की लागत के जिन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया उनमें 11 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत के कुरवाई संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण के साथ एक करोड़ 24 लाख की लागत से तहसील पथरिया में उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 12 करोड़ 63 लाख की लागत से कुरवाई में 6 ट्रेड आईटीआई मुख्य भवन, 60 सीटर बालक, 60 सीटर बालिका छात्रावास तथा सात नग आवास गृह का निर्माण कार्य, 24 करोड़ 54 लाख की लागत से पठारी गल्ला मंडी से दानखेड़ी, वाया जाजपोन, सेतपुर, खजूरिया, महुआखेड़ी, गेहूंखेड़ी मार्ग निर्माण लंबाई 15 किलोमीटर, दो करोड़ 45 लाख की लागत से ग्राम पनावर से खाचरोद विधानसभा क्षेत्र कुरवाई सड़क निर्माण लंबाई तीन किलोमीटर, एक करोड़ 26 लाख की लागत से विदिशा अशोकनगर मार्ग से मैनखेड़ी विकासखंड कुरवाई तक सड़क निर्माण लंबाई 0.70 किलोमीटर, चार करोड़ 95 लाख की लागत से ग्राम दुधावरी विकासखंड कुरवाई प्राथमिक शाला से शमशान, टगर होकर रमझिरिया नाले से रुसल्ला बनोह पीडब्ल्यूडी मार्ग तक सड़क निर्माण लंबाई 5.60 किलोमीटर, सात करोड़ 56 लाख की लागत शामिल है।

 

इसी तरह सनई से दानखेड़ी मार्ग एवं बरखेड़ा पहुंच मार्ग लंबाई 10.07 किलोमीटर (मजबूती करण अंतर्गत), तीन करोड़ 98 लाख की लागत से कुरवाई से बरूअल बाया कैथोरा नाही मार्ग अंतर्गत 4.95 किलोमीटर (मजबूती करण अंतर्गत), दो करोड़ 25 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र महमूदा बर्री माइनर के भूमिगत पाइप केनाल का निर्माण कार्य, बीस करोड़ 9 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोठा बैराज के डूब में आ रहे पुल, पुलियों का निर्माण कार्य, 38 करोड़ 6 लाख की लागत से सीएम राइज स्कूल कुरवाई का निर्माण कार्य, 32 करोड़ 54 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के अंतर्गत गौड़खेड़ी, जांजपोन एवं बडोह कॉलोनी का निर्माण कार्य, सात करोड़ 24 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 10 ग्रामों में ग्रेवल सड़कों का निर्माण, 25 करोड़ 84 लाख की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में आरडीएसएस योजना अंतर्गत विभिन्न कार्य, 11 करोड़ 93 लाख की की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 16 ग्रामों में नल जल योजनाओं के कार्य के साथ एक करोड़ 95 लाख की लागत से कुरवाई क्षेत्र में सनई-दानखेड़ी मार्ग के रेहटी नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 97 करोड़ 75 लाख के जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है उनमें 33 लाख की लागत से शासकीय आयुष औषधालय भवन रोजरू का निर्माण कार्य, 49 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से उदयपुर भालबामोरा से पठारी बीना नदी तक टू लेन मार्ग जिसकी लंबाई 28.00 किलोमीटर है, 30 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कुल्हार भालबामोरा से मंडी बामोरा जिसकी मार्ग लंबाई 21.28 किलोमीटर है, एक करोड़ 51 लाख की लागत से बरेठ में एसएसटीडी योजना अंतर्गत 33/11 केव्ही उप केंद्र की स्थापना शामिल है।

 

इसी तरह 2 करोड़ 28 लाख की लागत से मॉडल पठारी में एसएसटीडी योजना अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना, 8 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पठारी से जरतोली एमडीआर 03 व्हाया छपारी दुधावरी मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 13.35 किलोमीटर है, 2 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पठारी से पटरा व्हाया बड़ोय मार्ग निर्माण जिसकी लंबाई 5.025 किलोमीटर है तथा दो करोड़ 26 लाख की लागत से कुरवाई-भौंरासा क्रसिंग से सरेड़ा, रुसिया, पीकलोन अरनोट किरवाया मार्ग नरेन नदी पर जलमग्नीय पुल का निर्माण शामिल है।

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More

प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को मंत्रालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान शतचंडी यज्ञ में हुए शामिल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणा धाम आश्रम में 4 दिसंबर से आरंभ शतचंडी यज्ञ में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ पूर्णाहुति अर्पित की। 

Read More

विजय दिवस के बहादुर वीरों के प्रति पूरा देश नतमस्तक

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विजय दिवस के बहादुर वीरों के प्रति पूरा देश नत मस्तक है। राष्ट्र आजीवन उन परिवारों का ऋणी है जिन्होंने अपने सपूतों को मातृभूमि के लिए कुर्बान कर दिया। अंतिम साँस तक लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हर जवान को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने विकसित भारत @2047 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों में आगे बढ़कर सहयोग का प्रदेशवासियों से आह्वान किया है।

Read More

मेरा प्रदेशवासियों से अद्भुत रिश्ता : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है, भैया और मामा बनकर ही मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। मेरा प्रदेशवासियों से अद्भुत रिश्ता है। बहनों की जिंदगी बदलना, बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर इंतजाम, युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने और बीमारी में इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता, वरिष्ठजनों की तीर्थ-यात्रा का इंतजाम, किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिलाना, उनके लिए समय पर खाद की व्यवस्था और हर गरीब के रहने के लिए जमीन के पट्टे की व्यवस्था करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं चैन की नींद लेने मुख्यमंत्री नहीं बना था, मैंने कभी भी 24 घंटे में 4 घंटे से ज्यादा नींद नहीं ली, जनता की जिंदगी बदलना ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के ग्राम जहाजपुरा (बुधनी) में जन- संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय निवासी जमुना बाई को शाल, श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान जब पहली बार विधायक के चुनाव के लिए जनसम्पर्क कर रहे थे, तब श्रीमती जमुना बाई ने उन्हें चुनाव लड़ने में अपने योगदान और सहयोग के रूप में 2 रूपए भेंट करते हुए, सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया था।

Read More

मध्यप्रदेश को विकास में टाप पर ले जाने की गारंटी मोदी की है: प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है मध्यप्रदेश को विकास में टॉप पर ले जाने की मोदी की गारंटी है। उन्होने कहा कि लंबे समय तक जो सत्ता में रहे जनजातीय बंधुओं और उनके सम्मानित वीरों, नेताओं को कभी सम्मान नहीं दिया। आजादी के बाद दशकों तक एक ही दल का शासन रहा। आजादी सिर्फ एक ही परिवार के कारण नहीं मिली। हमने सबका सम्मान किया।

Read More

6 हजार करोड़ रूपये की 18 सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास 'समत्व भवन' में हुई। मंत्रि परिषद द्वारा 6 हजार करोड़ रूपये की 18 सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें चितावद - उज्जैन, मेढ़ा - बैतूल, पन्हेटी - गुना, लोनी - रीवा , खाम्हा - कटनी, डोकरीखेड़ी - नर्मदापुरम, सोनपुर - शिवपुरी, थावर-मण्डला, मुरकी-डिंडोरी, पावा-शिवपुरी, सिरमौर-रीवा, कनेरा-भिण्ड, मल्हारगढ़-मंदसौर, देवरी-नर्मदापुरम, सीतलझिरी-बैतूल, आहू-आगर मालवा, बगलीपीठ-बालाघाट और पहाड़िया-रीवा शामिल है। इन परियोजनाओं से 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि होगी।

Read More

सनातन संस्कृति का न आदि है न अंत : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज एक महासंकल्प पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में सिहंस्थ के वैचारिक महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे। वैचारिक महाकुंभ में श्री महाकाल महालोक के बारे में विचार किया गया था। बाबा महाकाल के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से श्री महाकाल महालोक निर्माण के पुनीत कार्य की शुरूआत हुई। मुझे हर्ष है कि हमने महाकाल लोक निर्माण के दोनों चरणों को पूरा कर लिया है।

Read More

शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन आरंभ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। श्री चौहान ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना। उन्होंने कहा कि इस रेल से प्रदेश का यह जनजातीय बाहुल्य जिला सीधे नागपुर से जुड़ेगा। 

Read More

 
 

Penetrated by Mr.xBarakuda

nobody cares about you :)

need help ?