संत शिरोमणि सद्गुरू रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिये समरसता यात्रा 25 जुलाई से

  • मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली जिले के बैढ़न से करेंगे शुभारंभ
  • नीमच, मांडव-धार, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली से पाँच यात्राएँ निकलेंगी
  • सभी यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी
  • सागर में 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी के भव्य मंदिर का होगा शिलान्यास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत शिरोमणि सदगुरू श्री रविदास जी के सागर में मंदिर निर्माण के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली समरसता यात्रा का शुभारंभ सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को करेंगे। वे सायंकाल रामलीला मैदान बैढ़न से संत रविदास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संत रविदास समरसता यात्रा सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, पन्ना, दमोह जिलों का भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। इसके माध्यम से संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ रूपए की लागत से संत शिरोमणि सदगुरू श्री रविदास जी का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिये समरसता यात्राएँ 25 जुलाई, 2023 प्रारम्भ हो रही है। पाँचों यात्रा दल 11 अगस्त 2023 की रात्रि तक सागर में एकत्रित होंगे। सभी यात्राएँ 12 अगस्त, 2023 तक हर गाँव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन-जागरण करते हुए सागर पहुँचेंगी। स्थान-स्थान पर जनं-संवाद होंगे। सागर में 12 अगस्त 2023 को मंदिर निर्माण की स्थापना के शिलान्यास एवं वृहद स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम होगा।

 

यात्रा रूट

यात्रा दल पाँच स्थानों से प्रारंभ होकर सागर पहुँचेंगा। पहली यात्रा का प्रारंभ जावद जिला नीमच से होगा। इस यात्रा में जावद-नीमच-मंदसौर-रतलाम-उज्जैन-आगर-मालवा-शाजापुर-सारंगपुर (राजगढ़) -देवास-सीहोर-भोपाल-रायसेन-सागर कुल 11 जिले शामिल रहेंगे। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंडेलश्वर श्री सुरेशानंद जी शास्त्री, श्री हरिओम शरणदास जी महाराज, पं. प्रसन्न राघव शास्त्री, पं. मिथलेश जी मेहता, सीता बहनजी, श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, श्री आर्चाय देवेन्द्र शर्मा, श्री दशरथ भाई जी, श्री निर्मल जी चैतन्य आश्रम, श्री जितेन्द्र जी महाराज, शंभु महाराज जी, संत श्री चेनसिंह भगत जी, संत श्री मोडीराम मईडा जी, संत श्री कालुराम जी निनामा, संत श्री विष्णु प्रसाद शर्मा जी, संत श्री आचार्य शेखर जी, संत श्री उमेश नाथ जी, संत 1008 रामेश्वर दास जी, संत 1008 श्री हरिहरानंद जी, संत 1008 श्री सांदीपेन्द्र जी, संत 108 श्री हनुमान दास जी, संत 1008 श्री रघुनाथ दास जी, संत श्री नरेन्द्र जी, संत श्री स्वामी कृष्णकान्त दुबे जी, संत श्री स्वामी दिनेश शर्मा जी, संत श्री विजय दास बैरागी जी, संत श्री स्वामी सुभाष जी, संत श्री स्वामी बद्रीदास जी, संत श्री स्वामी कृष्णशरण जी, सुश्री कृष्णा माँ दीदी, संत श्री बजरंग गिरि जी, संत श्री बाबा आनंदभुवन जी, संत श्री मणीदास जी, संत श्री कमलानंद जी, संत श्री नंदकिशोर देवलिया जी सहित संत जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सासंद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

दूसरी यात्रा मांडव जिला धार से शुरू होगी। यह दस जिलों से गुजरती हुई सागर पहुँचेगी। यात्रा मांडव-धार-बड़वानी-खरगोन-बुरहानपुर-खण्डवा-इन्दौर-हरदा-बैतूल-नर्मदापुरम्- भोपाल बायपास-विदिशा-सागर। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत श्री महामण्डलेश्वर नरसिंहदास जी, संत श्री महेन्द्र महाजन जी, संत श्री हनुमानदास जी, संत श्री लालजी बाबा, संत श्री पुष्कर आनंद जी, संत नर्मदानंदी, संत सत्यदेव जी, संत श्री मुन्नालाल शास्त्री जी, संत श्री केशवदास शास्त्री जी सहित अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सासंद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

तीसरी यात्रा श्योपुर से शुरू होगी। यह 9 जिलों श्योपुर-मुरैना-भिण्ड-दतिया-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर से गुजरेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत 1008 श्री बालीजी मंदिर मंहत, संत श्री गुप्तेश्वर मंदिर मंहत, संत श्री रामदेव बाबा मंदिर मंहत, संत श्री देवकीनंदन पालीवाल जी, संत 1008 श्री सिरोनी हनुमानजी मंदिर महाराज, संत 1008 छिमाछमा मंदिर मंहत श्री व्ही.के. शर्मा जी, संत श्री रामदास जाटव जी, संत श्री प्रहलाद दास जी, संत श्री मुन्नालाल जी, संत श्री सतीश शास्त्री जी, संत श्री जितेन्द्र शर्मा जी, संत श्री रामलखन जी, संत श्री हरिमोहन पंडित जी, संत श्री मथुरा प्रसाद पुजारी जी, संत श्री गंगा नंद रामशंकर पुजारी जी, संत श्री सीताराम बाबा, संत श्री रामलाल किदुआ जी, संत श्री रूद्र चेतन पुरी जी, संत श्री पूरनदास जी, संत श्री रामलखन दास जी, संत श्री राजूगिरी जी, संत श्री श्री 1008 परमहंस माघवानन्द जी, संत श्री शिवेश गिरि जी, संत श्री पंडित चेतन जी, संत श्री रामगिरि जी, संत श्री सियारामदास जी, संत शिरोमणि मल्हारगढ़ मंदिर श्री युवराज जी सहित अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सासंद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

चौथी यात्रा बालाघाट से शुरू होगी। यह सात जिलों - बालाघाट-सिवनी-छिन्दवाड़ा-नरसिंहपुर-जबलपुर-कटनी-दमोह से होकर सागर पहुँचेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित श्री रमेश दुबे, स्वामी श्री नागेन्द्र स्वामी, संत श्री वासुदेवानंद जी महाराज, संत श्री नाना भाउ मोहोड़, स्वामी श्री अमृतानंद जी, महात्यागी महाराज स्वामी श्री मानदानंद जी, संत श्री योगी नाथ जी, बाबाजी श्री सीताराम जी महाराज, स्वामी बृजेन्द्र सरस्वती जी, श्री मंहत बालक दास जी, स्वामी अड़गड़ानंद जी, पूजनीय मौसी जी, संत श्री नेपाली बाबा जी, स्वामी नित्यानंद जी सहित अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

पाँचवीं यात्रा सिंगरौली से शुरू होकर 8 जिलों सिंगरौली-सीधी-रीवा-सतना-पन्ना-छतरपुर-निवाड़ी- टीकमगढ़ से गुजरकर सागर पहुँचेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. एन.पी. मिश्रा, श्री राधेश्याम पंडित, श्री देवनारायण द्विवेदी, महेश द्विवेदी, श्री रामदास महाराज, हरिदर्शन महाराज, मोहन दास, श्री हरिहर संत, संत रामदेव जी रविदासिया, संत रामधनी, संत रामपाल जी महाराज, संत शंकरलाल जी सहित अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

यात्रा का उद्देश्य

  • भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक एकता में सदगुरु श्री रविदास महाराज के अखंड योगदान एवं उनके दर्शन, शिक्षा और संदेशों का प्रस्तुतिकरण करना।
  • रविदास महाराज द्वारा समाज-सुधार के लिए दिए गए संदेशों के माध्यम से समाज में जन-जागरण।
  • सागर में मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश के हर गाँव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण।
  • सागर जिले को संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय के रूप में विकसित करना।

 

यात्रा की रूपरेखा

  • यात्रा मार्ग के हर गाँव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के आयोजन के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति, तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति तथा यात्राओं के जिलों के मार्ग प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति गठित की गई।
  • चयनित पॉंचों यात्रा मार्गों के लिए समन्वयक रूट प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक यात्रा दल का नेतृत्व वरिष्ठ समाज सेवियों द्वारा किया जायेगा।
  • पाँच यात्रा दलों के द्वारा प्रतिदिन 2 जनसंवाद का आयोजन किया जायेगा।
  • यात्रा के 18 दिवस में 180 जनसंवादों का आयोजन होगा।
  • जनसंवाद में लगभग 5000 प्रतिभागियों की सहभागिता होगी।
  • जनसंवाद के दौरान सदगुरू श्री रविदास महाराज के जीवन-वृतांत पर जानकारी दी जाएगी।
  • आमजन से सांकेतिक रूप में मिट्टी एवं जल संग्रहण आहवान।
  • यात्रा के दौरान सदगुरू रविदास महाराज पर केन्द्रित एवं उनके द्वारा रचित पद एवं गीत और संदेशों का उपयोग।
  • यात्रा के दौरान ध्वज का उपयोग किया जायेगा।
  • यात्रा के दौरान एवं रात्रि विश्राम के समय सदगुरू रविदास महाराज पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन होगा।

"जिलों से" से अन्य खबरें

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं। 

Read More

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपालवासियों को दी दो बड़ी सौगातें

भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान जन आस्था को समर्पित लोक और स्मारकों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक,  म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।

Read More

रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक पहुँचेगा नहर का पानी

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Read More

समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित हो

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।

Read More

जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।

Read More

स्वच्छता ही सेवा: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नागरिकों के साथ किया श्रमदान

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Read More

गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।

Read More

रीवा में स्कीम 6 और रिफ्यूजी कालोनी के निवासियों को दिए पट्टे

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में स्कीम नम्बर 6 के तहत वार्ड नम्बर 25, रिफ्यूजी कालोनी तथा चिरहुला कालोनी के परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इससे लगभग सात सौ परिवारों को उनके मकान तथा जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। नगर निगम की स्कीम नम्बर 6 में 1992 में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें से 32.34 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। इस जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे हैं। लेकिन इनके पास मालिकाना हक नहीं है। मंत्री श्री शुक्ल के लगातार प्रयासों से अगस्त माह में इस जमीन को डिनोटिफाई किया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने लगातार परिश्रम करके परिवारों के जमीनों के अधिकार पत्र तैयार किए।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजन हुए सम्मानित

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय होमियो चिकित्सालय में लगभग 400 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्ध जनों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक एवं गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Read More