फिल्मों में दिखे प्रदेश की स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक : प्रमुख सचिव शुक्ला

  • मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग के वादे के साथ ‘एक्सपर्ट शॉट’ का समापन
  • फिल्मकारों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय प्रोजेक्ट शूट करने का किया वादा
  • फिल्म विशेषज्ञों ने मप्र के युवा फिल्मकारों, कलाकारों को किया प्रेरित

भोपाल। प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रोजेक्ट शूट करने के वादे के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ‘एक्सपर्ट शॉट 3.0’ का समापन गुरुवार को हुआ। अंतिम दिन कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में युवा पीढ़ी को प्रत्साहित करते हुए फिल्म के क्षेत्र में कैरियर बनाने और हर संभव मदद का वादा भी किया।
 देश के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स ने दो दिनों के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक - मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला से प्रदेश में शूटिंग, फिल्म अधोसंरचना विकास में निवेश एवं स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के अवसरों पर चर्चा की। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने उन्हें फिल्मों में प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत को दिखाने का आग्रह किया। साथ ही शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। एक्सपर्ट शॉट से पूर्व सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौध-रोपण भी किया।

 

मप्र अब शूटिंग के लिए प्रमुख गंतव्य- निर्माता वाणी त्रिपाठी

प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता वाणी त्रिपाठी टीकू ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती बेहद सरल एवं सहज है। यहाँ पर हर क्षेत्र में कहने के लिए एक नई कहानी है। अगर हमें विश्वगुरु बनना है तो फिर हमारी अंसख्य कहानियों को दुनिया के सामने लाना होगा। मप्र की नीतियों की वजह से तीन बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मिला है। यह प्रदेश फिल्म, वेब सीरिज एवं अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए एक प्रमुख राज्य बन गया है।

 

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग का वादा

जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर एवं फाउंडर धीर मोमाया ने मध्यप्रदेश में अपने एक इंडो-यूके प्रोजेक्ट की शूटिंग का वादा किया है। उन्होंने कहा कि वे फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन मप्र में आकर लगा कि हमारी खोज यहां पूरी हो गई है। इसी प्रकार गुरु फिल्म्स से प्रोड्यूसर (तेलुगू) सुनिता टाटी ने भी अपने एक क्षेत्रीय प्रोजेक्ट की शूटिंग प्रदेश में करने की बात कहीं। लायंसगेट, नेटफ्लिक्स, जियो स्टूडियोज, सोनी एंटरटेनमेंट जैसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि ने भी लोकेशन्स, पॉलिसी और शासन स्तर पर मिल रहे सहयोग से प्रभावित होकर आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर मप्र में शूटिंग संभावनाओं की बात कही। टूरिज्म बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने समापन अवसर पर सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

 

आकर्षक पॉलिसी के कारण बार-बार आ रहे फिल्म निर्माता

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने प्रतिनिधियों को राज्य में फिल्म निर्माण और निवेश को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की आकर्षक नीति और अथक प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सुरम्य परिदृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध राज्य है। फिल्म निर्माण की सरल एवं सहज अनुमति प्रणाली, फिल्म अनुकूल नीतियाँ, शासन स्तर पर सहयोग और मेहमाननवाजी जैसी खास वजहों से फिल्म निर्माता बार-बार प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आ रहे हैं।

 

युवा पीढ़ी को किया प्रेरित
एक्सपर्ट शॉट में फिल्म, ड्रामा स्कूल के विद्यार्थी, लाइन प्रोड्यूसर एवं इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने प्रसिद्ध प्रोड्यूसर एवं एक्टर वाणी त्रिपाठी टीकू, मैजिक अवर फिल्म्स मुंबई के प्रोड्यूसर समीर सरकार, जी स्टूडियो मुंबई के हेड ऑफ प्रोडक्शन एडं कमर्शियल्स सुमित खुराना, जियो स्टूडियो मुंबई की कन्टेंट अलाएंस हेड शोभा संत, वन एच मीडिया कंसल्टेंट मुंबई की फाउंडर हेमा उपाध्याय, सोनी पिक्चर्स इंटरटेन्मेंट मुंबई के प्रोडक्शन हेड धैर्यशील निम्बाल्कर, गुरु फिल्म्स से फिल्म प्रोड्यूसर (तेलुगु) सुनीता टाटी, लायंसगेट इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (ओरिजनल्स) मृणालिनी खन्ना, नेटफ्लिक्स के डायरेक्टर (प्रोडक्शन मैनेजमेंट) पार्थ अरोड़ा, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर एवं फाउंडर धीर मोमाया से विषय आधारित सवाल किये।

 

"जिलों से" से अन्य खबरें

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं। 

Read More

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपालवासियों को दी दो बड़ी सौगातें

भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान जन आस्था को समर्पित लोक और स्मारकों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक,  म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।

Read More

रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक पहुँचेगा नहर का पानी

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Read More

समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित हो

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।

Read More

जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।

Read More

स्वच्छता ही सेवा: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नागरिकों के साथ किया श्रमदान

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Read More

गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।

Read More

रीवा में स्कीम 6 और रिफ्यूजी कालोनी के निवासियों को दिए पट्टे

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में स्कीम नम्बर 6 के तहत वार्ड नम्बर 25, रिफ्यूजी कालोनी तथा चिरहुला कालोनी के परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इससे लगभग सात सौ परिवारों को उनके मकान तथा जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। नगर निगम की स्कीम नम्बर 6 में 1992 में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें से 32.34 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। इस जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे हैं। लेकिन इनके पास मालिकाना हक नहीं है। मंत्री श्री शुक्ल के लगातार प्रयासों से अगस्त माह में इस जमीन को डिनोटिफाई किया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने लगातार परिश्रम करके परिवारों के जमीनों के अधिकार पत्र तैयार किए।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजन हुए सम्मानित

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय होमियो चिकित्सालय में लगभग 400 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्ध जनों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक एवं गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Read More