सुद्दढ़ अधो-सरंचना विकास राज्य शासन की प्राथमिकता : लोक निर्माण मंत्री

  • 1780 करोड़ रूपये के 24 पुल और 1476 करोड़ रूपये की 35 सड़कों को मंजूरी

भोपाल। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में सुद्दढ़ अधो-संरचना विकास राज्य शासन की प्राथमिकता है। राज्य शासन की वित्तीय व्यय समिति ने 24 पुल के निर्माण के लिए 1780 करोड़ रूपये तथा 35 सड़कों के निर्माण के लिए 1476 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।

लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि वित्तीय व्यय समिति की 99वीं बैठक में 541 करोड़ रूपये की लागत के 13 रेलवे ओव्हर ब्रिज तथा 260 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से 10 सड़क निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दी गई है। श्योपुर जिले में बाजरली से कालापटा मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 3044 लाख 16 हजार रूपये, दातरदा से जैनी मार्ग तक 2080 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृती दी गई है।

 

गुना जिले में मारूती शोरूम से लेकर टोलटेक्स बायपास रोड तक फोरलेन मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 3693 लाख 62 हजार रूपये, छिंदवाड़ा जिले में मोहगाँव से नंदनवाडी मार्ग के लिए 2419 लाख 9 हजार रूपये और लवाधोधरी-बीजागोरा-भूयारी के लिए 2099 लाख 3 हजार रूपये, नर्मदापुरम जिले में सिवरी मालवा पिपलिया लोखरतलाई से पगढ़ाल मार्ग के लिए 3479 लाख 5 हजार रूपये, सोहागपुर-रेवाबनखेड़ी रोड से हिरापुर कलमेशरा सतसंग भवन एचएच-22 निमनगुड़ा टोला, बमौरी नकटुआ तालाखेड़ी निवारी बरूआ से सांगई किशनपुर और नयापुरा-गोरीगाँव-ठीकरी-सोडरा-चांदीखेड़ी-पालखेड़ी सेकाखेड़ी मार्ग के लिए 1750 लाख 47 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है।

रायसेन जिले में सिलवानी बटेरा मार्ग से गहलवानी--तापगढ़-गुंदरई मार्ग के लिए 3589 लाख 30 हजार रूपये, खंडवा जिले में पंधाना-दीवाल-झिरन्या मार्ग के लिए 2799 लाख 74 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

समिति द्वारा 13 रेलवे ओव्हर ब्रिज, जिसमें इंदौर शहर में पोलोग्राउंड मार्ग में रेलवे समपार ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए 3593 लाख 25 हजार रूपये, कटनी जिले के इटारसी-मानिकपुर सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 4081 लाख 7 हजार रूपये, नीमच जिले के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन नीमच-चीताखेड़ा-जीरल-मल्हारगढ़ मुख्य जिला मार्ग पर ओव्हर ब्रिज के लिए 3416 लाख 64 हजार रूपये, कटनी जिले के बीना-कटनी सेक्शन में ओव्हर ब्रिज के लिए 3893 लाख 49 हजार रूपये, जबलपुर जिले के इटारसी-मानिकपुर सेक्शन में ओव्हर ब्रिज के लिए 3981 लाख 3 हजार रूपये, जबलपुर-मानिकपुर सेक्शन पर आरओबी निर्माण के लिए 4424 लाख 62 हजार रूपये और जबलपुर-मानिकपुर सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 4227 लाख 8 हजार रूपये, नरसिंहपुर जिले के इटारसी-जबलपुर सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 5094 लाख 63 हजार रूपये और इटारसी-जबलपुर सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 3836 लाख 43 हजार रूपये, जबलपुर जिले के जबलपुर-कटनी सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 5593 लाख 40 हजार रूपये और जबलपुर-मानिकपुर सेक्शन पर ओव्हर ब्रिज के लिए 5303 लाख 83 हजार रूपये, शहडोल जिले के अमलाई और बुढ़ार स्टेशनों के बीच बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर ओवर ब्रिज के लिए 3438 लाख 48 हजार रूपये, सतना जिले के रामबन-हिनोता-बगहाई मार्ग पर ओव्हर ब्रिज के लिए 3230 लाख 28 हजार रूपये की स्वीकृत किये गये हैं।

 

समिति की 100वीं बैठक में 1238 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से 11 पुल तथा 1214 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से 25 सड़कों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसमें शाजापुर जिले के खरदोनकलाँ उगली-शुजालपुर मार्ग के लिए 7857 लाख 52 हजार रूपये, पन्ना जिले में एन.एच-39 से सकरिया ककरहटी-गुनौर-डिघौरा मार्ग के लिए 6838 लाख 20 हजार रूपये, राजगढ़ जिले में मऊ-पढाना-तलेन मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 8197 लाख 24 हजार रूपये, मुरैना जिले में सेमई से विजयपुर मार्ग के लिए 6535 लाख 43 हजार रूपये, रीवा जिले में देवतालाब से पथरहा व्हाया ढनगन-हटवा-सोहरान टोला अमोच पहाड़ी निरपत सिंह मार्ग के लिए 5238 लाख 28 हजार रूपये, ग्वालियर जिले में एन.एच.-44 से जडेरूआ-बेहटा-सूरो-चंदुपुरा-गुठीना-बहुदपुर मार्ग के लिए 4391 लाख 39 हजार रूपये, सागर जिले में गढ़ाकोटा-बलेह मार्ग एवं गढ़ाकोटा-उदयपुरा-बलेह मार्ग के लिए 3725 लाख 64 हजार रूपये, गढ़ाकोटा-झागरी-केंकरा-सेवास-कुडई कानमढ़ मार्ग के लिए 4186 लाख 9 हजार रूपये, भोपाल जिले में शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट-बंसल हॉस्पिटल-स्वर्ण जयंती पार्क-बावडिया तिराहा से कोलार रोड तक मार्ग के लिए 4038 लाख 64 हजार रूपये, कटनी जिले में बड़गाँव-गोदना-करहिया-मुहास-लालपुर-पाली मार्ग के लिए 8085 लाख 71 हजार रूपये, रायसेन जिले में बेगमगंज-सागर मार्ग से महुआखेड़ा कलां-गोरख-पडरिया-राजाधार-रतनहारी से सिलवानी-सागर मार्ग के लिए 7926 लाख 77 हजार रूपये, देहगाँव-बम्होरी मार्ग के लिए 6230 लाख 53 हजार रूपये, खण्डवा जिले में अमलपुरा-सांवखेड़ा-जावर एवं सांवखेड़ा-सतवाडा-बडगांव नहाल्दा से राज्य मार्ग तक मार्ग निर्माण के लिए 5298 लाख 37 हजार रूपये, रतलाम जिले में सतरूडा-मूदंडी छत्री-बिरमावल मार्ग के लिए 5149 लाख 88 हजार रूपये और जावरा-कालूखेडां-ढोढर मार्ग के लिए 3733 लाख 84 हजार रूपये, इंदौर जिले में एबी रोड हरसौला दतौदा खंडवा मार्ग के लिए 4618 लाख 28 हजार रूपये, नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा से बरहा मार्ग के लिए 3818 लाख 17 हजार रूपये, मंदसौर जिले में डिगॉवमाली से दलोदा धुंधडका मार्ग के लिए 2520 लाख 45 हजार रूपये, भोपाल जिले में पुल बोगदा से रायल मार्केट मार्ग व्हाया शाहजहांनाबाद भोपाल टॉकीज रेलवे क्रासिंग (बैरसिया रोड) तक फोर लेन मार्ग निर्माण के लिए 8095 लाख 77 हजार रूपये, दमोह जिले मेंमडियादों-रजपुरा मार्ग के लिए 4855 लाख 12 हजाररूपये, रायसेन जिले में टेकापार गैरतगंज शहरी फोरलेन मार्ग के लिए 5307 लाख रूपये, कटनी जिले में बरही बायपास मार्ग के लिए 2357 लाख 45 हजार रूपये और विजयराघवगढ़-कैमोर बायपास मार्ग के लिए 2485 लाख 8 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

इसी प्रकार दतिया जिले में दतिया के मौ-सेंवढ़ा मार्ग एसएच-1 पर सिंध नदी के ऊपर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 4199 लाख 55 हजार रूपये, इंदौर में देवास चौराहे नाका पर फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 9185 लाख रूपये, सत्य सांई चौराहे पर फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 7269 लाख रूपये, आईटीआई पार्क चौराहे पर फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 7651 लाख रूपये और मूसाखेड़ी चौराहे पर फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 7182 लाख रूपये, सागर जिले में सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग पर मकरोनिया चौराहे पर फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 5250 लाख रूपये, धार जिले इंडोरामा चौराहे पर राम मंदिर महू घाट बिल्लोद से फोरलेन फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 4721 लाख रूपये, विदिशा शहर में सागर के लिए विदिशा मार्ग बंटीनगर में फ्लॉय ओवर ब्रिज के लिए 6573 लाख रूपये, मुरैना जिले में छुलावद से मोदनी मार्ग में क्वारी नदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय फ्लॉय ओव्हर ब्रिज के लिए 2515 लाख 90 हजार रूपये, अहरोली गाँव में रपटे के पार क्वारी नदी पर पहुँच मार्ग के लिए 2386 लाख 6 हजार रूपये और तरसमा गढ़ी मार्ग में तरसमा गाँव के पार क्वारी नदी एवं आसन नदी के संगम के पास जलमग्नीय पुल के लिए 2970 लाख 35 हजार रूपये के 10 पुल स्वीकृत किये गये हैं।

 

"जिलों से" से अन्य खबरें

मुख्यमंत्री चौहान ने भारतीय वायुसेना दिवस पर दीं शुभकामनाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं। 

Read More

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपालवासियों को दी दो बड़ी सौगातें

भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान जन आस्था को समर्पित लोक और स्मारकों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक,  म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।

Read More

रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक पहुँचेगा नहर का पानी

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Read More

समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित हो

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।

Read More

जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।

Read More

स्वच्छता ही सेवा: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नागरिकों के साथ किया श्रमदान

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Read More

गायत्री मंदिर में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।

Read More

रीवा में स्कीम 6 और रिफ्यूजी कालोनी के निवासियों को दिए पट्टे

भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में स्कीम नम्बर 6 के तहत वार्ड नम्बर 25, रिफ्यूजी कालोनी तथा चिरहुला कालोनी के परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इससे लगभग सात सौ परिवारों को उनके मकान तथा जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। नगर निगम की स्कीम नम्बर 6 में 1992 में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें से 32.34 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। इस जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे हैं। लेकिन इनके पास मालिकाना हक नहीं है। मंत्री श्री शुक्ल के लगातार प्रयासों से अगस्त माह में इस जमीन को डिनोटिफाई किया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने लगातार परिश्रम करके परिवारों के जमीनों के अधिकार पत्र तैयार किए।

Read More

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजन हुए सम्मानित

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय होमियो चिकित्सालय में लगभग 400 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्ध जनों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक एवं गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Read More

 
 

Penetrated by Mr.xBarakuda

nobody cares about you :)

need help ?