भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को नरेला विधानसभा में औचक निरीक्षण कर करोड़ों की लागत से किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री श्री सारंग ने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र के रहवासियों से विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। रहवासियों ने विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की। वहीं जोन 11 में निरीक्षण में क्षेत्र में गंदगी देख कर मंत्री श्री सारंग ने एएचओ (स्वास्थ्य अधिकारी) से नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय जन-प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे।
विकास की फाइल के साथ किया सोशल ऑडिट
मंत्री श्री सारंग नरेला विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा के लिये कई वार्डों में पहुँचे। इस दौरान वे क्षेत्र के विकास कार्यों की फाइल लेकर चल रहे थे। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से विकास कार्यों का फीडबैक लेकर सोशल ऑडिट करवाया और उनसे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी जानी। इस पर नागरिकों ने संतुष्टि व्यक्त की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नरेला में सोशल ऑडिट की शुरूआत की गई है। अब विकास कार्यों की समीक्षा भी कार्यालय के बजाय निर्माण स्थल पर उतरकर क्षेत्र के रहवासियों एवं इंजीनियर्स के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हर वार्ड में प्रगतिरत विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति और आगामी विकास कार्यों की योजना का निर्माण भी स्थल पर ही किया जा रहा है।
जोन 11 में गंदगी देख स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष नाराजगी की व्यक्त
मंत्री श्री सारंग मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही नरेला विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने क्षेत्र में पहुँचे थे। सुबह 10 बजे जब वे वार्ड-71 के ओल्ड सुभाष नगर पहुँचे, तो रहवासियों से क्षेत्र में गंदगी होने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर मंत्री श्री सारंग ने तत्काल जोन-11 के एएचओ को तलब किया और नाराजगी व्यक्त की। मंत्री श्री सारंग ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
लाड़ली बहना पंजीयन शिविर पर मंत्री सारंग ने भरे लाड़ली बहनों के फार्म
प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक लाड़ली बहना योजना के लिये पंजीयन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्री श्री सारंग नरेला विधानसभा के वार्ड-71, ओल्ड सुभाष नगर पर लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने शिविर में लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया देखी। पंजीयन के बारे में अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली। मंत्री श्री सारंग ने शिविर में पंजीयन के लिये आई कई लाड़ली बहनों का फॉर्म भी भरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेशभर में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की गई है। योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।
सुभाष खेल मैदान से लेकर वार्ड-44 की मुख्य सड़क के डामरीकरण का भूमि-पूजन
मंत्री श्री सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा के वार्ड-44 में करोड़ों की लागत से सुभाष खेल मैदान और वार्ड की मुख्य सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सुभाष खेल मैदान में क्षेत्र के युवाओं के लिये फुटबाल ग्राउंड, बॉस्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कराया जायेगा। रहवासियों को व्यायाम की सुविधा प्रदान करने के लिये ग्रीन पार्क का निर्माण भी खेल मैदान में किया जायेगा। वार्ड की सड़क के डामरीकरण कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वार्ड-44 की मुख्य सड़क के डामरीकरण से रहवासियों का आवागमन भी सुगम होगा। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने वार्ड में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों के लिये पुष्प-वर्षा और आतिशबाजी के साथ मंत्री सारंग का आभार माना।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में स्कीम नम्बर 6 के तहत वार्ड नम्बर 25, रिफ्यूजी कालोनी तथा चिरहुला कालोनी के परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इससे लगभग सात सौ परिवारों को उनके मकान तथा जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। नगर निगम की स्कीम नम्बर 6 में 1992 में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें से 32.34 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। इस जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे हैं। लेकिन इनके पास मालिकाना हक नहीं है। मंत्री श्री शुक्ल के लगातार प्रयासों से अगस्त माह में इस जमीन को डिनोटिफाई किया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने लगातार परिश्रम करके परिवारों के जमीनों के अधिकार पत्र तैयार किए।
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय होमियो चिकित्सालय में लगभग 400 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्ध जनों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक एवं गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।