बुदनी में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री देंगे अनेक सौगातें

  • 5521 करोड़ से अधिक निवेश वाली 26 औद्योगिक संरचनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुदनी में 29 सितम्बर को 5521 करोड़ 51 लाख रूपए निवेश वाली 26 औद्योगिक संरचनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन निर्माण कार्यों से लगभग 59 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। बुदनी में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। समारोह की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के इस कार्यक्रम में 4 जिलों के युवाओं से संवाद भी करेंगे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर और 3 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 4 जिलों के 3 औद्योगिक क्लस्टर, एक औद्योगिक क्षेत्र, 2 इन्क्यूवेशन सेंटर और एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति और वितरण-पत्र भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री इंदौर, नीमच, भोपाल और बुरहानपुर के क्लस्टर विकासकर्ता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। सभी जिलों में प्रभारी मंत्री और निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजन होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा जिलों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उद्योग संघों के प्रतिनिधि, हितग्राही, एमएसएमई उद्यमी, कलस्टर के विकासकर्ता, बैंकर और स्व-रोजगार योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।

 

रोजगार दिवस कार्यक्रम से दो लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा स्व-रोजगार

राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रविदास स्व-रोजगार योजना और डॉ. अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 2 लाख 2 हजार 429 युवाओं को स्व-रोजगार के लिए वित्तीय ऋण वितरण किये जाएंगे।

 


इन कार्यों का होगा भूमि-पूजन

प्रदेश के 16 औद्योगिक कलस्टरों तथा 3 औद्योगिक क्षेत्रों भूमि-पूजन किया जाएगा। नीमच जिले के बहुउत्पाद कलस्टर केसरपुरा में 5.65 हेक्टेयर भूमि पर 42 करोड़ रुपए की राशि निवेश की जाएगी, जिससे 663 हितग्राही को रोजगार मिलेगा। सगराना में 9.99 हेक्टेयर भूमि पर 47 करोड़ रूपए की राशि निवेश की जाएगी, जिससे 688 लोगों को रोजगार मिलेगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र मोरका में 5.21 हेक्टेयर भूमि पर 6 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि निवेश की जाएगी। जिससे 680 हितग्राही को रोजगार मिलेगा। बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर सुखपुरी में 63.06 हेक्टेयर भूमि पर 896 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 7600 हितग्राही को रोजगार मिलेगा। बुरहानपुर में फेयर-डील एक्सपोर्टर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी टेक्सटाइल क्लस्टर में 23.02 हेक्टेयर भूमि पर 220 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 400 लोगों को रोजगार मिलेगा। इंदौर में फर्नीचर क्लस्टर बेटमा खुर्द में 190.345 हेक्टेयर भूमि पर 600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

इंदौर की सांवेर तहसील में श्री वैष्णव एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम राजोदा में 2.135 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिससे 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मालवा वनस्पति एवं केमिकल लिमिटेड भागीरथपुरा में 9.584 हेक्टेयर भूमि पर 2500 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सीहोर जिले के बुधनी तहसील में 6 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए की राशि से टॉय क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। जिससे 1100 लोगों को रोजगार मिलेगा। राजगढ़ में माँ शैलपुत्री इंडस्ट्रियल एरिया पीलूखेड़ी (बहुमंजिला औद्योगिक परिसर) ग्राम गीलाखेड़ी में 0.093 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। 

 

खंडवा जिले में ग्रीन क्लस्टर ग्राम जलकुआँ में 3.23 हेक्टेयर भूमि पर 35 करोड़ रूपए की राशि का निवेश किया जाएगा, जिससे 240 लोगों को रोजगार मिलेगा। शिवपुरी में विशालाक्षी डेवलपर्स कंपनी ग्राम तानपुरा में 2.08 हेक्टेयर भूमि पर 25 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। भोपाल में बहुमंजिला मेडिकल डिवाइस क्लस्टर आदमपुर में 0.096 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। चित्रांश सेल्स कॉरपोरेशन खाद्य प्रसंस्करण कलस्टर बैरसिया में 2.504 हेक्टेयर भूमि पर 11 करोड़ रूपए की राशि का निवेश किया जाएगा, जिससे 55 लोगों को रोजगार मिलेगा।

 


सागर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र पटनाककरी में 21.20 हेक्टेयर भूमि पर 22 करोड़ 85 लाख रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 1300 लोगों को रोजगार मिलेगा। फर्नीचर क्लस्टर, सिद्धगुवा में 32.66 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। रीवा के नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा में 25 हेक्टेयर भूमि पर 296 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर के फर्नीचर क्लस्टर भटौली में 21.156 हेक्टेयर भूमि पर 222 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर के नवीन गारमेंट क्लस्टर कुदवारी में 6.07 हेक्टेयर भूमि पर 125 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, जिससे चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

 


इन कार्यों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के ग्राम असरावद बुजुर्ग में 7.549 हेक्टेयर भूमि पर 100 करोड़ रूपए के निवेश से बने मेसर्स एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर के बहु उत्पाद क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे, इससे 450 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स एजिस लाइफस्टाइल के ग्राम भंगिया में 5.509 हेक्टेयर भूमि पर 80 करोड़ रूपए की लागत से बने बहुउत्पाद क्लस्टर में एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स व्यंकटेश इंडस्ट्रियल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के ग्राम औद्योगिक पार्क में 12 हेक्टेयर भूमि पर 150 करोड़ रूपए की लागत से बने बहु उत्पाद क्लस्टर में दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश स्टार्ट अप सेंटर जीटीबी कॉम्प्लेक्स भोपाल में 0.033 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ रूपए की लागत से बने सेंटर और 0.03 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ रूपए की लागत से बने उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा भारत सरकार की "एस्पायर स्कीम" अंतर्गत स्थापित फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। 

 

ग्वालियर में 0.05 हेक्टेयर भूमि पर वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विकसित अपैरल इनक्यूबेशन सेंटर के प्रथम तल पर स्थापनाधीन अपैरल इकाई का लोकार्पण करेंगे, इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र फर्नाखेड़ी उज्जैन में 17 हेक्टेयर भूमि पर 11 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बने औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

अंग दान है कई लोगों को जीवन देने का पुनीत कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी। 

Read More

सिंहस्थ: 2028 की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है। 

Read More

मप्र में शुरू होगी हाईटेक बस सेवा, सरकारी कंपनी निजी ऑपरेटरों के मार्फत करेगी संचालन, इंदौर-उज्जैन से शुरुआत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी। 

Read More

किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है मप्र सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।

Read More

माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।

Read More

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

Read More

देश की सांस्कृतिक एकता का संवाहक है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। 

Read More

प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा रेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।

Read More

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More