प्रधानमंत्री आवास बनाने के कार्य में न हो प्रक्रियात्मक विलंब

  • पन्ना के आँवला उत्पाद लोकप्रिय बनाने करें जरूरी प्रबंध
  • "मोरिंगा मोर्विटा पाउडर" बना पन्ना जिले में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का आधार
  • मुख्यमंत्री चौहान ने की पन्ना जिले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा पन्ना जिले में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर पन्ना से योजनाओं के क्रियान्वयन के स्तर की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास और अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियात्मक विलम्ब नहीं होना चाहिए। वीसी में जल संसाधन राज्य मंत्री और पन्ना जिले के प्रभारी रामकिशोर कांवरे, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की गति बढ़ाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पन्ना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवास गृह के कार्य की समीक्षा कर कहा कि योजना के क्रियान्वयन में प्रक्रियागत विलम्ब नहीं होना चाहिए। यदि जियो टेगिंग और मेपिंग जैसे कार्यों में दो-तीन माह लगाए जाएंगे तो हितग्राही को विलम्ब से योजना का लाभ मिलेगा। कलेक्टर पन्ना संजय मिश्र ने बताया कि जिले में योजना के निर्धारित लक्ष्य में 83 प्रतिशत आवास बन चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वीकृत आवास शीघ्र पूर्ण करने और प्रत्येक माह योजना की समीक्षा के निर्देश दिए। योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा।

 

रोजगार के अवसर बढ़ाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर पन्ना से रोजगार दिवस पर लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की। इसके अनुसार रोजगार मेले में 11 हजार 201 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। पूर्व में 2400 लोगों को रोजगार दिया गया। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण की योजना को फ्लेगशिप योजना बताते हुए कहा कि बैंकों से गरीबों को सहायता पहुँचाने वाली इस योजना में यदि कोई अड़चन हो तो कलेक्टर अवगत करवाएँ। इसका उच्च स्तर पर समाधान किया जाएगा। हितग्राहियों को जागरूक करने के लिए उन्हें योजना की ऋण राशि लौटाने पर दोगुनी राशि मिलने के प्रावधान से अवगत करवाएँ। हितग्राहियों से संवाद होगा, हम उन्हें शिक्षित करेंगे तो ज्यादा संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।

 

"एक जिला-एक उत्पाद" में आँवला के उत्पादों का करें प्रचार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पन्ना जिले में "एक जिला-एक उत्पाद" के लिए चयनित आँवला उत्पाद के भिन्न-भिन्न उत्पादों के प्रचार और विक्रय का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के लिए स्टॉल प्रारंभ करने और आजीविका मार्ट के साथ ही अमेजन और विभिन्न विक्रय एजेंसियों से आँवला कैंडी, अचार, मुरब्बा और अचार सुपारी के विक्रय के लिए लाभकारी प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से जिले में आँवला उत्पादन का क्षेत्र विस्तार, भण्डारण और प्रोसेसिंग के कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है।

 

आयुष्मान कार्ड बने हैं उपचार में बड़ा सहारा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पन्ना जिले में आयुष्मान कार्ड वितरण की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि 7 लाख 72 हजार कार्ड बनाने के लक्ष्य के मुकाबले 4 लाख से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 2 हजार कार्ड बन रहे हैं। करीब 19 हजार हितग्राहियों को 16 करोड़ रूपये की राशि की उपचार सुविधा प्राप्त हो चुकी है। कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने से हितग्राहियों को इलाज में बड़ा सहारा मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 

आँगनवाड़ियों को बनाएँ सुविधा संपन्न, पौष्टिक पाउडर वितरण का नवाचार सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एडाप्ट-एन आँगनवाड़ी की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों के लिए खिलौने, फर्नीचर और अन्य सामग्री प्राप्त करने के कार्य में जन-सहयोग मिल रहा है। नवाचार के तौर पर बच्चों को दूध के साथ मोरिंगा मोर्विटा पौष्टिक पाउडर के वितरण से स्वास्थ्य और पोषण में सुधार परिलक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छी और अनुकरणीय पहल है। जिन लोगों ने आँगनवाड़ी गोद ली है वे माह में कम से कम एक बार आँगनवाड़ी केन्द्र जाकर व्यवस्थाएँ अवश्य देखें।

 

सीएम राइज विद्यालयों का जन-प्रतिनिधि-अधिकारी निरीक्षण करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में 6 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। व्यवस्थाएँ देखने के लिए जन-प्रतिनिधि और अधिकारी समय-समय पर इनका निरीक्षण करें। बच्चे उत्साहित हैं और पालक भी जागरूक हैं। हम सभी सहयोगी बन कर विद्यालयों को एक उदाहरण के रूप में सामने लाने में भूमिका निभाएँ।

 

कानून-व्यवस्था के मामले में सजगता बनी रहे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चिन्हित अपराधों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हो। उत्तरप्रदेश की सीमा से आकर अपराध करने वाले अपराधियों पर नजर रखते हुए नियंत्रण की कार्यवाही हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांजा तस्करी में लिप्त एक गैंग उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध शराब या नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को कुचलने में देर न करें।

 

मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पन्ना जिले में भू-माफिया से खाली कराई गई जमीन की भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि भू-माफिया से रिक्त करीब 17 करोड़ रूपये मूल्य की भूमि के उपयोग की योजना बनाई गई है। जिले में कुल 158 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना में ऐसे परिवारों को जमीन का टुकड़ा जरूर मिलना चाहिए, जो बड़ा परिवार होने से उचित रहवास की समस्या से परेशान हैं।

 

अन्य योजनाओं का भी लिया फीडबेक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल जीवन मिशन के कार्यों, राशन वितरण, संबल योजना, स्प्रिंकलर से सिंचाई सुविधा, किसान-कल्याण की अन्य योजनाओं का फीडबेक प्राप्त कर इन योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आमजन के लिए सर्वाधिक उपयोगी, लोकप्रिय और संतुष्टि प्रदान करने वाली योजना और जिस योजना के क्रियान्वयन में दिक्कतें अनुभव की जा रही, उनकी जानकारी भी कमिश्नर सागर और कलेक्टर पन्ना से प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की जानकारी भी प्राप्त की।

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

अंग दान है कई लोगों को जीवन देने का पुनीत कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी। 

Read More

सिंहस्थ: 2028 की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है। 

Read More

मप्र में शुरू होगी हाईटेक बस सेवा, सरकारी कंपनी निजी ऑपरेटरों के मार्फत करेगी संचालन, इंदौर-उज्जैन से शुरुआत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी। 

Read More

किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है मप्र सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।

Read More

माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।

Read More

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

Read More

देश की सांस्कृतिक एकता का संवाहक है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। 

Read More

प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा रेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।

Read More

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More