स्किन केयर में इस्तेमाल की जाने वाली ये चीजें स्किन को डैमेज भी कर सकती है। तो अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपनी स्किन पर कुछ भी चीज लगा लेती है तो समय रहते संभल जाइए, क्यूंकि ये स्किन को बेहतर नहीं बल्कि बदतर बना सकती है। यहां हम आपको उन घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें स्किन केयर में इस्तेमाल करने के साइडइफेक्ट हो सकते है।
शक्कर
वैसे तो स्किन केयर में शक्कर के इस्तेमाल के कई फायदे बताए गए है, लेकिन इसके इस्तेमाल की सही जानकारी ना होने से ये आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकती है। देखा जाए तो, शक्कर से स्क्रब तैयार किया जाता है जिसे स्किन पर एप्लाई करने से स्किप एक्सफोलिएट होती है। लेकिन आपकी परेशानी तब बढ़ सकती है, जब आप उसे अपनी स्किन पर घिसने लगते हैं।
देखा जाए तो किसी भी स्क्रब को स्किन पर घिसना नहीं चाहिए, बल्कि हल्के हाथों से चेहरे पर घुमाना होता है। तो अगर आप भी शक्कर से स्क्रब करती हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि इसे हल्के हाथों से लगाए और सप्ताह में सिर्फ एक बार इसे स्किन पर इस्तेमाल करें। नहीं तो आपकी स्किन ड्राई और खुरदरी बन सकती है।
नमक
नमक जिसके बिना खाने का टेस्ट अधूरा है, लेकिन स्किन के लिए ये हार्मफुल हो सकता है। दरअसल इसके जो छोटे-छोटे कण होते है वे स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है।खासकर जिनकी स्किन सेंसेटिव है या जिनको एक्ने की प्रॉब्लम है, उन्हें नमक को स्किन केयर में शामिल करने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए।
Read This:-गोरी-निखरी त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे | Beauty Tips
टूथपेस्ट
दांतो की चमक बढ़ाने के लिए तो टूथपेस्ट काफी इफेक्टिव है, लेकिन स्किन पर इसका इस्तेमाल कई स्किन रिलेटेड प्रॉब्लमस को बुलावा दे सकता है। दरअसल बहुत से लोग ब्लैकहेड्स, पिंप्ल्स और दाग-धब्बों के निशान हटाने के लिए चेहरे पर टूथपेस्ट लगा लेते है। लेकिन इन प्रॉब्लम को सोल्व करने के चक्कर में ये स्किन पर खुजली बढ़ा देते है और इस कारण स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंच सकता है। जिसे वापिस रिपेयर करना काफी मुश्किल हो सकता है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा यूं तो घर के काम आसान बनाने में मददगार है, लेकिन जब बात इसे स्किन केयर में शामिल करन की हो तो, इसे अप्लाई करने से पहले ये जान लें कि इसके कई सारे साइडइफेक्ट भी हो सकते है। खासकर जिनकी स्किन सैंसेटिव है उन्हें तो इससे दूरी बनाए रखने में ही फायदा है। क्यूंकि अगर आपने गलती से भी कभी इसे सीधा चेहरे पर इस्तेमाल किया तो ये आपकी स्किन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। और इस कारण चेहरे पर दाने निकल सकते है।
विनेगर
विनेगर का इस्तेमाल भी स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है। हालांकि इसे पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे किसी के साथ मिलाए बगैर चेहरे पर एप्लाई करेंगे तो इससे स्किन जल सकती है और स्किन पर झाइयां पड़ सकती है।
मेकअप में काजल और मॉइश्चराइजर दोनों ही आपकी खूबसूरती बढ़ाने में खास भूमिका अदा करते हैं। आप घर में बादाम और इसका तेल इस्तेमाल करके काजल व मॉइश्चराइजर दोनों कम समय में आसानी से बना सकती हैं। काजल मैक-अप का ऐसा अहम हिस्सा है जिसके बिना लुक अधूरा सा लगता है। यह न सिर्फ आपकी आखों को बड़ा बनाता है बल्कि उनकी सुंदरता को भी निखारता है। बाजार में काजल के कई ब्रैंड मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आपकी आंखों के लिए नुकसान दायक भी हो सकता है क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं।
हिंदू धर्म में की रीति-रिवाज होते हैं। इनमें महिलाओं का सोलह श्रृंगार भी शामिल है, जो कि पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। इस सोलह श्रृंगार में माथे की बिंदिया से लेकर पांव में पहनी जाने वाली बिछिया तक शामिल है। इनमें हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व होता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिछिया क्यों पहनना जरूरी है और इसके पीछे के क्या वैज्ञानिक कारण होते हैं।
स्किन केयर में इस्तेमाल की जाने वाली ये चीजें स्किन को डैमेज भी कर सकती है। तो अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपनी स्किन पर कुछ भी चीज लगा लेती है तो समय रहते संभल जाइए, क्यूंकि ये स्किन को बेहतर नहीं बल्कि बदतर बना सकती है। यहां हम आपको उन घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें स्किन केयर में इस्तेमाल करने के साइडइफेक्ट हो सकते है।
चेहरे की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। चेहरा आपकी पूरी पर्सनैलिटी का आईना है, जिसे हर कोई देखना चाहता है। इस आईने की देखभाल जरूरी है। आज-कल ज्यादातर महिलाएं वर्किंग हैं और उनका ज्यादातर वक्त बाहर बीतता है। दिन के समय तो मेक-अप और फाउंडेशन के सहारे महिलाएं अपनी स्किन की केयर कर लेती हैं, लेकिन रात को जब घर में मेकअप और फाउंडेशन हटाती हैं तो उनकी स्किन की पोल खुल जाती हैं।