परेशान हैं नशे का धंधा करने वाले
वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर की मानें तो दुनियाभर में ड्रग तस्करी के लिए चर्चित कोलंबिया में सोंब्रा नाम के एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने कई तस्करों को मुश्किल में डाल दिया है। इसने महज 2 साल में ही लगभग 68 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़वा दी है। इसकी वजह से अब नशे का धंधा करने वाले हैरान हैं आैर उससे मुक्ति पाना चाहते हें। इस कुत्ते से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम तक घोषित कर दिया है। सुनने में आया है कि तस्करों के समूह में ये संदेश जारी किया गया है कि सोंब्रा को जिंदा या मुर्दा लाने वाले व्यक्ति को 70,000 अमेरिकी डाॅलर यानि 48,11,450.00 रुपये का र्इनाम दिया जाएगा।
आपको लग रहा है कि ये कार्इ मजाक है या कोर्इ नये किस्म का व्यापार, तो एेसा कुछ भी नहीं है बल्कि एक खूबसूरत घटना का बेहद शानदार अंजाम है। दरसल अमेरिका के टैक्सास के पास एक मशहूर रेस्टोरेंट चिक-फिल-ए ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की है जिसके साथ उसने कमेंट किया है कि 'हम सिर्फ खाना ही नहीं डिलीवर करते, बच्चों की डिलीवरी करने में भी मदद करते हैं।' इस पोस्ट में एक बच्ची की तस्वीर भी है। इसके पीछे की कहानी बेहद मजेदार है। इस रेस्टोरेंट के बाथरूम में इसी महीने की 17 जुलाई को एक महिला फाॅलन ग्रिफिन ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद रेस्टोरेंट ने तोहफे के तौर पर बच्ची के लिए सर्टिफिकेट जारी किया कि अब से जीवन भर वो यहां खाना मुफ्त खा सकेगी। साथ ही रेस्टोरेंट ने वादा किया कि वे बच्ची को उसका पहला जाॅब भी देंगे।
22 साल की तन्हार्इ
द टेलिग्राफ आैर गार्जियन जैसे अखबारों की खबर के मुताबिक ब्राजील से लगभग 50 साल की उम्र वाले एक आदमी की तस्वीरें सामने आर्इ हैं। बताया जा रहा है कि ये आदमी अपने कबीले के सभी सदस्यों के मारे जाने के बाद से पिछले 22 सालों से यहां के अमेज़न घाटी के घने जंगल में अकेला रह रहा है। इसकी पहचान ब्राजील की एक जनजाति के आखिरी बचे शख्स के रूप में की गर्इ है। इसका एक पूरा वीडियो सामने आया है। खबर है कि इस व्यक्ति के साथियों की 1990 के दशक में हत्या कर दी गई थी, उसके बाद से ये एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा है, आैर तब से इसको गैरसंपर्क कैटगरी में रख दिया गया है। अभी इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन एक अंदाजे के हिसाब से इसकी उम्र 50 के आसपास हो सकती है।
कैसे बनते हैं नकली अंडे
चीन में नकली अंडों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। इन्हें बनाने की एक विशेष तकनीक है। आइये जानें कैसे तैयार होते हैं एेस अंडे। पहले जानते हैं बाहरी सफेद आवरण के बारे में जिसे जिप्सम के चूर्ण, कैल्सियम कार्बोनेट और तेल युक्त मोम की सहायता से तैयार किया जाता है। इसके बाद अंदरूनी भाग का नंबर आता है। अंडे के अंदर का पीले रंग का हिस्सा योक कहलाता है। इस हिस्से को बनाने के लिये जिलेटिन, सोडियम एल्गिनाइट, एल्यूम और कैल्सियम की जरूरत होती है। ध्यान रखा जाता कि कैल्सियम की मात्रा उतनी ही हो जितनी एक मनुष्य खा सकता है। फिर खा सकने योग्य रंगों के प्रयोग से इसे ठीक वैसी ही शक्ल दी जाती है जैसी असली अंडों की हो
उल्टे कपड़ों का फैशन
अभी ज्यादा समय नहीं बीता है जब आॅस्ट्रेलिया की एक लांजरी फैशन ब्रांड ने उल्टी बिकनी का ट्रेंड शुरू किया था। उसके बाद फाॅर्मल शर्ट को लेकर कर भी अनोखा ट्रेंड सामने आ चुका अब एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां एक ब्रांड ने जींस को उल्टे तरीके से डिजाइन किया है। यानि की इसमें जींस में बेल्ट के लूप आैर जेबें पैरों के पंजे की तरफ बनार्इ गर्इ हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सस से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक महिला गर्भवती थी। महिला का बेबी बंप साइज़ देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वे जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। महिला का नाम लॉरा पार्किंस बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के मामले में पूरे प्रदेश में पिछले महीने 25 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
आज के समय में जहां संयुक्त परिवार का अस्तित्व खोता जा रहा है। वहीं एक शख्स के परिवार के 346 सदस्य एक साथ रहते हैं। यह परिवार यूक्रेन में रहता है। इस परिवार के मुखिया चाहते हैं कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्हें दुनिया के सबसे बड़े परिवार के तौर पर दर्ज किया जाए। इस शख्स का नाम है पावेल सेमेनयुक जोकि 87 साल के हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा से ही एक बड़ा परिवार चाहते थे और वह खुश हैं कि उनकी पत्नी ने 13 बच्चों को जन्म दिया।
लेटलतीफी के लिए मशहूर इंडियन रेलवे ने कम समय में 6 अंडरब्रिज बनाकर अनूठा उदाहरण पेश किया है. मानवरहित क्रासिंग पर आए दिन हो रहे हादसों से सबक लेते हुए पूर्व तटीय रेलवे ने ओडिशा में महज 5 घंटे में 6 अंडरब्रिज बनाकर तैयार कर दिया.
अंटार्टिका से आये पानी से दूर होगी पानी की किल्लत
यूनाइटेड अरब अमीरात यानि यूएई में पानी की काफी दिक्कत रहती है