पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने जम कर हलचल मचाई हुई थी। इस वीडियो में एक इमारत पर लगे एंटीना से लटका अजगर हवा में चिड़िया का शिकार करता नजर आ रहा है। बेहद अजीब होते हुए भी ये कई लोगों ने देखा और साझा किया। इस वीडियो को कैथी नाम की महिला ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। ये विशालकाय अजगर एंटीना पर लटका हुआ है और उसने अपने जबड़े में एक चिड़िया को पकड़ा हुआ है। अपनी पोस्ट में कैथी ने बताया कि उसने बीते माह 20 फरवरी का ये नजारा अपनी छत से सामने की इमारत में देखा और शूट कर लिया। उसके बाद वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
पिछले हफ्ते अमेरिकी शहर न्यू जर्सी स्थित एक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में अजीबो गरीब घटना हुर्इ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के मुताबिक इस फूड चेन के स्थानीय रेस्टोरेंट में एक सफेद रंग के विशाल चूहे ने हलचल मचा दी। कर्इ लोग रेस्टोरेंट छोड़ कर चले गए आैर कर्इ कोनों में जा कर दुबक गए। इस वीडियो के सामने आने के तुरंत बाद ही यूजर्स ने इसे लाइक आैर शेयर करना शुरू कर दिया आैर दो तीन दिन के भीतर ही ये 5 हजार से ज्यादा बार शेयर और 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था। पता चला है कि ये चूहा एक प्रैक्टिकल प्रैंक के चलते रेस्त्रां में छोड़ा गया था।
अगर आप को पायलट की नौकरी आकर्षक लगती है आैर आप उसे चुनना चाहते हैं तो बेशक अपने करियर को उस दिशा में ले जाने का प्रयास करें। इस सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे तो केवल इतना समझ लें की आप कहीं उसकी ऊपरी चमक आैर ग्लैमर से तो प्रभावित नहीं है। देश विदेश घूमना आैर वर्दी पहनना शौक ना रह कर जिम्मेदारी आैर ड्यूटी बन जाये तो कर्इ बार कितना बोझल हो सकता है ये जानना जरूरी है आैर इसी का सबूत है ये मजेदार घटना। दरसल ये घटना आॅस्ट्रेलिया की है यहां एक परीक्षण उड़ान पर लगातार तीन घंटे के लिए आसमान में रहने पर एक पायलट इतना बोर हो गया कि उसने आसमान पर लिख डाला की मैं बोर हो गया हूं।
कुछ दिन पहले एक महिला अपने चार महीने के बच्चे को लेकर हवार्इ यात्रा पर जा रही थी। ये उसके चार महीने के बच्चे की पहली यात्रा थी आैर उस महिला को लग रहा था कि बच्चा सफर में परेशान कर सकता है। इस मौके पर सहयात्रियों से शिकायत मिलने की संभावना से घबरार्इ हुर्इ महिला ने पहले से ही क्षमा याचना करने का फैसला किया आैर इसके लिए अनोखा कदम उठाया जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
हाल ही में अमेरिकी मीडिया में एक खबर की काफी चर्चा हो रही हैं जिसके मुताबिक महज एक साल का बच्चा वहां की मेट्रो ट्रेन में कर्इ स्टेशन तक अकेला घूमता पाया गया। एक साल के इस बच्चे ने अमेरिका के मैनहट्टन मेट्रो के स्ट्रालर में अकेले सफर किया। ये बच्चा वहां के अपर वेस्ट साइड स्टेशन से पेन स्टेशन तक अकेला ट्रेन में घूमता रहा। बाद में उसकी मां ने आकर बच्चे को ट्रेन से उतारा
साल के 270 दिन बर्फ जमी रहती है दो महीने नहीं दिखता सूरज
बरपा हंगामा
पिछले दिनों मिस्र में काहिरा के पास सक्कारा प्रांत में मौजूद पिरामिडों के पास आर्कियोलॉजिस्ट की एक टीम काम कर रही थी। इसी दौरान पाया कि एक पुराने पिरामिड के पास जमीन पर चलने से अजीब सी आवाज आ रही है। इस पर उन्होंने आवाज की वजह आैर सोर्स की तलाश करनी शुरू की आैर पाया कि जिसे वो सिर्फ रास्ता समझ रहे थे वो कुछ आैर ही है। पुरातत्व विभाग की टीम को यहां खुदाई में एक पुराना मकबरा मिला आैर जो चीजें सामने आईं उससे अनुमान लगा है कि ये करीब 4400 साल पुराना मकबरा है। मिस्र के संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ये पिछले कुछ दशकों में हुई सबसे अनोखी खोज है। मकबरे के अंदर शानदार रंगबिरंगी नक्काशी और फैरो की भीमकाय मूर्तियां मिली हैं।
आपको ध्यान होगा कि 2008 में जबरदस्त आर्थिक मंदी का दौर आया था। इसने दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया। प्रभावित होने वाले देशों में भारत भी था और अमेरिका भी। इस बात को करीब 10 साल बीत चुके हैं और अधिकांश देश इससे उबर भी आये हैं, लेकिन स्पेन एक ऐसा देश है जो अब भी इसके जख्मों का दर्द सह रहा है। दरसल उस दौरान स्पेन में कई शानदार और मंहगे हाउंसिंग प्रोजेक्ट थे जो शुरू हए थे या उन पर काम चल रहा था, जब मंदी का दौर आया तो ये स्मार्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट रातोंरात बीच में ही बंद हो गए। ऐसा करने वाले बिल्डर्स दिवालिया हो चुके थे और उस समय कोई अधूरे काम का खरीददार भी नहीं था, लिहाजा सारे प्रोजेक्ट आधे रास्ते में ही बंद हो गए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्पेन के वैलेंशिया शहर में मौजूद है जहां कि शानदार हाउसिंग सोसायटी वक्त की मार का शिकार बनी हुई हैं।