दुनिया में ऐसी कई चीजें देखी जाती हैं, जिसे इंसान चमत्कार से कम नहीं मानता है क्योंकि उसे देखकर आम इंसान आश्चर्यचकित रह जाता है। लेकिन विज्ञान की दुनिया में कई चमत्कारों के राज का पर्दाफाश भी हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक बोतल को रस्सी की मदद से बिना किसी दवाब के हवा में लटकता हुआ दिखाया गया है।
आपने एक से बढ़कर एक कीमती पालतू जानवरों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। उनकी कुछ खासियतें ही उनको कीमती बना देती हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस घोड़े की कीमत में आप एक आलीशान बंगला, कार और बहुत कुछ खरीद सकते हैं।
यह खबर हैरान कर देने वाली है। अमेरिका की एक महिला अपनी मौत के 27 मिनट के बाद दोबारा जीवित हो उठी। उसने नोटबुक मांगकर कुछ ‘रहस्यमयी शब्द’ लिखे, जिसे पढ़ पाना आसान नहीं था। उस महिला की एक रिश्तेदार ने इस घटना को इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
फ्लोरिडा में एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत अपने घर पर पले बड़े उड़ने में असमर्थ पक्षी के कारण हो गई। घटना स्थल पर आयी पुलिस ने उस आदमी को बुरी तरह से ज़ख्मी पाया, जिसे पैरामेडिक्स द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी चोटों के चलते मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब शुक्रवार को उन्हें मार्विन हाजोस नाम के बताये जा रहे व्यक्ति के फार्म हाउस से बुलावा आया तो वे तुरंत वहां पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा की हाजोस के घर में कैसोवरी नाम का विशालकाय पक्षी मौजूद था। कैसोवरीज एमुस की तरह का पक्षी होता है जो उड़ नहीं सकता और दुनिया में सबसे बड़ी पक्षी प्रजातियों में से एक है। इनका वजन 60 किग्रा तक और ऊंचाई 6 फीट तक हो सकती है।
आमतौर पर मंदिर या मठ या जो भी इमारतें होती हैं वो धरातल से जुड़ी होती है. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जो 1500 सालों से हवा में झूल रहा है. इस मंदिर को देखना किसी स्वप्न से कम नहीं है. इसके बारे में आपने भी नहीं सोचा होगा जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. उत्तर चीन के शानसी प्रांत के ताथुंग शहर में स्थित ये मंदिर सीधी खड़ी पहाड़ी चट्टार पर बनाया गया है जिसे दूर से देखने पर लगता है कि वह हवा में अटका हुआ है.
चीन में एक 8 साल की बच्ची को शनिवार को उस समय भयानक मुश्किल में आ गर्इ, जब वह एक ब्रीडिंग सेंटर में तीन विशाल पांडा के लिए बने एक बाड़े में गिर गई। अच्छी बात ये थी कि बच्ची जिसकी पहचान जारी नहीं की गई थी, को गिरने के बाद सुरक्षित बाड़े से बाहर निकाल लिया गया आैर स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया, जहां जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि वह गंभीर रूप से आहत नहीं हुई है। पता चला है ये हादसा चीन के चेंग्दु रिसर्च बेस में हुआ था।
हाल ही में अमेरिकी मीडिया में एक खबर की काफी चर्चा हो रही हैं जिसके मुताबिक महज एक साल का बच्चा वहां की मेट्रो ट्रेन में कर्इ स्टेशन तक अकेला घूमता पाया गया। एक साल के इस बच्चे ने अमेरिका के मैनहट्टन मेट्रो के स्ट्रालर में अकेले सफर किया। ये बच्चा वहां के अपर वेस्ट साइड स्टेशन से पेन स्टेशन तक अकेला ट्रेन में घूमता रहा। बाद में उसकी मां ने आकर बच्चे को ट्रेन से उतारा
कहा जा रहा है कि र्इराक में एेसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने ने सेप्लेट यानि 7 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। 25 वर्षीय इस महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। यह एक सामान्य प्रसव था आैर 6 बेटियों आैर 1 बेटे को जन्म देकर महिला अपने सारे बच्चों सहित एकदम स्वस्थ है। ये अनोखी घटना पूर्वी इराक के दियाली प्रोविन्स हॉस्पिटल की बतार्इ जा रही है। परिवार में करीब 3 बच्चे पहले से हैं आैर अब उनकी कुल संख्या 10 हो गर्इ है। हांलाकि इस बारे में बच्चों के पिता यूसफ फैदल का कहना है कि उन्होंने इतने बच्चों की प्लानिंग नहीं की थी जितनों को पालने की जिम्मेदारी अब उन्हें उठानी पड़ेगी।
एक थाई मल्टी मिलियनेयर फार्म मालिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि वो अपनी करीब 2,20,59,468 संपत्ति उस आदमी को देगा जो उसकी 26 वर्षीय बेटी से शादी करेगा। दक्षिणी थाईलैंड के चुम्फॉन प्रांत के एक समृद्ध डूरियन फल के खेत के स्वामी 58 वर्षीय अर्नोन रोडथॉन्ग ने अपनी बेटी करन्सिता के भविष्य की बागडोर अपने हाथों में लेते हुए इस बारे में बस एक सामान्य शर्त रखी है। अपने विचित्र प्रस्ताव में, उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी, जो उन्हें पारिवारिक व्यवसाय चलाने में मदद करती है, धाराप्रवाह अंग्रेजी और चीनी भाषा बोलती है और अब तक कुंवारी है, कि शादी वो एेसे आदमी से करेंगे जो उनके व्यवसाय का ख्याल रखे और इसे अंत तक आगे बढ़ाये छोड़ने के बारे में ना सोचे। इसके लिए वह अपने भावी दामाद को दस मिलियन थाई बाह्त के साथ अपने विशाल ड्यूरियन खेत आैर कई मिलियन पाउंड का मूल्य भी देंगे।
कुछ दिन पहले एक महिला अपने चार महीने के बच्चे को लेकर हवार्इ यात्रा पर जा रही थी। ये उसके चार महीने के बच्चे की पहली यात्रा थी आैर उस महिला को लग रहा था कि बच्चा सफर में परेशान कर सकता है। इस मौके पर सहयात्रियों से शिकायत मिलने की संभावना से घबरार्इ हुर्इ महिला ने पहले से ही क्षमा याचना करने का फैसला किया आैर इसके लिए अनोखा कदम उठाया जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।