नई दिल्ली/भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 5 किसानों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में किसानों के बीच जबरदस्त आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच खरगौन, धार, इंदौर, सीहोर एवं उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पथराव किया. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने मंदसौर के लिए रवाना हुए, हालांकि जिला प्रशासन ने राहुल के विमान को वहां लैंड करने की इजाजत नहीं दी. उसके बाद वह पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क के रास्ते मध्य प्रदेश के रवाना हुए. फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष बीच रास्ते में कार छोड़ कर बाइक से दूसरे मार्ग से मंदसौर के लिए निकल गए. लेकिन उन्हें नीमच के नयागांव सीमा पर पुलिस ने जबरन नियम तोड़ने के आरोप में हिरासत ले लिया. राहुल को गेस्ट हाउस में रखा गया है. राहुल ने कहा, मुझे बिना कारण बताए हिरासत में लिया गया है. पीएम गरीबों को सिर्फ गोलियां मिल रही है. पीएम ने अमीरों का कर्ज माफ किया. पुलिस ने कई कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया. स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने हिंसाग्रस्त राज्य में आरएएफ के 1100 जवानों को भेजा है जहां किसान ऋण माफी एवं फसलों की बेहतर कीमतों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
राहुल गांधी बीच रास्ते में कार छोड़कर बाइक से मंदसौर रवाना
मध्य प्रदेश में मंदसौर में किसान आन्दोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए उदयपुर से सड़क मार्ग से रवाना हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीच रास्ते में कार छोड़ कर बाइक से दूसरे मार्ग से मंदसौर के लिए निकल गए. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के करीबी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल निम्बाहेडा के नजदीक कार को छोड़कर बाइक पर बैठकर मंदसौर के लिए दूसरे मार्ग से रवाना हो गए. राहुल बाइक के पीछे बैठे है. इस दौरान पुलिसकर्मियों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हल्की झडप भी हुई. उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के बाइक से मंदसौर के लिए रवाना होने की पुष्टि की है.
हटाए गए एसपी और डीएम
उधर मध्य प्रदेश सरकार ने मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एस पी ओपी त्रिपाठी का तबादला कर दिया है. हिंसा प्रभावित मंदसौर में आरएएफ की टुकड़ी तैनात की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला करके उन्हें उप सचिव मंत्रालय नियुक्त किया गया है, सिंह के स्थान पर ओपी श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर मनोज कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह उदयपुर पहुंचे और फिर मंदसौर के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस सूत्रों बताया कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने के लिए उदयपुर होते हुए मंदसौर जाने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सड़क मार्ग से मंदसौर के लिए रवाना हो गये हैं. हवाई अडडे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत सैंकेड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कुछ समय डबोक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कार्यकर्ताओं से मिले और बाद में सड़क मार्ग से मंदसौर के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने को निर्मम हत्या करार दिया था और इस मामले पर प्रधानमंत्री की खामोशी पर भी प्रश्न उठाए थे. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह भारतीय किसानों के लिए मौत का अभिश्राप है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कल कहा कि यह बेहद अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा की अगुआई वाली एनडीए गोलीबारी की घटना को नकारने के मोड़ पर है और उस पर अफवाह फैलने के आरोप लगाए साथ ही इस बात की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि किसानों के प्रदर्शन को कौन भड़का रहा है.
हिंसा प्रभावित मंदसौर में आरएएफ की तैनाती
मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित मंदसौर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस ने कहा कि मंदसौर के पिपलियामंडी में आरएएफ की दो कंपनियों को भेजा गया है जहां मंगलवार को गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हो गई थी. आरएएफ की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिले के गरोथ क्षेत्र में आरएएफ की दो कंपनियों को तैनात किया गया है जबकि दो अन्य कंपनियों को मोहू-नीमच राजमार्ग पर किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा है कि हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन नियंत्रण में है. रतलाम रेंज के उप महानिरीक्षक अनिवाश शर्मा पिपलियामंडी में बने हुए हैं जहां पिछले सात दिनों से कर्ज माफी और फसल के बेहतर मूल्य के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने कल निषेधात्मक का उल्लंघन करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पीट दिया था तथा हिंसा और आगज़नी की थी. अधिकारियों ने बताया कि मंदसौर जिले के सभी उपमंडलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की निगरानी करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.
सीएम शिवराज के सामने बड़ी चुनौती
पश्चिमी मध्य प्रदेश में निषेधात्मक उपायों के बावजूद किसानों ने कल हिंसा और आगज़नी की, जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की है और विपक्षी पार्टियों को मौका दिया है. अस्थिर स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने आरएएफ के 1,100 कर्मियों को हिंसा प्रभावित राज्य में भेजा है. चौहान सरकार ने कुछ कदमों का ऐलान करके तनाव को कम करने की कोशिश की है जिसमें ऐसे किसानों के लिए कर्ज समझौता योजना शामिल है जिन्होंने फसल के वास्ते लिए गए कर्ज का भुगतान नहीं किया है. सरकार के मुताबिक, योजना करीब छह लाख किसानों को कवर करेगी जिनका 6,000 करोड़ रुपए बकाया है.
बुधवार का घटनाक्रम....
मध्यप्रदेश में कांग्रेस एवं किसान यूनियनों द्वारा सामूहिक रूप से आहूत राज्यव्यापी बंद के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बुधवार (7 जून) मंदसौर, देवास, नीमच खरगौन, धार, इंदौर, सीहोर एवं उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पथराव किया. इसमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके अलावा कई जगहों पर सड़क यातायात अवरद्ध किया गया. देवास रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका गया और देवास जिले में इन्दौर-भोपाल मार्ग पर नेवरी फाटे के पास चार चाटेर्ड बसों सहित 12 वाहनों को आग लगा दी गई.
पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई स्थानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान मंदसौर कलेक्टर से मारपीट भी की गई एवं दो थाना प्रभारी सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गये पथराव में चोटें भी आई हैं. कई ट्रकों एवं कुछ यात्री बसों सहित कई दुकानों एवं एक वेयरहाउस को जला दिया गया. कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई.
मंदसौर तत्कालीन कलेक्टर के साथ हुई मारपीट
मंदसौर के तत्कालीन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया था, मंदसौर से पिपलिया के बीच करीब 15 किलोमीटर की रेंज में बीती रात से अब तक बड़ी संख्या में ट्रकों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगा दी गई है. भीड़ ने कानून अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सुवासरा में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. कई जगह लूटपाट, तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना हुई. पुलिस को उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए जिले में कई जगहों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. सिंह ने बताया कि कि जिले में इन मामलों में 10 प्रकरण दर्ज किये गये हैं और धरपकड़ की कार्रवाई जारी है. मंदसौर के तत्कालीन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ मंदसौर के बरखेड़ा पंथ इलाके में उग्र आंदोलनकारियों ने कथित रूप से धक्कामुक्की एवं मारपीट भी की. घटना बुधवार (7 जून) सुबह मंदसौर से 18 किलोमीटर दूर बरखेड़ा पंथ गांव में उस वक्त हुई, जब कलेकटर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी कल गोलीकांड में मारे गये किसान अभिषेक पाटीदार (18) के घर बुधवार सुबह शोक संवेदना प्रकट करने और उनके परिजनों से बात करने गये थे.
हिंसक आंदोलन की आग में जलता रहा मंदसौर
मंदसौर जिले में बुधवार (7 जून) को भी किसानों का आंदोलन उग्र रहा. उन्होंने आगजनी एवं तोड़फोड़ की तथा पुलिस पर कई जगहों पर लाठियां चलाने के साथ-साथ पथराव भी किया. इस पथराव में सुवासरा थाना प्रभारी श्याम बाबू शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें भी आई हैं, जिन्हें इलाज हेतु मंदसौर भेजा गया है. शर्मा को प्रदर्शनकारियों के पथराव में उस समय चोट लगी, जब वह गुरातिया प्रताप चौराहे पर हिंसक आंदोलनकारियों को पुलिस बल के साथ तितर-बितर करने के लिए गये थे. इसके अलावा, पिपल्यामंडी थाना क्षेत्र में भी बुधवार को कथित रूप से तीन हवाई फायर होने की खबर मिली है. हालांकि, इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है. मंदसौर के बड़ी चौपाटी क्षेत्र में आंदोलनकारियों ने एक वेयरहाउस में आग लगा दी तथा महू-नीमच राजमार्ग पर घंटों तक चक्काजाम किया.
मंदसौर शहर में जारी रहा कर्फ्यू
उज्जैन पुलिस रेंज के महानिरीक्षक वी मधुकुमार ने बताया, मंदसौर शहर और पिपल्यामंडी में आज कर्फ्यू जारी रहा जबकि जिले के शेष थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार (6 जून) को मंदसौर जिले में हुई घटना में घायल छह लोगों की हालत अब खतरे से बाहर है तथा मारे गये पांच लोगों का बुधवार (7 जून) को मंदसौर में अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने कहा कि जिले में अब स्थिति नियंत्रण में है.
हिरासत में ली गईं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन
इसी बीच, कांग्रेस की मंदसौर लोकसभा की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को बुधवार को मंदसौर जिले के नाहरगढ़ इलाके में रोककर उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वह मंगलवार (6 जून) को मारे गये किसानों के परिजन को मिलने उनके घर जा रही थी.
रेल रूट प्रभावित
मंदसौर में किसानों के आंदोलन के कारण रेलयातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार रतलाम रेल संभाग में मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है और कुछ गाड़ियों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है.
इंदौर में भी दिखा बंद का असर
किसान संगठनों के बुलाये बंद का बुधवार (7 जून) को इन्दौर में मिला.जुला असर देखा गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बंद समर्थकों द्वारा दूध और सब्जियों की खेप को सड़कों पर बलपूर्वक बिखेरने की छिट.पुट घटनाएं सामने आयीं. आधे दिन के बंद के दौरान शहर की अधिकांश दुकानें व दफ्तर खुले रहे और सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह यातायात चलता रहा. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का खासा असर दिखायी दिया. जिले के सिमरोल क्षेत्र में बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करायीं. इसके बाद उन्होंने इंदौर.खंडवा रोड पर बैठकर धरना दिया. इससे कुछ देर के लिये रास्ता जाम हो गया.
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा के जरिये धरना खत्म कराया और सड़क पर यातायात बहाल कराया.सांवेर और कुछ अन्य ग्रामीण इलाकों में बंद समर्थकों ने कल रात और आज सुबह दूध.सब्जियां ले जा रहे वाहनों को जबरन रोका और इनमें लदा माल सड़कों पर बिखेर दिया. इससे शहर में इन उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई.शहर की प्रमुख अनाज और फल.सब्जी मंडियों में बंद के कारण कारोबार लगभग ठप रहा.
एमपी के कई जिलों से आई हिंसक प्रदर्शन की खबरें
पश्चिम मध्यप्रदेश के धार, खरगोन जिलों से भी आज पथराव पर वाहनों को नुकसान पहुचाने की खबर आई जबकि शेष मध्यप्रदेश में शांति रही. इस बीच, कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के चेयरमेन और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर पुलिस में मामले दर्ज किये गये हैं ऐसे 450 किसानों को कांग्रेस द्वारा विधि सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इस बीच, देवास जिले में यात्री बसों में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना के बाद इन्दौर-भोपाल के बीच बस सेवा भी स्थगित कर दी गयी है.
भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिल्क टूरिज्म के विकास से रेशम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा और लोग रेशम का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। रेशम को बढ़ावा देकर आम लोगों में रेशम के वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ाया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट को भी रेशम वस्त्र की जानकारी दी जाएगी। उन्हें रेशम के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का "विशेष उपहार" दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी और महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त होंगी।
भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में 6 हजार 36 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्य आने वाले समय में किए जाएंगे। इससे विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जाएगी। जहॉं एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी वहीं विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के कुल 18 हजार 551 करोड़ रूपये के बजट की मंजूरी दी गई है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण, स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से सरकारी योजना से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अपडेट करने के लिये भी कहा। राज्य मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री कावरे आज जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा नदी के किनारे 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बन रहे नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 29 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश के 73 सीएम राइज स्कूलों के भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन बेहतर रूप में हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी सहित अधिकारी मौजूद थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
भोपाल। दमोह जिले के दमोह देहात थाना के ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह गोली चलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भोपाल। आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्तमान समय में इसे और लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें मानव शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आयुर्वेद में उपयोग होने वाली दवाएँ हमारे आस-पास ही मौजूद होती हैं। आयुर्वेद और योग को अपना कर हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बना सकते हैं।