IPL GLvsSRH: गुजरात के किशन 'दबंग' बल्लेबाजी करके आउट, धड़ाधड़ गिरे चार विकेट

कानपुर: IPL 10 का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के लिए जंग रोचक होती जा रही है. वैसे कई टीमें पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वह प्लेऑफ की दावेदार अन्य टीमों को करारा झटका दे सकती हैं. जैसा कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट को हराकर उनके लिए राह थोड़ी मुश्किल कर दी है. इस समय सीजन के 53वें मुकाबले में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगाए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुजरात लॉयन्स से दो-दो हाथ कर रही है. टॉस हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीता है. उन्होंने फील्डिंग का फैसला किया है. युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें चोट लगी है. गुजरात लॉयन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. ईशान किशन ने 40 गेंदों में 61 रन (5 चौके, 4 छक्के) जड़े. किशन ने 27 गेंदों में फिफ्टी बनाई. ड्वेन स्मिथ ने 33 गेंदों में 54 रन (7 चौके, 2 छक्के) ठोके. उन्होंने किशन के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े और 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. कप्तान सुरेश रैना दो रन ही बना पाए. 120 रन के स्कोर पर ही गुजरात ने तीन विकेट को दिए. फिर तीन रन बाद ही पांचवां विकेट (एरॉन फिंच-2 रन) भी गिर गया.

11वें ओवर में राशिद खान ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ड्वेन स्मिथ (54 रन, 33 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) को पगबाधा आउट किया. किशन के साथ उन्होंने 111 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में किशन के चौके की मदद से सात रन आए. 13वें ओवर में गुजरात को दो बड़े झटके लग गए. राशिद खान ने पहले ईशान किशन (61 रन, 40 गेंद) को कीपर नमन ओझा से कैच कराया, फिर अंतिम गेंद पर कप्तान सुरेश रैना को दो रन पर पैवेलियन की राह दिखाकर तगड़ा झटका दिया. 14 वें ओवर में राशिद खान ने पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को दीपक हूडा से कैच कराकर उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. इस प्रकार गुजरात ने 120 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए. स्कोर में तीन रन और जुड़े थे कि एरॉन फिंच (2 रन) को राशिद ने गुगली से बोल्ड कर दिया.

6 से 10 ओवर : 11.4 के रनरेट से 57 रन बने
छठे ओवर में मो. नबी की पिटाई हो गई. स्मिथ ने उनको पहले स्क्वेयर लेग बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए पहुंचाया, फिर चौका भी जड़ दिया. ओवर में 13 रन बने. सातवें ओवर में किशन ने कौल को एक बार फिर छक्के के लिए भेज दिया. आठवें ओवर में नबी ने तीन रन ही लेने दिए. नौवें ओवर में राशिद खान को छक्का लगाकर किशन ने 27 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. फिर स्मिथ ने भी चौका और छक्का जड़ दिया. ओवर में 17 रन आए. दसवें ओवर में स्मिथ ने हेनरिक्स को दो चौके लगाकर ओवर में 12 रन जोड़ लिए. 10 ओवर में गुजरात- 105/0.

पहले 5 ओवर : ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी
गुजरात लॉयन्स की ओर से ओपनिंग ईशान किशन और ड्वेन स्मिथ ने की, जबकि सनराइजर्स की ओर से गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली. पहले ओवर में स्मिथ और किशन ने एक-एक चौका लगाकर 11 रन बनाए. दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज को किशन ने डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. ओवर में नौ रन बने. तीसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल को किशन ने डीप फाइन लेग के ऊपर से बाउंड्री पार पहुंचाया. चौथे ओवर में मोहम्मद नबी ने दो रन दिए. पांचवें ओवर में सिराज को किशन ने दो चौके, तो स्मिथ ने एक चौका लगया. ओवर में 13 रन आए. 5 ओवर में गुजरात- 48/0.

सनराइजर्स की टीम को इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है. यदि वह इसमें हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है. हालांकि इसके बावजूद उसके पास मौका रहेगा, लेकिन वह दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर करेगा. अंक तालिका में गुजरात 13 में से 9 मैच हारकर सातवें पायदान पर है, जबकि हैदराबाद ने 13 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की हैं.

वैसे गत विजेता हैदराबाद का मनोबल अंक तालिका में टॉप पर चल रही मुंबई को मात देने के बाद बढ़ा हुआ है. हैदराबाद को जीत के लिए कप्तान डेविड वार्नर, शिखर धवन के अलावा दीपक हुड्डा के बल्लों से रनों की जरूरत होगी. भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान बेहद अहम साबित हुए हैं, वहीं अनुभवी आशीष नेहरा और युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज तथा सिद्धार्थ कौल ने टीम को गेंदबाजी में अच्छे विकल्प मुहैया कराने के साथ मजबूती भी दी है.

अब तक इन दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हो चुके हैं जिनमे से सभी मैच हैदराबाद ने जीते हैं. ऐसे में एक बार फिर हैदराबाद की तरफ पलड़ा झुका दिख रहा है. गुजरात की कमजोर कड़ी इस बार गेंदबाजी रही है. पूरे सीजन में उनके गेंदबाजों ने तकरीबन 9 के औसत से रन लुटाए हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :
गुजरात लॉयन्स : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, मुनफ पटेल, प्रदीप सांगवान और अंकित सोनी.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हेनरिक्स, नमन ओझा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी.

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

अंग दान है कई लोगों को जीवन देने का पुनीत कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी। 

Read More

सिंहस्थ: 2028 की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है। 

Read More

मप्र में शुरू होगी हाईटेक बस सेवा, सरकारी कंपनी निजी ऑपरेटरों के मार्फत करेगी संचालन, इंदौर-उज्जैन से शुरुआत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी। 

Read More

किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है मप्र सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।

Read More

माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।

Read More

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

Read More

देश की सांस्कृतिक एकता का संवाहक है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। 

Read More

प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा रेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।

Read More

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More