मैंने अश्वगंधा की खेती अपनी एक बीघा जमीन पर की थी इसमें तीन क्विंटल जड़े निकली और शेष बगदा निकला जो पन्द्रह हजार रूपये प्रति क्विंटल के मान से जड़े बेची और शेष बगदा बेचने पर लगभग पाच हजार रूपये मिले। इस तरह एक बीघा जमीन पर अश्वगंधा लगाने में दस हजार रूपये की लागत में कुल पचास हजार रूपये मिले। इसकी खेती करने में लगभग पांच महीने का समय लगा और इसे नीमच मण्डी में बेचा। यह बात ग्राम अडवानिया में सम्भागायुक्त उज्जैन सम्भाग एम.बी.ओझा की उपस्थिति में कृषि संसद के दौरान गांव के किसान विनोद पिता राधेश्याम ने कही। सम्भागायुक्त एम.बी.ओझा ने गांव के किसानों के द्वारा बताये गये अनुभव के आधार पर कहा कि आज भी पुरानी कहावत ‘‘उत्तम खेती मध्यम बान’’ चरितार्थ हो रही है। खेती से श्रेष्ठ और पवित्र अब भी कोई कार्य नहीं है। किसानों को सही और पूरा परामर्श देकर न्यूनतम लागत में अधिकतम लाभ दिलाने की सही तकनीकों की ओर अग्रसर किया जा सकता है।
कृषि संसद में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों के साथ दो तरफा संवाद करते हुए दिये जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के बारे में किसानों से चर्चा की। उन्होने कहा कि किसान जमीन का डॉक्टर है। किसानों को कार्ड देते समय उनकी भूमि के किस हिस्सें में कितना और कौन सा खाद उपयोग करना चाहिए। इस बाबत पूरा परामर्श उनकी अपनी भाषा में दिया जाना चाहिए। किसानों की आय को दुगुना करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम लागत कम करते हुए उपज बढ़ाना है। इसके लिये किसानों को उचित बाजार मिल सके इसका एक माध्यम ग्राम उदय से भारत उदय अभियान है। परियोजना संचालक वास्केल ने किसानों को खेत तालाब, बलराम तालाब, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उप संचालक कृषि के.एस.खपेड़िया ने किसानों को नंदन फलोद्यान लेने के विषय में प्रेरित किया। इस दौरान समरथ पिता लक्ष्मण ने बताया कि उन्होने अपने पांच बीद्या खेत में अंगूर की खेती की है। खेती के दौरान उन्होने पौधों के बीच लगभग आठ फुट की दूरी रखी और उन्हें इस खेती से पर्याप्त लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामवासियों को पास के गांव तितरी में ले जाकर कृषि की उन्नत तकनीकों और उससे होने वाले लाभों को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया जा सकता है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ग्रामवासियों को खेत में जाकर ही प्रशिक्षण एवं संगोष्ठि आयोजित की जाये। इसके व्यवहारिक होने से किसान अधिक से अधिक लाभ ले सकेगे। ग्रामवासियों के द्वारा तौल की समस्या होने पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्पाट पर ही किसानों की उपज के तौल की पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाये और किसानों को बिचैलियों के बिना ही अधिक से अधिक लाभ देने के प्रयासों पर कार्य किया जाये। उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान एवं समयगत टीकाकरण कराकर नस्ल सुधार किया जा रहा है। इससे दुध के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। कलेक्टर ने कहा कि एक या दो बीघा जमीन वाले किसानों के लिये दुग्ध उत्पादन उनकी आजीविका का श्रेष्ठ विकल्प है। ग्राम के किसान लगभग दो सौ लीटर दुग्ध उत्पादन होने पर ग्राम दुग्ध समिति का गठन कर सकते है। लगभग 20 पशु मिलकर दो सौ लीटर दुग्ध उत्पादन की शर्त पूरी करते हैं तो प्रशासन द्वारा बैंक से तत्काल ऋण व्यवस्था उपलब्ध करा दी जायेगी। इस योजना में दुध से मिलने वाली राशि सीधे बैंक में जमा होगी और बैंक साप्ताहिक आधार पर किश्त की राशि काटकर सीधे समिति को प्रदान करेगी। इस प्रकार बैंक की किश्त समय पर जमा होने के साथ ही किसानों की आय में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी।
ग्रामवासियों ने कृषि संसद के दौरान एक नया तालाब बनवाने और आम्बा पाला के तालाब गहरीकरण की मांग रखी। कलेक्टर ने मौके पर ही पेड़, पानी को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए तालाब की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि फारेस्ट के दायरे में आने वाली भूमि को लेकर भी बड़े तालाब निर्माण के लिये कोई अड़चन न हो। इसके लिये सभी सम्भव प्रयास किये जायेगे। ग्रामवासियों के लिये आने वाले समय में होने वाली वर्षा के जल को संग्रहित करने की जरूरत है।
जिला पंचायत के सदस्य नारायण मईड़ा ने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिये शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आना होगा। उन्होने क्षेत्र के लिये लिफ्ट के प्रोजेक्ट की मांग रखीं। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान कृषि संसद एवं कलेक्टर महोदय के प्राणवायु अभियान के लिये गामवासियों की और से आभार माना।
विधायक प्रतिनिधि बाबुलाल पाटीदार ने कहा कि जमीन से ही समस्या पैदा होती हैं और उसका निराकरण भी जमीन पर ही किया जाना चाहिए। उन्होने क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने की आवश्यकता बतायी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और पेड़ की उपलब्धता से गांव में पर्याप्त हरियाली और खुशहाली लायी जा सकती है। क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से जल स्तर बढ़ाने की दिशा में बेहतर प्रयास किये जा रहे है। क्षेत्र में जल स्तर बढ़ाने की दिशा में पंचायत विभाग की ओर से सभी सम्भव प्रयास किये जायेगे। रोजगार के साधन क्षेत्र में उपलब्ध होने से पलायन तो रूकेगा ही साथ ही जन जीवन को खुशहाली और समृद्धी भी मिलेगी।
स्प्रे पम्प का वितरण हुआ
बहादुर पिता कालु निवासी पंथवारी, शम्भु पिता वरसिंह ग्राम सालरापाड़ा, पन्नालाल पिता कालु ग्राम मान्यावारी, छगन पिता रंगाजी ग्राम मान्यवारी, गौतम पिता नाथु ग्राम पडाव, नंदु पिता हमीरा ग्राम मान्यावारी को स्प्रे पम्प का वितरण अतिथियों ने किया। सांकेतिक रूप से बाबुलाल पिता जगन्नाथ ग्राम अडवानिया, लक्ष्मीनारायण पिता रतनलाल ग्राम अडवानिया, मांगीलाल पिता पन्नालाल ग्राम अडवानिया को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान समरथ पिता लक्ष्मण, किशोर पिता चम्पालाल, नंदकिशोर पाटीदार, शांतिलाल पिता रामेश्वर, छोगालाल पाटीदार, देवचंद्र पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार आदि किसानों का जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने सम्मान किया।
कार्यक्रम में सरपंच शांतिलाल पाटीदार, एसडीएम आर.पी.वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विरेन्द्रसिंह, भूपेन्द्र जायसवाल, श्री तिवारी, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार अनुविभागीय अधिकारी कृषि भीका वास्के ने माना। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र तिवारी ने किया।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।