प्रेट्र। ब्रिटेन के जिस सेलिसबरी शहर में रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी को घातक रसायन से जान से मारने का प्रयास किया गया था, वहां एक और जोड़ा बीमार पड़ गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। गत मार्च में स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया पर जानलेवा नर्व एजेंट नोविचोक से हमला किया गया था। ब्रिटिश सरकार ने इस हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि रूस ने इन आरोपों से इन्कार किया है।
पुलिस के अनुसार, सेलिसबरी के प्रेजो रेस्तरां में रविवार शाम 40 साल का एक पुरुष और 30 साल की एक महिला अचानक बीमार हो गई। इस घटना को गंभीरता से लिया गया और हालिया घटनाओं के मद्देनजर आसपास की सड़कों पर तुरंत आवाजाही बंद कर दी गई।
विल्टशायर पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा, ‘शहर में हालिया घटनाओं और किसी अज्ञात पदार्थ की चपेट में आने से एक जोड़े के बीमार होने के कारण एहतियाती कदम उठाए गए थे।’ दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में स्थित सेलिसबरी शहर में गत जून में भी दो लोग नर्व एजेंट की चपेट में आकर बीमार हो गए थे। इसमें से एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई थी। ब्रिटिश सरकार ने स्क्रीपल पर हुए नर्व एजेंट हमले में दो रूसियों एलेक्जेंडर पेत्रोव और रुसलान बोशिरोव को आरोपित किया है।