इस वजह से केंद्र की राजनीति में नहीं आना चाहते हैं शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में जुटे हैं.
नवंबर-दिसंबर में राज्य के विधानसभा चुनाव हो सकते हैं और उससे पहले शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं.
इस यात्रा के बारे में शिवराज सिंह चौहान बताते हैं कि 2008 और 2013 में भी उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा था और इस बार भी मांग रहे हैं.

उन्हें भरोसा है कि इस बार भी लोगों का प्यार उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देगा. शिवराज केंद्र में किसी राजनीतिक भूमिका से इनकार करते हैं.

मंदसौर-नीमच में जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान
बीबीसी हिंदी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर-नीमच की अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ख़ास बातचीत की. पढ़िए पूरा इंटरव्यू-

लगातार तीन चुनाव आप जीत चुके हैं, जिस तरह से आपकी जनआर्शीवाद यात्रा में भीड़ दिख रही है, उससे लग रहा है कि चौथी बार चुनाव जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं, अपने तीन चार कामों के बारे में बताना हो, जिसके चलते आपको इतना समर्थन मिल रहा है, तो आप क्या बताएंगे.

सबसे बड़ी चीज़ ये है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. ना सड़क बची थी, ना बिजली मिलती थी, ना पानी का इंतज़ाम था. हमने पूरी स्थिति बदल दी है.

इसके अलावा लोगों के लिए गरीबों के जिंदगी बदलने के लिए हमने संबल योजना शुरू की. गरीब को सारी सुविधाएं मिले और ज़िंदगी बेहतर हो. किसान को पसीने की क़ीमत मिल जाए. महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों क़दम उठाए हैं.

आप महिलाओं की बात कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश के बाहर राज्य की छवि महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य की क्यों है?

आप माताएं-बहनों से बात कीजिए. मुझे सबसे ज्यादा समर्थन बहनों-बेटियों से मिल रहा है, वो जानती हैं कि उनको सशक्त बनाने के लिए इतना काम हो रहा है जितना राज्य में पहले कभी नहीं हुआ.

आपकी ज्यादातर योजनाओं में सरकार लोगों की आर्थिक मदद करती है और इससे सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ता है और कई बार ओवरड्राफ्ट की स्थिति पैदा हो रही है?

नहीं कोई ओवरड्राफ्ट की स्थिति नहीं है, ना ही खजाने में कोई कमी है. जहां तक खजाने पर बोझ बढ़ता है तो खजाना है किसके लिए. भरने के लिए तो नहीं है. जनता का है, जनता के कल्याण पर खर्च कर रहे हैं.

15 साल तक शासन करने के बाद भी आपको लोगों की आर्थिक मदद करनी पड़ रही है.

एक तो प्रति व्यक्ति आय 13 हज़ार से बढ़कर 79 हज़ार हो गई है, पांच गुना बढ़ी है. लेकिन ये औसत प्रति व्यक्ति आय है. कई लोग इससे नीचे हैं, उनकी मदद करते हैं, लेकिन कोशिश यही है कि उनकी संपन्नता बढ़े.

संबल योजना में आप ग़रीबों का बिजली का बिल माफ़ कर रहे हैं और इसके लिए दो करोड़ के क़रीब लोगों ने पंजीयन करा लिया है, आठ करोड़ से कम की आबादी में दो करोड़ लोग ऐसे हैं.

केवल ग़रीब नहीं हैं, आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग शामिल हैं, छोटे किसान भी शामिल हैं. छोटे-मोटे बिज़नेस करने वाले लोग भी हैं, वो केवल बीपीएल नहीं हैं, उसमें कम आय के लोग भी शामिल हैं.

आपने एमपी मेंइन्वेस्टर्स समिट कराएं हैं, उससे राज्य में ऐसा निवेश आया है, जिसकी मदद से आप विकास के काम को आगे बढ़ा पाएं.

इन्वेस्टर्स समिट 2016 में किया था, उससे पहले 2014 में भी किया था. दो लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश राज्य में आया है. इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस के कैंपस बनकर तैयार हो गए हैं. इसके अलावा टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी निवेश तेज़ी से बढ़ा है.

आपके शासनकाल में राज्य में व्यापम घोटाला भी सामने आया है. पांच साल में ये बड़ा मुद्दा रहा है.

ये घोटाला मैंने उजागर किया था. कांग्रेस के ज़माने में पारदर्शिता नहीं थी, परीक्षा नहीं होती थी, नेताओं के स्लिप पर एडमिशन होता था. मैंने उसे पकड़ा और गड़बड़ी को रोका. जो लोग दोषी थे उन पर कार्रवाई हुई. कांग्रेस ने इसे अनावश्यक मुद्दा बनाने की कोशिश की, लेकिन जनता के सामने पूरा सच आ चुका है.

आप पर एक आरोप ये भी है कि आपके कई सहयोगी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन आपने कोई कार्रवाई नहीं की.

कोई ऐसा आरोप नहीं है, जिसमें कुछ साबित हो, प्रमाणित हो. आरोप तो लगते रहते हैं, लेकिन आरोपों में दम नहीं था. मैं आपसे ये कह सकता हूं कि अगर कोई गड़बड़ करेगा तो मैं उसे छोड़ूंगा भी नहीं.

आपने इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की, लेकिन लोगों के जेहन में वो तस्वीर है जिसमें आपको कांस्टेबलों ने सड़क पर हाथों से उठाया हुआ है.

वो सड़क नहीं थी, नदी में बाढ़ थी. एक गांव दूसरी तरफ़ था, सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने मुझे उठाकर दूसरी तरफ़ कर दिया था. उन्हें डर था कि नदी में मेरे पैर फिसल ना जाएं.

वो 'विश्वस्तरीय' सड़कें जो शिवराज ने शायद नहीं देखीं

किसानों के ग़ुस्से को हथियार बना पाएगी कांग्रेस?


कांग्रेस अब तक आपका मुकाबला नहीं कर पाई है, कोई एक वजह बतानी हो तो क्या बताएंगे?

कौन सी कांग्रेस, कितनी कांग्रेस और कैसी कांग्रेस. ये उनका मसला है, वो जानें. मैं तो यही कहूंगा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

राज्य का चुनाव आपके नाम पर लड़ा जा रहा है, लेकिन बीजेपी ने ये अभी ये घोषणा नहीं की है कि जीतने पर आप ही मुख्यमंत्री होंगे, हालांकि राजस्थान में वसुंधरा राजे को चेहरा घोषित किया गया है. इस पर आपकी टिप्पणी क्या है.

इसका जवाब आपको हमारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी दे देंगे.

प्रभात झा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी) ने कहा - उज्जैन में अमित शाह जी ने शिवराज जी को देश का सर्वेश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित कर चुके हैं. हज़ारों लोगों के सामने वे कह चुके हैं कि अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जी को वोट करना है.


जब चुनावी बात चल रही है तो 2019 के बारे में भी बात होनी चाहिए, आपको क्या लगता है कि क्या होगा 2019 में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछली बार से ज़्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे.

आपमें भी सेंट्रल लीडरशिप की संभावना देखी जाती रही थी, हालांकि आप किनारे हट गए हैं, लेकिन अगर भविष्य में मौक़ा मिले तो क्या करेंगे.

मैंने कभी सोचा ही नहीं, सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि पार्टी ने मुझे मध्य प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी हुई है और मैं अपने प्रदेश की जनता की सेवा में आनंद महसूस करता हूं, करता रहूंगा.

"जिलों की ख़बरें" से अन्य खबरें

सिल्क टूरिज्म के रूप में विकसित होगा मढ़ई

भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिल्क टूरिज्म के विकास से रेशम का व्यापक प्रचार प्रसार होगा और लोग रेशम का उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। रेशम को बढ़ावा देकर आम लोगों में रेशम के वस्‍त्रों के प्रति रुझान बढ़ाया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्ट को भी रेशम वस्त्र की जानकारी दी जाएगी। उन्हें रेशम के वस्त्र खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Read More

मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य : जल संसाधन मंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का "विशेष उपहार" दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी और महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त होंगी।

Read More

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आरडीएसएस योजना में कराए जाएंगे 6 हजार 36 करोड़ के कार्य

भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) में 6 हजार 36 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्य आने वाले समय में किए जाएंगे। इससे विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जाएगी। जहॉं एक ओर उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी वहीं विद्युत वितरण प्रणाली मजबूत होगी। ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली की क्षमता वृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।

Read More

पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का 18 हजार 551 करोड़ रूपये का बजट पारित

भोपाल। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को संचालक मंडल की बैठक में प्रस्तुत किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के कुल 18 हजार 551 करोड़ रूपये के बजट की मंजूरी दी गई है।

Read More

विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण और स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना

भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण, स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से सरकारी योजना से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से अपने विभाग से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अपडेट करने के लिये भी कहा। राज्य मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री कावरे आज जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Read More

मुख्यमंत्री चौहान ने किया जैत में निर्माणाधीन नर्मदा घाट का निरीक्षण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत में नर्मदा नदी के किनारे 4 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बन रहे नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Read More

इन्दौर में 29 अक्टूबर को होगा 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 29 अक्टूबर को होने जा रहे प्रदेश के 73 सीएम राइज स्कूलों के भूमि-पूजन कार्यक्रम का आयोजन बेहतर रूप में हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी सहित अधिकारी मौजूद थे।

Read More

15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे कार्यक्रम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। 

Read More

दमोह जिले के देवरान की घटना का मुख्य आरोपी जगदीश पटेल गिरफ्तार

भोपाल। दमोह जिले के दमोह देहात थाना के ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह गोली चलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु होने की खबर मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More

आयुर्वेद को अपने दैनिक जीवन में अपनाएँ : मंत्री कावरे

भोपाल। आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है वर्तमान समय में इसे और लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें मानव शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आयुर्वेद में उपयोग होने वाली दवाएँ हमारे आस-पास ही मौजूद होती हैं। आयुर्वेद और योग को अपना कर हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बना सकते हैं।

Read More