कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. सीटों के आधार पर बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे पार्टी के रूप में उभरी लेकिन बहुमत के आंकड़ों से 8 सीट पीछे रह गयी. बीजेपी ने तुरंत सरकार बनाने का दावा तो पेश कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति जता दी.
कर्नाटक के इस त्रिकोणीय मुकाबले में जेडीएस ने भी सरकार बनाने को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी. कर्नाटक नतीजों के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने देवेगौड़ा और बेंगलुरू पहुंचे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से बात की. गोवा और मेघालय विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेते हुए सोनिया ने अपने नेता सिद्धरमैया से कुमारस्वामी के समर्थन की औपचारिक चिट्ठी भेजने को कहा.
राज्यपाल के हाथों में सत्ता का फैसला
दोनों सरकारों के दावे के बाद अब राज्यपाल पर नजरें टिकी हुई हैं. वो किसे पहले सरकार बनाने का न्योता देते हैं. फिलहाल राज्यपाल वजुभाई वाला की ओर से किसी भी तरह का कोई संकेत नहीं दिया गया है.
हालांकि माना जा रहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते वह बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देंगे. मणिपुर और गोवा में चुनाव बाद बने गठबंधन के आधार पर अगर कांग्रेस-जेडीएस को सरकार बनाने का न्योता दिया जाता है तो इन दोनों दलों को सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
इस बीच, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला निर्णय लेने में एक या दो दिन लगा सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में लोग ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ का नजारा देख सकते हैं. इससे पहले वर्ष 2004 से 2008 के बीच भी इस तरह का माहौल बना था.
इस बीच, राज्यपाल वाला से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हमने राज्यपाल से बहुमत साबित करने का अवसर देने का आग्रह किया है.’ पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की अगुवाई वाले जेडीएस को समर्थन देने की कांग्रेस की पेशकश के मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने कहा, ‘जनता ने कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का जनादेश दिया है.
कर्नाटक के नतीजों के बाद पीएम ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत इस मायने में महत्वपूर्ण है कि ऐसी छवि बना दी गई थी कि भाजपा उत्तर भारत की पार्टी है, हिंदी भाषी क्षेत्र की पार्टी है. अब न गुजरात हिंदी भाषी है, न असम, न गोवा, न पूर्वोत्तर का ही कोई क्षेत्र हिंदी भाषी है. लेकिन लोगों में यह धारणा बनाने का प्रयास किया गया, एक झूठ फैलाया गया.’
पीएम ने कहा, ‘भाजपा किसी को कर्नाटक की विकास यात्रा को रौंदने नहीं देगी.’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाषा के भेद को समाप्त किया और प्रचार के दौरान धूप में उनकी बातें ध्यान से सुनीं. उन्होंने अमित शाह की रणनीति को सराहा.
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की बेटियों को शिक्षा में सहयोग के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सामाजिक नेतृत्व के लिए सक्षम बनाया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का क्रियान्वयन इसी उद्देश्य से ही प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रविन्द्र भवन भोपाल में योजना के अंतर्गत 1477 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 1 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि अंतरित कर संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें। यह हमारा कर्त्तव्य और धर्म है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति कोमिले, लोगों की कठिनाईयाँ दूर हों और उनका जीवन सुगम हों। शासन-प्रशासन के माध्यम से हमें जन-सेवा का मौका मिला है। हम ईमानदारी के साथ मिशन मोड में अपने कर्त्तव्यों को निभाएँ। इससे प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों की कमी है। ऐसे में स्कूलों में 40 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में और सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
विदिशा। जिले में सोमवार रात को वर्षा थमने के बावजूद बेतवा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बेतवा किनारे बसी बस्तियों और गांवों में पानी घुस गया है। शहर के एक दर्जन से अधिक इलाकों में तीन से चार फीट पानी होने के कारण नाव से लोगों को निकालना पड़ रहा है।
भोपाल। यातायात को सुगम बनाने और औद्योगिक विकास के लिए मध्य प्रदेश में अधोसंरचना विकास के काम तेजी के साथ किए जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर सहित 15 स्थानों पर रोप-वे बनाए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लाजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी और लोक निर्माण विभाग के बीच अनुबंध हो चुका है।
भोपाल। पार्टी मुझे दरी बिछाने को कहेगी, तो शिवराज सिंह चौहान दरी बिछाने को भी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का काम मानकर करेगा। दिल्ली जाओगे कि वहां जाओगे। मुझे कहीं नहीं जाना। पार्टी कहेगी कि जैत में रहो, तो जैत में रहूंगा। पार्टी कहेगी भोपाल में रहो, तो भोपाल में रहूंगा। मुझे कोई अहं नहीं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भी बुलंदशहर में दो साधुओं की नृशंस हत्या पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने बुलंदशहर में डबल मर्डर (दो साधुओं की हत्या) के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
Rajya Sabha Election 2020: गुजरात के राज्यसभा चुनाव में खींचतान के बीच भाजपा के लिए एक राहत की खबर यह है कि भारतीय ट्रायबल पार्टी (बीटीपी) ने चुनाव में समर्थन करने के संकेत दिए हैं। पार्टी के विधायक महेश वसावा ने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात के बाद कहा कि 24 मार्च को कार्यकारणी की बैठक में समर्थन पर अंतिम फैसला होगा।
राज्यसभा चुनाव का प्रक्रिया जारी है और इस बीच बुधवार को 37 लोगों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। इनमें NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह शामिल हैं। बुधवार को नामांकन वापस लेने की समयसीमा बीत जाने के बाद इन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया। मालूम हो की राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 17 राज्यों में नामांकन भरे गए थे जिनमें से 37 का निर्विरोध चुनाव हो चुका है वहीं अब 26 मार्च को बची हुई 18 सीटों के लिए मतदान करावाया जाएगा। जिन सीटों के लिए मतदान होगा उनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर एवं मेघालय में एक-एक सीट शामिल है।
Three years of Yogi Sarkar : उत्तर प्रदेश में भारतीय जानता पार्टी (BJP) की योगी सरकार ने 18 मार्च को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। लखनऊ में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनौतियों और संभावनाओं के महासमर में संकल्पों और सिद्धांतों की नाव से यात्रा करते हुए आज उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं।