राजधानी के शुभांग पांडेय चमके जेईई मेंस में

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने मंडे शाम देश के सभी 23 आईआईटी और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम के पहले चरण जेईई मेंस का रिजल्ट जारी किया. जिसमें राजधानी में शुभांग पांडेय 436 रैंक पाकर शहर में आगे रहे. शुभांग ने 360 में से 286 अंक प्राप्त किए. वहीं, गौरांग टंडन ने 279 मा‌र्क्स के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 586 रैंक हासिल की.
 
10 लाख स्टूडेंट्स ने दिया जेईई एडवांस
 
सीबीएसई ने आठ और 16 अप्रैल को जेईई मेन एग्जाम का ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजन किया था. जिसमें देश भर में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. राजधानी के टॉपर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
 
राजकीय निशातगंज के कुबेर ने बिखेरा चमक
 
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में शहर की मेरिट में जगह पाकर राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र कुबेर नाथ ने जेईई मेन में भी अच्छा प्रदर्शन किया. अभावों में पढ़ रहे किसान के इस बेटे ने ओबीसी वर्ग में 24294 रैंक हासिल की. इससे कुबेर के एडवांस परीक्षा में बैठने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, उसके साथ पढ़ाई करने वाले इसी स्कूल के दूसरे छात्र सूरज बरनवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. सूरज के पिता विजय बरनवाल पान की दुकान लगाते हैं. सूरज की ओबीसी रैंक भले ही 74780 आई हो लेकिन, उसके हौंसले बुलंद हैं. वे कहते हैं कि दोबारा तैयारी करेंगे. इंजीनियर तो बनना ही है.
 
अपनी मेहनत से पाई सफलता
 
भूपति सिंह मेमोरियल के छात्र प्रभात मिश्रा ने जेईई मेंस में सफलता पाई. प्रभात ने बताया कि उसके पिता नादरगंज में एक वर्कशाप में सिक्युरिटी गार्ड का काम करते है. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह उसे किसी अच्छी कोचिंग में पढ़ा सकें. मैंने स्कूल में शिक्षकों के गाइडेंस और सेल्फ स्टडी के सहारे ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा हूं. जेईई मेंस में मुझे 50063 रैंक मिली.
 
एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन दो से
 
जेईई एडवांस 2018 का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है. जेईई मेन 2018 के टॉप 2.24 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस 2018 में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो मई को सुबह दस बजे से शुरू होगी.
 
यह है कार्यक्रम
 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल - www.jeeadv.ac.in
 
रजिस्ट्रेशन शुरू होगा - दो मई सुबह 10 बजे से
 
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि - सात मई, शाम पांच बजे तक
 
फीस जमा करने की अन्तिम तिथि - आठ मई, शाम पांच बजे तक
 
प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा - 14 से 20 मई तक
 
ऑनलाइन होगा जेईई एडवांस-2018
 
जेईई एडवांस के नतीजों के आधार पर स्टूडेंट्स के देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में एडमिशन का मौका मिलेगा. 20 मई को परीक्षा होगा. परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं, दोनों पेपर करने अनिवार्य हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस में सबसे महत्तवपूर्ण परिवर्तन ये है की आगामी परीक्षा केवल ऑनलाइन आधारित परीक्षा ही होगी.
 
मुश्किल प्रश्न पत्र से मेरिट में आई गिरावट
 
जेईई मेन की कटऑफ में पिछले सालों के मुकाबले सात अंकों की गिरावट आई है. वर्ष 2014 से लेकर अब तक मेरिट में गिरावट दर्ज की गई मेरिट इतना कम कभी नहीं रही है. इसके लिए पेपर को ज्यादा मुश्किल होना जिम्मेदार है.
 
पांच साल में सबसे कम कट ऑफ
 
कैटेगरी 2018 2017 2016 2015 2014
 
जनरल 74 81 100 105 115
 
ओबीसी 45 49 70 70 74 70
 
एससी 29 32 52 50 53 50
 
एसटी 24 27 48 45 47 45
 
मेरिट में लगातार गिरावट आई है. यह सीरियस स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है. एक समय ऐसा भी आया था जब छात्र रटकर या प्रैक्टिस करके परीक्षा में सफलता हासिल कर रहे थे. लेकिन अब पेपर मुश्किल होने के कारण जो स्टूडेंट्स आईआईटी तक पहुंचने के लायक होंगे वही इसमें सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
 
इ. आदित्य कुमार, डायेक्टर रूबिक्स रोस्ट्रम

"मुख्य ख़बरें" से अन्य खबरें

अंग दान है कई लोगों को जीवन देने का पुनीत कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी। 

Read More

सिंहस्थ: 2028 की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है। 

Read More

मप्र में शुरू होगी हाईटेक बस सेवा, सरकारी कंपनी निजी ऑपरेटरों के मार्फत करेगी संचालन, इंदौर-उज्जैन से शुरुआत

 भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी। 

Read More

किसानों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है मप्र सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।

Read More

माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने प्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।

Read More

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

Read More

देश की सांस्कृतिक एकता का संवाहक है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। 

Read More

प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विकास के साथ यात्री सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा रेल बजट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।

Read More

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की दिलाई शपथ

भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

Read More

संकल्प पत्र-2023 का क्रियान्वयन मिशन मोड में किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। 

Read More