भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से बीजेपी ने पांच प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की हैं।
खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल राजौरिया ने प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषणा की है।
सह संयोजक श्री श्यामानंद शुक्ला ग्वालियर, श्री सर्वजीत गौड इंदौर, श्री अभिषेक तिवारी राजगढ़, श्री आलोक भार्गव गुना, श्री बाबा श्रीवास्तव जबलपुर, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर, श्री राजकुमार खिरलानी भोपाल, बाॅलीबाॅल (संयोजक) श्री रूद्रप्रताप सिंह विदिशा, श्री विजय दुबे एथलीट (संयोजक) सिंगरौली, श्री सुगर सिंह पवैया हेंडबाॅल (संयोजक) ग्वालियर, श्री विपिन रघुवंशी मीडिया प्रभारी देवास, श्री अजय कर्मानी कार्यालय मंत्री भोपाल, सदस्य श्री अमित श्रीवास्तव सीहोर, श्री अमित सिसौदिया भोपाल, श्री मनीष तिवारी उमरिया, श्री सौरभ ठाकुर छिंदवाडा, श्री ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री सीधी, श्री सरतेन्दु द्विवेदी सतना, श्री लखनसिंह परमार राजगढ़, श्री चरणजीत सिंह होशंगाबाद, श्री अरूण परमार मुरैना, श्री कमल यादव धार, श्री राहुल पित्रे छतरपुर, श्री राकेश सिसौदिया इंदौर, कुं. दीपमाला सोनकर जबलपुर, श्री करण भूरिया झाबुआ, श्रीमती वंदना दुबे होशंगाबाद, श्री राजू निनामा झाबुआ, श्री भोजराज सिंह जादौन देवास, श्री शेख रिजवान शाजापुर, श्री योगेश सक्सेना भोपाल, श्री विकास कोठारी रतलाम तथा श्री अब्दुल वाहब उज्जैन को मनोनीत किया है।
प्रचार प्रसार एवं साहित्य निर्माण विभाग की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से प्रचार प्रसाद एवं साहित्य निर्माण विभाग के प्रदेश संयोजक श्री चेतन सिंह ने विभाग की प्रदेश कार्यसमिति घोषित की है।
सह संयोजकों में श्री ओमप्रकाश गुप्ता भोपाल, श्री अभिमन्यु सिंह भोपाल, श्री प्रकाश त्रिवेदी उज्जैन, श्री पुष्पेन्द्र ताम्रकार शहडोल, श्री शैलेन्द्र पंवार इंदौर, श्री सुबोध ताम्रकार सागर, श्री विहवल सेंगर ग्वालियर, श्री शैलेश पाटीदार इंदौर, कार्यालय मंत्री श्री मोहर सिंह दोहरे भोपाल, सदस्य श्री पप्पू परिहार ग्वालियर, श्री रोहित सुमन जावरा, श्री प्रदीप कुमार सिंह सीधी, श्री देवेन्द्र कटारे भोपाल, श्री संतोष कुमार सिंह भोपाल एवं श्री राजेन्द्र भदौरिया उज्जैन को मनोनीत किया है।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पं. वीरेन्द्र शर्मा ने जिला संयोजकों की घोषणा की है।
जिला संयोजकों में श्री जगदीश चौधरी देवास, श्री राधेश्याम राजगढ़, श्री परमाल सिंह बैरागी अशोकनगर, श्री बलवीर सिंह डांगी विदिशा, श्री अनूप चौधरी सीहोर, श्री मनीष शर्मा गुना, श्री राजेश गोले शहडोल, श्री विनायक तिवारी उमरिया, श्री मोहनलाल भोपाल ग्रामीण, श्री माताप्रसाद सोनी भिण्ड, श्री देवीदीन कुशवाहा छतरपुर, श्री शैलेन्द्र सिंह अनुपपुर, श्री राजेन्द्रसिंह चौहान बैतूल, श्री शंभू कौशल इंदौर ग्रामीण, श्री प्रहलाद यादव उज्जैन नगर, श्री जितेन्द्र जाट खरगौन, श्री जितेन्द्र सोनी बडवानी, श्री आदेश नन्तेदेशरिया जबलपुर ग्रामीण, श्री दिनेश मालवीय छिंदवाडा, श्री कप्तान आदिवासी ग्वालियर ग्रामीण, श्री विजय चैकसे होशंगाबाद को मनोनीत किया है।
शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री रविनंदन मिश्र ने जिला संयोजकों की घोषणा की है।
जिला संयोजकों में श्योपुर से श्री परम गौड़, जौरा मुरैना श्री राधामोहन शर्मा, ग्वालियर नगर श्री गौतमभाग चंदानी, दतिया श्री बी.एल.सूत्रकार, अशोकनगर श्री ओ.पी. शर्मा, सागर श्री अवनीश मिश्रा, टीकमगढ़ श्री ओ.पी. तिवारी, छतरपुर श्री प्रकाशचन्द्र भुरजी, दमोह श्री आर.पी. पटैल, पन्ना श्री उदयपाल सिंह, रीवा श्री सुरेश वर्मा, सतना श्री मनोज दुबे, सीधी श्री भागवत गुप्ता, शहडोल श्री सत्यनारायण तिवारी, अनूपपुर श्री ईश्वरदीन शर्मा, उमरिया श्री राजमणि सिंह, जबलपुर नगर श्रीमती संतोष सिंह, जबलपुर ग्रामीण श्री मथुराप्रसाद मिश्रा, कटनी श्री सनत कुमार परौहा, डिंडौरी श्री चन्द्रकुमार राय, मंडला श्री भगतप्रसाद भारिया, बालाघाट डॉ. रमेश सेमलानी, सिवनी श्री अशोक कुमार साहू, नरसिंहपुर श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव, छिंदवाडा श्री राजेश दौड़के, होशंगाबाद श्री अनिल कुमार वशिष्ट, हरदा श्री पी.एस. यादव, भोपाल नगर श्री प्रदीप श्रीवास्तव, रायसेन श्री नंदकिशोर सक्सेना, सीहोर श्री अजयकुमार मिश्रा, राजगढ़ श्री देवसिंह नागर, इंदौर ग्रामीण श्री बृजमोहन व्यास, खण्डवा श्री जीएस पाराशर, बड़वानी श्री त्रिलोक सोनी, झाबुआ श्री जयंत बैरागी, धार श्री सुखलाल रण्दा, उज्जैन ग्रामीण श्री हेमंत माथुर, आगर श्री रूपनारायण भाटी, मंदसौर श्री दिनेश कुमार तिवारी तथा शिवपुरी श्री राजाराम पाराशर को मनोनीत किया है।
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नेमीचन्द जैन ने जिला संयोजकों की घोषणा की है।
जिला संयोजकों में शिवपुरी से श्री हरबीर सिंह चैहान, सागर श्री वृंदावन अहिरवार, टीकमगढ़ श्री पवन दुबे, छतरपुर करूणेन्द्र प्रताप सिंह, दमोह श्री प्रभात सेठ, पन्ना श्री उदय बिसेन, सतना श्री रमाशंकर द्विवेदी, सीधी श्री विक्रमादित्य सिंह, सिंगरौली श्री श्याम नारायण सिंह बेस, शहडोल श्री श्यामबाबू जायसवाल, उमरिया श्री रशिक खण्डेलवाल, जबलपुर नगर श्री राजकुमार गुप्ता, कटनी श्री श्यामानंद त्रिपाठी, मंडला श्री संतोष रजक, बालाघाट श्री उदयसिंह नगपुरे, होशंगाबाद श्री हरी यादव, हरदा श्री प्रेमनारायण लेगा, बैतूल श्री विजय रघुवंशी, भोपाल श्री कमल सिंह मीणा, रायसेन श्री गौरीशंकर चैहान, विदिशा श्री कैलाश शर्मा, सीहोर श्री राधेश्याम दलपति, राजगढ़ श्री जगदीश सिंह राजपूत, बड़वानी श्री राजेन्द्र गावड़े, झाबुआ श्री भूपेन्द्र सिंह बरबेट, धार श्री ओ.पी. बना, उज्जैन नगर श्री राम सांखला, उज्जैन ग्रामीण श्री दिग्पाल सिंह, शाजापुर श्री विकास जैन, आगर मालवा श्री बाबूलाल बिजापारी, देवास श्री दिलीप सिंह परमार, मंदसौर श्री धर्मेन्द्र जैन, नीमच श्री सज्जन शर्मा तथा रतलाम श्री बालकृष्ण व्यास को मनोनीत किया है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।