भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसदनंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा कर दी है।
कार्यसमिति सदस्य
क्र. नाम जिला
1 श्री लख्मीचन्द्र कुषवाह श्योपुर
2 श्री महेष श्रीवास्तव मुरैना
3 श्री बेताल सिंह गुर्जर भिण्ड
4 श्री अरविंद कटारे ग्वालियर नगर
5 श्री अभिताभ तोमर ग्वालियर नगर
6 श्री जीतेन्द्र सिंह रावत ग्वालियर ग्रामीण
7 श्री चतुर्भुज कुषवाह ग्वालियर ग्रामीण
8 श्री दिनेष शर्मा दतिया
9 श्री रामकरण यादव षिवपुरी
10 श्री अनुरूद्ध मीणा गुना
11 श्री दिनेष मिश्रा अषोकनगर
12 श्री रतनसिंह यादव सागर
13 श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह टीकमगढ़

14 श्री के.के. कठ्टल टीकमगढ़
15 श्री हरप्रसाद पटेल छतरपुर
16 श्री महेष प्रताप सिंह पन्ना
17 श्री लालमणि पाण्डेय रीवा
18 श्री नारायण प्रताप सिंह नागौर सतना
19 श्री राजकुमार पटेल सीधी
20 श्री कुष कुमार सिंह सिंगरौली
21 श्री के.पी. सिंह शहडोल
22 श्री उमेष पटेल अनूपपुर
23 श्री मुनेष्वर गुप्ता उमरिया
24 श्री दीपक पचैरी जबलपुर नगर
25 श्री रामनिवास गौतम जबलपुर ग्रामीण
26 श्री राजकुमार करराहे बालाघाट
27 श्री बादषाह रावत सबलगढ़, मुरैना
28 श्री कृष्णा पालीवाल होषंगाबाद
29 श्री रमेष पटेल हरदा
30 श्री अषोक पांसे बैतूल
31 श्री दिनेष मल्हार इंदौर ग्रामीण
32 श्री विजय शुक्ला रायसेन
33 श्री नरेन्द्र रघुवंषी विदिषा
34 श्री कमल पटेल सीहोर
35 श्री लक्ष्मीनारायण पचवारिया राजगढ़
36 श्री पवन चैधरी इंदौर नगर
37 श्री मुकेष पवार इंदौर ग्रामीण
38 श्री रवि षिवहरे खण्डवा
39 श्री मनोहर पटेल बड़वानी
40 श्री ईष्वर कटारा धार
41 श्री षिवराम रघुवंषी धार
42 श्री भंवर सिंह चैधरी उज्जैन नगर
43 श्री उदय सिंह यादव आगर
44 श्री गौतम सिंह राजपूत देवास
45 श्री हरीराम शाह रतलाम
46 श्री मनुदेव आर्य मंदसौर
47 श्री नरसिंह अजनार अलीराजपुर
48 श्री लक्ष्मीनारायण संगीतला उज्जैन ग्रामीण
49 श्री केषर सिंह पटेल उज्जैन नगर
50 श्री बाबूलाल हाबड़िया शाजापुर
51 श्री चंद्रप्रकाष पण्डा मंदसौर
52 श्री बलवीर सिंह चैहान षिवपुरी
53 श्री महेष पटेल दमोह
54 श्री संतोष सिंह ठाकुर सागर
55 श्री रण्जीत सिंह राणा ग्वालियर
56 श्री किषोरी लाल पटेल दमोह
57 श्री लल्लूप्रसाद दूबे डिण्डौरी
58 श्री अमरजीत सिंह चैहान मण्डला
59 श्री संजय मालानी होषगाबाद
60 श्री दीपक राव सेकेटकर नरसिंहपुर
61 श्री अमरप्रताप सिंह बीना
स्थाई आमंत्रित सदस्य
क्र. नाम पद
1 मा. श्री षिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन
2 मा. श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर केन्द्रीय शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री
3 श्री गौरीषंकर जी बिसेन कृषि मंत्री म.प्र. शासन
4 श्री गोपाल जी भार्गव पंचायत मंत्री म.प्र. शासन
5 श्री उमाषंकर जी गुप्ता राजस्व मंत्री म.प्र. शासन
6 श्री नरोत्तम जी मिश्रा जल संसाधन मंत्री म.प्र. शासन
7 श्री अंतर सिंह जी आर्य पषुपालन मंत्री म.प्र. शासन
8 श्री पारस जी जैन ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन
9 श्री विष्वास जी सांरग सहकारिता मंत्री म.प्र. शासन
10 श्री सूर्यप्रकाष जी मीणा उद्यानिकी मंत्री, म.प्र. शासन
11 श्री रामकृष्ण जी कुसमरिया पूर्व कृषि मंत्री, म.प्र. शासन
12 श्री बंषीलाल जी गुर्जर पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किसान मोर्चा, म.प्र.
13 श्री वेदप्रकाष जी शर्मा पूर्व प्रदेष अध्यक्ष किसान मोर्चा म.प्र.
14 श्री केदरनाथ जी शुक्ला अध्यक्ष कृषि विकास समिति
15 श्री भंवरसिंह जी शेखावत पूर्व अध्यक्ष अपेक्स बैंक
16 श्री बालकृष्ण जी पाटीदार विधायक खरगौन
17 श्री संदीप जी पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, नरसिंहपुर
18 श्री भारत सिंह जी राजपूत पूर्व प्रदेष महामंत्री किसान मोर्चा म.प्र.
19 श्री महेन्द्र सिंह जी यादव पूर्व अध्यक्ष बीज निगम म.प्र.
20 श्री मेघसिंह जी गुर्जर उपाध्यक्ष म.प्र. भूमि विकास बैंक
21 श्री अल्केष जी आर्य पूर्व प्रदेष महामंत्री किसान मोर्चा म.प्र.
22 श्री उपेन्द्र सिंह चौहान पूर्व प्रदेष मंत्री किसान मोर्चा म.प्र.
23 श्री राकेष बैस पूर्व प्रदेष मंत्री किसान मोर्चा म.प्र.
24 श्री व्ही.डी. पटेल पूर्व प्रदेष उपाध्यक्ष किसान मोर्चा म.प्र.
25 श्री गोविंद सिंह चैहान पूर्व प्रदेष मंत्री किसान मोर्चा म.प्र.
विशेष आमंत्रित सदस्यगण
क्र. नाम जिला
1 श्री जगदीष गौड़ श्योपुर
2 श्री दलवीर सिंह सरदार श्योपुर
3 श्री मूलचन्द्र रावत श्योपुर
4 श्री बलबहादुर सिंह तोमर मुरैना
5 श्री सेठी रावत जौरा, मुरैना
6 श्री रणजीत सिंह परमार मुरैना
7 श्री रामेष्वर सिंह गुर्जर मुरैना
8 श्री हृदेष सिंह कुषवाह भिण्ड
9 श्री रघुवीर सिंह पवैया भिण्ड
10 श्री सुरेन्द्र सिंह राणा ग्वालियर नगर
11 श्री भूपसिंह किरार ग्वालियर ग्रामीण
12 श्री नीरज बघेल सीधी
13 श्री लालबहादुर सिंह रीवा
14 श्री प्रवीण त्रिपाठी रीवा
15 श्री दीवान सिंह गुर्जर ग्वालियर ग्रामीण
16 श्री हेमंत रावत ग्वालियर ग्रामीण
17 श्री जगदीष रावत दतिया
18 श्री महेन्द्र पटेल दतिया
19 श्री मंगलसिंह यादव षिवपुरी
20 श्री नवाबसिंह कुषवाह षिवपुरी
21 श्री जण्डेल सिंह गुर्जर षिवपुरी
22 श्री बृजेन्द्र सिंह तोमर षिवपुरी
23 श्री हरनामसिंह कटारिया अषोकनगर
24 श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंषी अषोकनगर
25 श्री आनंद पटेल सागर
26 श्री अषोक सिंह टीकमगढ़
27 श्री अरविंद बुंदेला छतरपुर
28 श्री भूपेन्द्र नायक छतरपुर
29 श्री विनोद सिंह घोष छतरपुर
30 श्री देवीसिंह नदरइ दमोह
31 श्री विनोद कुमार तिवारी पन्ना
32 श्री उमेष सोनी पन्ना
33 श्री उदय बिसेन पन्ना
34 श्री विषाल सिंह भदौरिया पन्ना
35 श्री जसबंत सिंह झाला ग्वालियर ग्रामीण
36 श्री अर्जुन प्रसाद मिश्रा रीवा
37 श्री सभापति द्विवेदी सतना
38 श्री विक्रम सिंह सरिया सतना
39 श्री गिरधारी कुषवाह सतना
40 श्री मनोज शर्मा बीना, सागर
41 श्री रामसेवक मीणा ज.उपाध्यक्ष बीनागंज
42 श्री रामनिवास पटेल सतना
43 श्री मोतीलाल पटेल सीधी
44 श्री रामनरेष मिश्रा सीधी
45 श्री अनिल चैहान ग्वालियर
46 श्री बृजेष द्विवेदी सीधी
47 श्री आदित्य प्रताप सिंह चितरंगी, सिंगरौली
48 श्री राजाराम पाण्डे शहडोल
49 श्री पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल उमरिया
50 श्री रामप्रताप मिश्रा उमरिया
51 श्री नीलेष पालीवाल जबलपुर नगर
52 श्री सुधीर पटैल जबलपुर नगर
53 श्री संजय गुप्ता डिण्डौरी
54 श्री कामता पटेल पनागर, जबलपुर ग्रामीण
55 श्री विनोद पटैल जबलपुर ग्रामीण
56 श्री कृपालसिंह गौर सहपुरा, जबलपुर ग्रामीण
57 श्री पूरन चैधरी बालाघाट
58 श्री रघुराज पटेल मण्डला
59 श्री षिवदयाल खैरोनिया तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर
60 श्री रामषंकर खठोनिया करेली, नरसिंहपुर
61 श्री टीकाराम रघुवंषी अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा
62 श्री आनंद ठाकरे छिंदवाड़ा
63 श्री राजाभैया पटेल सुहागपुर, होषंगाबाद
64 श्री भगवान सिंह मीणा होषंगाबाद
65 श्री मोहन चाचरे हरदा
66 श्री राजेन्द्र सिंह गौर हरदा
67 श्री रेवती सख्ते बैतूल
68 श्री बालकृष्ण बागड़े बैतूल
69 श्री विनोद शर्मा भोपाल नगर
70 श्री राधेष्याम विष्वकर्मा भोपाल नगर
71 श्री देषराज सिंह दलावत भोपाल ग्रामीण
72 श्री सुनील चैहान भोपाल नगर
73 श्री पुरूषोत्तम शर्मा भोपाल ग्रामीण
74 श्री मनीष त्यागी भोपाल ग्रामीण
75 श्री हिमांषु यादव भोपाल ग्रामीण
76 श्री विक्रम सिंह भोपाल ग्रामीण
77 श्री राजनारायण मीणा भोपाल ग्रामीण
78 श्री संजय चैहान रायसेन
79 श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा विदिषा
80 श्री रामविलास ठाकुर विदिषा
81 श्री शंकरलाल शर्मा सीहोर
82 श्री हीरसिंह मीणा सीहोर
83 श्री सतीष सोनानिया मुगली, सीहोर
84 श्री देवीसिंह सौंधिया राजगढ़
85 श्री विजय सिंह किरार राजगढ़
86 श्री रतनलाल यादव राजगढ़
87 श्री सुभाष पहलवान इंदौर नगर
88 श्री कृष्णा पवार इंदौर ग्रामीण
89 श्री कन्हैया लाल पटेल इंदौर ग्रामीण
90 श्री रामेष्वर गुड्डा इंदौर ग्रामीण
91 श्री मुलचंद्र सिंह वरने बुरहानपुर
92 श्री गब्बर सिंह बघेल ग्वालियर ग्रामीण
93 श्री महेन्द्र सिंह देवरा ग्वालियर ग्रामीण
94 श्री गुलाबचंद्र पाटीदार महेष्वर, खरगौन
95 श्री गंगाराम पाटीदार धार
96 श्री परमानंद पत्तरवाला धामनोद, धार
97 श्री भैरूलाल रावत नीमच
98 श्री हरगोविंद पाल दतिया
99 श्री सतीष किरार घाटीगांव
100 श्री षिवप्रताप भदौरिया भिण्ड
101 श्री अषोक चैहान बाड़ी, रायसेन
102 श्री द्ववारिका साहू ढूमा, सिवनी
103 श्री गिरिधर रावत सबलगढ़, मुरैना
104 श्री मोहन सिंह गुन्दालावदा आगर
105 श्री दिनेष पुरी गोस्वामी गुना
106 श्री विवेक पालीवाल षिवपुरी
107 श्री विनीत पाण्डे सतना
108 श्री कामता पाटीदार भोपाल
109 श्री रमेष जाट उज्जैन ग्रामीण
110 श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह परिहार छतरपुर
111 श्री रामबाबू यादव अषोकनगर
112 श्री रामेष्वर मोहे भोपाल
113 श्री पुष्कर यादव उज्जैन नगर
114 श्री यषवंत शाक्य डबरा
115 श्री हाकम सिंह आंजना उज्जैन ग्रामीण
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने प्रदेश नेतृत्व की सहमति से जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
क्र. जिला अध्यक्ष का नाम जिले का नाम
1 श्री भगवान सिंह शक्तावत मंदसौर
2 श्री गोविन्द सिंह राजपूत छतरपुर
3 श्री जागेष्वर शुक्ला पन्ना
4 श्री रविकान्त त्रिपाठी षहडोल
5 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार अनूपपुर
6 श्री उमेष शुक्ला मण्डला
7 श्री अषोक मीणा भोपाल ग्रामीण
8 श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा (खाती) सीहोर
9 श्री जीवन सिंह गहलोत (कलौथा) इंदौर ग्रामीण
10 श्री सुखदेव यादव बड़वानी
11 श्री छगन जायसवाल झाबुआ
12 श्री रतनलाल लाकड़ रतलाम
13 श्री सुभाष पटेल कटनी
14 श्री सियाषरण कुषवाहा सतना
15 श्री वासुदेव पाटीदार इंदौर नगर
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किये। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रसारित किये गये कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोपाल। राज्य आनंद संस्थान और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बीच मैनिट परिसर में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (समझौता ज्ञापन) किया गया। एमओयू के तहत दोनों पक्ष तीन वर्षों तक एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य कर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।
भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रहवासियों को दो बड़ी सौगातें दीं। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक, अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक और बड़वानी में नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास के 616 करोड़ 99 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय बनाने और पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जायेगा।
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि अगले एक साल में सतना जिले के रामनगर के सभी गाँवों के खेतों तक नहरों का पानी पहुँचेगा। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के रामनगर में करीब 5 करोड़ रूपये लागत के नहरों के मरम्मत और लाइनिंग कार्य का भूमि-पूजन के बाद हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समूह जल प्रदाय योजनाओं को गति देने के लिये सशक्त मॉनिटरिंग और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं काम न करने वाले को ब्लेकलिस्ट। मंत्री श्री शुक्ल ने जल भवन भोपाल में समूह जल प्रदाय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में 'एक तारीख-एक घंटा-एक साथ' कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर "जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर" लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया।
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70 व 69 में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नागरिकों के साथ श्रमदान किया। मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने रहवासियो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की "स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान" की अपील के बाद देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गायत्री मंदिर परिसर रीवा में 12 लाख रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक लगाने तथा शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा ने सनातन धर्म को नई दिशा दी। उनकी विरासत को गायत्री परिवार आगे बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार सनातन धर्म की लगातार सेवा कर रहा है।