भांजे-भांजियों की पुकार सुन मिलने दौड़ पड़े मामा
भोपाल (एमपी मिरर)। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह शनिवार को शहीद भीमा नायक स्मारक का लोकार्पण करने बड़वानी के धाबाबावड़ी पहुंचे। सीएम यहां जैसे ही हेलिपेड पर पहुंचे बच्चे उन्हें मामा-मामा कहकर पुकारने लगे, लेकिन बेरिकेट्स लगे होने के कारण बच्चे बाहर नहीं आ पा रहे थे। मामा ने जब ये नजारा देखा तो बच्चों की ओर दौड़ पडे और करीब 1000 फीट की कतार में खड़े बच्चों से मुलाकात की। यहां नृतक दल के साथ सीएम अपने-आपको थिरकने से नहीं राक पाए। साथ ही ग्रीन कमांडो के सराहनीय कार्यों की भी प्रशंसा की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी पहुंचकर स्वतंत्रता सैनानी शहीद भीमा नायक के स्मारक का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश के पशुपालन कल्याण मंत्री अंतरसिंह आर्य, क्षेत्रीय सांसद सुभाष पटेल, पानसेमल विधायक दीवानसिंह पटेल, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण अशोक शाह, इंदौर संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे भी थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के जनजाति क्षेत्र के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सैनानी भीमा नायक के क्रांतिकारी जीवन वृत्त को दर्शाने वाले 42 चित्रों के संग्रह को भी देखा।
ग्रीन कमांडो के प्रयासों को सराहा
शहीद भीमा नायक के स्मारक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी जिले के सबसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र रोसर की लगभग 4 सौ पहाड़ियों की चढ़ाई कर 200 से अधिक बिखरी हुई बस्तियों के प्रत्येक घर-घर जाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 103 नर्स बहनों के प्रयासों को सराहते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। साथ ही इन नर्स बहनों को जिला प्रशासन द्वारा दी गई ‘ग्रीन कमांडो’ की उपाधि को सार्थकता प्रदान करने वाले ‘ग्रीन कमांडो’ कैलेंडर का भी विमोचन किया।
300 स्वयं सेवको के साथ खिंचवाया फोटो
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भीमा नायक स्मारक लोकार्पण के दौरान उपस्थित एनसीसी, एनएसएस, मॉडल स्कूल, नर्मदा कॉन्वेंट स्कूल, मां तुझे प्रणाम यात्रा में जाने वाले 300 से अधिक स्वयं सेवकों के साथ भी फोटो खिंचवाया। साथ ही युवाओं को भी प्रोत्साहित किया कि देश-राज्य और क्षेत्र की आन-बान-शान के लिए वे भी कुछ ऐसा करें, जिससे उनका नाम भी इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज हो सके।
देखी जनजाति की संस्कृति की झलक
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भीमा नायक स्मारक परिसर में आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल द्वारा लगाई गई ‘आदिबिम्ब’’ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जनजाति की संस्कृति एवं उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले संसाधनों को प्रस्तुत किया गया था।
मुख्यमंत्री ने की दिव्यांग बच्चों से भेंट
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भीमा नायक स्मारक लोकार्पण के दौरान कांता विकलांग ट्रस्ट झाकर के उपस्थित 20 से अधिक दिव्यांग बच्चों से भी मुलाकात कर उनकी संस्था में आने का आश्वासन दिया।
पुकार सुनते ही भांजे-भांजियों से मिलने दौड़े सीएम
मामा..., मामा..., मामा... की आवाज सुनते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिपेड के बाहर बने बेरिकेट्स की ओर दौड़ पड़े। बेरिकेट्स के चारों ओर छात्र-छात्राएं सीएम को देख मामा- मामा आवाज लगाने लगे। आवाज सुन मामा सीएम खुद को भांजे-भांजियों से मिलने से रोक नहीं पाए। बेरिकेट्स के पास पहुंच लगभग 1000 फीट की कतार में खड़े छात्र-छात्राओं से सीएम ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने बच्चों से पूछा पढ़ाई कैसी चल रही है? वंदे मातरम्, जय हिंद कहते हुए छात्राओं के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम कार में बैठकर रवाना हुए ही थे की हेलिपेड के मुख्य द्वार पर छात्राएं आदिवासी वेशभूषा में मांदल की थाप पर स्वागत नृत्य कर रही थी। यह देख सीएम कार से उतर गए और छात्राओं के बीच पहुंच गए। उन्होंने कुछ पल छात्राओं के नृत्य को निहारा।
हेलीपेड पर नृतक दल के साथ थिरके सीएम
जनजाति सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आदिवासी पारंपरिक नृतक दल ने भव्य स्वागत किया। नृतक दल इतना मनमोहक था कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान अपने कदमो को रोक नहीं पाए और नृतक दल के साथ उन्होंने ने भी आदिवासी नृत्य का आनंद लिया। हेलीपेड पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री अंतरसिंह आर्य, सांसद सुभाष पटेल, विधायक पानसेमल दीवानसिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री चौहान की आगवानी की।
जनजातीय सम्मेलन में भाषण को लेकर बाला बच्चन ने किया हंगामा
बड़वानी। जिले के राजपुर से विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने बड़वानी में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में भाषण देने को लेकर विवाद किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनजातीय सम्मेलन में मंच पर उपस्थित किसी विधायक या प्रादेशिक मंत्री को संबोधित करने नहीं बुलाया गया था। सांसद सुभाष पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के भाषण के उपरान्त सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधन हेतु आमंत्रित किये जाने पर वहां मौजूद बाला बच्चन ने उनके विधायक और नेता प्रतिपक्ष होने का हवाला देते हुए आपत्ति ली और चौहान से पहले स्वयं के भाषण की मांग की। इस पर वहां मौजूद जनसमुदाय ने उनकी जम कर हूटिंग शुरू कर दी किन्तु मुख्यमंत्री के कहने पर बच्चन को भाषण देने का मौका दिया गया।
बच्चन ने शासकीय कार्यक्रम में उन्हें भाषण देने से रोकने की निंदा की और भारी शोर के मध्य कहा कि प्रदेश सरकार ने आदिवासी मद के 2000 करोड़ रु अन्य योजनाओं में खर्च कर दिये हैं । करीब दो मिनट बोलने के बाद बच्चन ने माइक छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि बच्चन ने कुछ दिन पूर्व बड़वानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा था कि यदि उन्हें जनजातीय सम्मेलन में मंच से अपनी बात नहीं रखने दी गयी तो वे माइक छीन कर भाषण देंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एम्स भोपाल में हुए मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट से पुनर्जीवन प्राप्त करने वाले मरीज दिनेश मालवीय से उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए एम्स भोपाल की टीम को बधाई दी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिहंस्थ: 2028 का व्यवस्थित और सफल आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का विस्तार उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक होगा, अत: इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंहस्थ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन की दृष्टि से उज्जैन जनपद विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, इंडस्ट्रियल बेल्ट भी इसी क्षेत्र में विद्यमान है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी यात्री बस सेवा का संचालन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसको कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले परिवहन विभाग ने संबंधित अन्य विभागों से यात्री परिवहन बस संचालन को लेकर राय ली। इसमें शहरी विकास विभागऔर विधि विभाग ने अपनी राय दे दी है। इसके तहत एक राज्य स्तर की कंपनी बनाई जाएगी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कृत संपल्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ज्ञान (GYAN) से ध्यान पर फोकस करते हुए 4 मिशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। जल्द ही प्रदेश में किसान कल्याण के लिये मिशन भी प्रारंभ होने वाला है। वर्तमान में किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाएँ संचालित हो रही है।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माँ नर्मदा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा के अविरल प्रवाह ने मध्यप्रदेश को समृद्ध और खुशहाल बनाया है। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा का आशीर्वाद ऐसे ही अनवरत बरसता रहे, यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा जयंती पर प्रदेशवासियों से जल और संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आव्हान किया है।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों से भारत एकात्मता यात्रा पर आए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश केवल भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रप्रेम की भावना को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विविधता का सम्मान करने और भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में पेश केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश के लिए रेलवे सुविधाओं के लिए 14 हजार 745 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त कर मध्यप्रदेश के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया है।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को राजभवन में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामय आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार कर जनता की जिन्दगी बदलना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जन-सामान्य ने अपना विश्वास व्यक्त किया है, उनके नेतृत्व में विकास की प्रक्रिया जारी है। विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को संकल्प पत्र-2023 के अनुरूप धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है। सभी विभाग संकल्प पत्र के सभी वादों, संकल्पों और घोषणाओं की पूर्ति का काम मिशन मोड में आरंभ कर समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें।